Hindi BF Shayari Hindi Mai

Hindi BF Shayari Hindi Mai Thumbnail

Hindi BF Shayari Hindi Mai

एक तुम और साथ तुम्हारी मोहब्बत,
बस इतने ही काफी है जिंदगी जीने के लिए..!!

कौन कहते है कि प्यार बर्बाद करता है,
अगर तुम्हारे जैसा निभाने वाला मिल जाये तो,
यह संसार भी याद करता है..!!

तुम्हारे यादों के सहारे ही अब कटता है मेरा दिन,
वरना मुझे नहीं आता कैसे रहा जाता है तुम बिन..!!

हसना है हमें अपनी खुशी तुम्हें बना के,
चाहत है हमें अपनी ख्वाहिश तुम्हें बना के,
हम नहीं जी सकते बिन तुम्हारे एक पल भी,
हमें जीना है तो अपनी जिंदगी तुम्हें बना के..!!

कुर्बान है तुझ पर हर खुशी हमारी,
ख़्वाइशें हमारी या तमना हमारी,
हमें कुछ नहीं चाहिए बस तुम्हारे सिवा,
क्योंकि तुम ही हो जीने की वजह हमारी..!!

चाहत हमारी इतनी सी पूरी हो जाए,
जन्म जन्म के लिए आप हमारे हो जाओ..!!

वो वक़्त वो लम्हे बड़े हसीन होंगे,
दुनिया में हम सबसे खुश नसीब होंगे,
दूर से आप को इतना प्यार करते है,
न जाने करीब होते तुम तो कितना प्यार करते..!!

नहीं भाता अब तेरे सिवा किसी और का चेहरा,
तुझे देखना और देखते रहना दस्तूर बन गया है.

आंखें जब भी बंद करुं, तो तेरा ही ख्याल आता है,
लफ्ज़ जब भी कुछ बोले बस तेरा ही नाम आता है..!!

बस तुम मुस्कुराया करो मेरी जान,
क्योंकि तुम्हारी स्माइल में ही तो मेरी जान बसती है..!!

मुझे नहीं पता लोग मोहब्बत को क्या नाम देते हैं,
हम तो आपके नाम को ही मोहब्बत मानते हैं..!!

मेरी जान तुम्हें देख कर मुझे यकीन हो गया है कि,
ये दुनिया सच में बहुत प्यारी है..!!

तेरी धड़कन ही जिंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का अहम हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!

मुमकिन नही कि किसी और से दिल लगा ले हम,
ये दिल धड़कता भी है, तो सिर्फ तुम्हारे नाम से..!!

मेरे इश्क के रंग में वो खूबसूरत सा लगने लगा,
मेरी सांसो में वो, खुशबू सा महकने लगा..!!

एक लम्हे में आज पूरी ज़िन्दगी जी हैं मैंने उसकी बाहों में,
सुकून के कुछ पल जो बिताए मैंने..!!

तुम से शुरु तुम पर ही खत्म,
मेरा गुस्सा भी और मेरा प्यार भी..!!

इंतजार है बस तुझे पाने की,
और कोई हसरत नहीं तेरे दीवाने की,
शिकवा मुझे तुझे नहीं खुदा से है,
किया ज़रूरत थी तुझे इतना ख़ूबसूरत बनाने की..!!

लोग सूरत पर मरते हैं जनाब,
मुझे तो आपकी आवाज से भी इश्क है..!!

आपकी एक आवाज के लिए दिल तड़पता है,
आपकी एक झलक के लिए दिल मचलता है,
क्या करें इस पागल दिल का,
हमारा होकर भी सिर्फ आपके लिए धड़कता है..!!

सुकून मिलता है जब उनसे बात होती है,
हजार रातों में वो एक रात होती है,
निगाहें उठाकर जब देखते हैं वो मेरी तरफ,
मेरे लिए वो पल पूरी कायनात होते हैं..!!

कहां यह किसने की फूलों से दिल लगाऊ हूं मैं,
अगर तेरा ख्याल ना सोचो तो मर जाऊं मैं,
मांग ना मुझसे तू हिसाब मेरी मोहब्बत का,
आ जाओ इंतहान पर तो हद से गुजर जाऊं मैं..!!

आप हमें मिले या न मिले लेकिन आपको दुनिया की,
हर ख़ुशी जरूर मिले यही तमन्ना है मेरी..!!

फूलों सा खूबसूरत चेहरा हैं आपका,
हर दिल दिवाना है आपका,
लोग कहते है चाँद का टुकडा है आप,
लेकिन हम कहते है चाँद टुकडा है आपका..!!

तेरी एक ही मुस्कान पर मैं खुद को लुटा दूँ,
तू सोच भी न सके तुझे मैं इतना प्यार दूँ..!!

बिन तेरे जिने मे क्या राखा है,
अब खोने को कुछ बाकि नही राखा है,
जिंदा हु सिर्फ तुझे पाने के लिऐ,
वरना जहर पीने मे क्या राखा है..!!

मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी..!!

रब-को याद करू या याद करू तुम्हे,
ज़र्रे-ज़र्रे में वो ही है और कतरे-कतरे में हो तुम..!!

लम्बी सुहानी शाम हो ना हो,
कल जैसी बात हो ना हो,
आपसे प्यार हमको हमेशा रहेगा,
चाहे उम्र-भर मुलाकात हो ना हो..!!

दिल की हसरत जुबां पर आने लगी,
तुमको देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
यह दोस्ती की इन्तहा थी, या मेरी दीवानगी,
हर सूरत में सूरत तेरी नज़र आने लगी..!!

तुझे कोई और भी चाहे इस-बात से दिल थोडा थोडा जलता है,
पर फखर है मुझे इस बात पे कि हर कोई मेरी पसंद पे ही मरता है..!!

Scroll to Top