Facebook Shayari in Hindi (FB Shayari)
कोशिश न कर सभी को खुश रखने की,
कुछ लोगो की नाराजगी भी जरूरी है चर्चा में बने रहने के लिए..!!
खवाहिश नही मुझे मशहुर होने की,
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है..!!
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर पगले क्योंकि,
मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है..!!
लफ्जो के भी जायके होते है,
परोसने से पहले चख भी लिया कर..!!
कहाँ पर बोलना है और कहाँ पर बोल जाते है,
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुंह खोल जाते है..!!
मोहब्बत यूँ ही किसी से हुआ नहीं करती,
वजूद भुलाना पड़ता है किसी को चाहने के लिए..!!
एक मैं हूँ, खुद को नहीं समझ पाया आज तक,
और एक दुनिया है न जाने क्या क्या समझ गय..!!
कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी,
हज़ारो अपने है मगर याद सिर्फ तुम ही आते हो..!!
नहीं मिला कोई तुम जैसा आज तक,
ये सितम अलग है के मिले तुम भी नही..!!
कैसे कह दूँ की मेरी दुआ बेअसर हो गयी,
मैने जब जब उसको याद किया उसे खबर हो गई..!!
कल्पना हो तुम मेरी, एक नया एहसास हो,
मिले तो नहीं तुम अभी तक पर लगता है तुम पास हो..!!
आँखे न फाड़ पगली दिल को आराम दे,
मुझे क्या देखती है अपने वाले पर ध्यान..!!
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं हो..!!
हमारी रगों में वो खून दोड़ता है,
जिसकी एक बूंद अगर तेजाब पर गिर जाये तो तेजाब जल जाय..!!
पुराने जमाने मे लोग शर्म से ही मर जाते थे,
और आज के जमाने मे जहर भी असर नही करता..!!
तेरे इश्क़ का नशा उतरे मुझ पर से,
फिर कोई और नशा करूँगा..!!
अगर ख्याल सही है तो फिर,
इबादत अपने आप ही कबूल हो जायेगी..!!
आने वाले को रोकता नहीं जाने वाले को टोकता नहीं,
मेरी जिंदगी नवाबो सी है पगली किसी के सामने जुकता नहीं..!!
मकोड़े बरसात के हमें ये सिखाते है,
वो लोग कुछ दिन के ही महेमान होते है,
जिन्हें पंख लग जाते है..!!
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं..!!
अंदाज़ कुछ अलग ही है मेरे सोचने का,
सब को मंज़िल का शौख हे और मुझे रास्ते का..!!
इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद लें,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ..!!
हमसे जलने वाले जल जलकर काले हो गये,
उनकी बहन हमारी Fan और वो हमारे साले हो गये..!!
सिर्फ गुलाब देने से अगर मोहब्बत हो जाती,
तो माली पूरे शहर का मेह्बूब होता..!!
दिनभर चुराता हूँ कुछ फ़ुरसतें,
हर रात तुम्हे सोचने की खात..!!
तू मेरे दिल पर हाथ तो रख,
में तेरे हाथ पर दिल ना रख दूँ तो कह..!!
एक दिन भी न निभा सकेंगे मेरा किरदार,
वो लोग जो मशवरे देते हज़..!!
ज़िंदगी सब्र के अलावा कुछ भी नहीं है,
मेने हर शख्स को यहाँ खुशियों का इंतज़ार करते देखा..!!
रिश्तों को गलतियां उतना कमज़ोर नहीं करती,
जीतने के गलतफहमियाँ कमज़ोर कर देती..!!
Attitude तो बचपन से है,
जब पैदा हुआ तो डेढ़ साल मैंने किसीसे बात नही की..!!