Pyar Bhari Shayari in Hindi
हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज़ नहीं रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है..!!
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तुम्हारें ही ख्यालों में खोये रहते है,
पता नही कब दिन और कब रात होती है..!!
चले गये है दूर कुछ पल के लिए,
मगर करीब है हर पल के लिए,
कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,
जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए..!!
न जाने भगवान से कौन सी बात हुई,
दुआ मेरी कुबूल एक रात हुई,
बस तू आई मेरे ख़्वाबो में,
वही तुमसे मेरी मुलाकात हुई..!!
पता नहीं तुमसे दिल का क्या रिश्ता है,
दर्द कोई भी हो याद तुम्हारीं ही आती है..!!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है दिल,
ना चाह कर भी खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर प्यार जताता है,
तो कोई कुछ ना कहकर भी सब कुछ बोल जाता हैं..!!
इश्क करो तो मुस्कुरा कर,
किसी को धोखा न दो अपना बना कर,
कर लो याद जब तक जिंदा है,
फ़िर न कहना चले गये दिल में यादें बसा कर..!!
मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूँ तो ये एहसान तुम्हारा है..!!
ना जाने हमको क्या हो गया है,
लगता है शायद हमे उनसे सच्चा प्यार हो गया है..!!
आपकी बाहों में राहत है हमारी,
और आपकी मुस्कुराहट चाहत है हमारी,
आपकी हर ख़ुशी सांसे है हमारी..!!
कुछ नशा तेरी बात का है,
कुछ नशा धीमी बरसात का है,
हमे तुम यूँ ही पागल मत समझो,
ये दिल पर असर पहली मुलाकात का है..!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाक़ात याद आएगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी..!!
सारी उम्र आँखों में एक सपना याद रहा ,
शदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा ,
जाने क्या बात थी उसमे और मुझ में ,
सारी महफ़िल भूल गए बस वही एक चेहरा याद रहा..!!
आसमान हमसे नाराज़ है,
तारों का गुस्सा भी बेहिसाब है,
वो सब हमसे जलते है क्योंकि,
चाँद से भी बेहतर आप हमारे पास है..!!
दिल की आवाज़ को इज़हार कहते है,
झुकी निगाह को इकरार कहते है,
सिर्फ पाने का नाम इश्क नही,
कुछ खोने को भी प्यार कहते है..!!
मोहब्बत मुझे थी उसी से सनम,
यादों में उसकी यह दिल तड़पता रहा,
मौत भी मेरी चाहत को रोक न सकी
कब्र में भी यह दिल धड़कता रहा..!!
अपनी जिंदगी में हमने तेरी जरूरत देखी है,
तेरी आँखों में हमने अपने लिए मोहब्बत देखी है,
जितनी बार खुद को भी नही देखा होगा,
उतनी बार हमने तेरी सूरत देखी है..!!
प्यार कमजोर दिल से किया नही जा सकता,
जहर दुश्मन से लिया नही जा सकता,
दिल में बसी है उल्फत जिस प्यार की,
उसके बिना जिया नही जा सकता..!!
सबसे छुपाकर बाहों में तुझें बसा लूँ मैं,
आज अभी धड़कन अपनी तुझे बना लूँ मैं,
कोई ना छीन पाए तुम्हें मुझसे जिंदगी में,
ऐसे सास में अपनी तुम्हें उतार लूँ मैं..!!
अपनी हर सास में बसाया है तुमको,
मेरी जान बहुत याद किया है तुमको,
मेरी जिंदगी में तुम नही तो कुछ भी नही,
अपनी जिंदगी से बढकर चाहा है तुमको..!!
आजकल बस खुद से बात हो रही है,
मोहब्बत की ज़मीन पर बरसात हो रही है,
तेरी तारीफ़ को मैं सुबह से लिख रहा हूँ,
अब तक खत्म न हुई देख अब रात हो रही है..!!
हमे छोड़कर तुम कहाँ जाओगे,
मौसम नही जो बदल जाओगे,
रहते नही हो एक पल भी हमसे दूर,
हमारे बिन तुम कैसे रह पाओगे..!!
उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं..!!
हर वक्त मुस्कुराना फिदरत हैं हमारी,
आप यूँ ही खुश रहे हसरत हैं हमारी,
आपको हम याद आये या ना आये,
आपको याद करना आदत हैं हमारी..!!
उनका हाल भी कुछ आप जैसा ही होगा,
आपका हाले दिल उन्हें भी महसूस होगा,
बेकरारी के आग में जो जल रहे हैं आप,
आपसे ज्यादा उन्हें इस जलन का एहसास होगा..!!
प्यार तो ज़िन्दगी को सजाने के लिए है,
पर ज़िन्दगी बस दर्द बहाने के लिए है,
मेरे अंदर की उदासी काश कोई पढ़ ले,
ये हँसता हुआ चेहरा तो ज़माने के लिए है..!!
ज़िंदगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न सही गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना..!!
इंतेज़ार रहता है हर शाम तेरा,
रातें काटते है ले ले के नाम तेरा,
मुद्दत से बैठी हू ये आस पाले,
शायद अब आ जाए कोई पैगाम तेरा..!!
हमारी ज़िंदगी तो कब की बिखर गयी,
हसरते सारी दिल में ही मर गयी,
चल पड़ी वो जब से बैठ के डोली में,
हमारी तो जीने की तमन्ना ही मर गयी..!!
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!
न दिल में बसाकर भुलाया करते हैं,
ना हँसकर रुलाया करते हैं,
कभी महसूस कर के देख लेना,
हम जैसे दिल से रिश्ते निभाया करते है..!!
आज किसी की दुआ की कमी है,
तभी तो हमारी आँखों में नमी है,
कोई तो है जो भूल गया हमें,
पर हमारे दिल में उसकी जगह वही है..!!