Hindi Shayari

Hindi Shayari Thumbnail

Hindi Shayari (Best Shayari in Hindi)

कितनी हसीन हो जाती है उस वक्त दुनिया,
जब अपना कोई कहता है तुम याद आ रहे हो..!!

जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता..!!

बुलंदी की उड़ान पर हो तुम जरा सब्र रखो,
परिंदे बताते हैं की आसमान में ठिकाना नही होता..!!

क़यामत टूट पड़ती है ज़रा से होंठ हिलने पर,
न जाने हुसन क्या होगा जो वो खुलकर मुस्कुरायेंगे..!!

जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा..!!

जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई वकालत जमीन वाले की नही होती है..!!

काश की तू चाँद और मैं सितारा होता,
आसमान में एक आशियाना हमारा होता,
ये दुनिया तुम्हे सिर्फ दूर से ही देख पाती,
पास से देखने का हक़ बस हमारा होता..!!

बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है..!!

मामला ये नहीं कि हम चाहते है तुम्हें,
मसला ये है कि रह नहीं सकते तुम बिन..!!

काश के तुम न लोटो कभी,
काश के मैं ऐसे ही मुस्कुराता रहूँ..!!

मेरे बारे में अपनी सोच थोड़ा बदल के तो देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकल कर तो देख..!!

महज़ एक बूंद का सैलाब हो जाना,
इश्क़ की कशिश है बेहिसाब हो जाना..!!

काबिल नहीं थे लोग हमने वहां भी इकरार किया,
उम्मीद नहीं थी लौटने की हमने वहां भी इंतजार किया..!!

जरूरी तो नहीं कि इंसान प्यार की मूरत हो,
जरूरी तो नहीं की इंसान अच्छा और खूबसूरत हो,
पर सब से सुंदर वो इंसान है जो आपके साथ हो,
जब आपको उसकी जरूरत हो..!!

हम चाह कर भी तुमसे ज्यादा देर तक नाराज नहीं रह सकते,
क्योकिं तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में मेरी जान बसती है..!!

नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है,
पलके उठे तो इजहार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं,
की कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है..!!

बाल संवारने से लेकर चोटी तक बनाऊंगा,
तू एक बार हाँ तो कर जान मैं तेरे लिए रोटी भी बनाऊंगा..!!

सुनो तुम मेरी वो मुस्कान हो,
जिसे देखकर माँ को मुझपे शक होता है..!!

चाहने के लिए तो एक चेहरा ही काफी है,
मुँह मारने को सारा शहर भी कम है..!!

ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो..!!

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,
इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,
धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है..!!

मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है..!!

चाय-सा इश्क किया है तुमसे,
सुबह-शाम ना मिले तो सर दर्द रहता है..!!

मुलाक़ात पे तुम कोई सहेली नहीं लाती,
मेरा एक दोस्त इस बात से नाराज़ है..!!

मैं चाय पिलाने वाली ढूंढ रहा था,
और खून पीने वाली मिल गयी..!!

किसी को सिर्फ सोचने से प्यार होता,
तो तुमसे दिन में हज़ार बार होता..!!

किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा भी यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत हमेशा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है..!!

उन्होंने पूछा तोहफे में क्या चाहिए आपको,
हमने कहा वो मुलाकात जो कभी खत्म ना हो..!!

सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
अजमाएगे कभी तुम्हारे होठो को चूम कर..!!

न दिल में बसा कर भुलाया करते है,
न हँसा कर रुलाया करते है,
कभी मसूस करके देख लेना,
हम जैसे तो दिल से रिश्ते निभाया करते है..!!

दर्द से हाथ न मिलते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते..!!

हैवान बनकर बुरा सोचने की बजाये,
इंसान बनकर अच्छा सोचना ही,
जीवन जीने का प्रथम और आखिरी उदेश्य है..!!

मैं तुमसे बेहद प्यार करता हूँ इसलिए नही की,
तुम्हारा चेहरा कैसा है बल्कि इसलिए की तुम कैसे हो..!!

खुशियों से भरा जैसे कल हो कोई,
तू जैसे हर मुश्किल का हल हो कोई,
तुझे पढ़कर मुस्कुराने लगता हूँ मैं,
मोहब्बत की जैसे तू ग़ज़ल हो कोई..!!

छुप कर तुझे देखना याद आता है बहुत,
याद आता है वो अचानक तेरा मिलना,
तेरा मुझे छूना ऐसे लगता है जैसे,
धीमी बारिश में ठंडी हवाओं का चलना..!!

तुझसे नज़र मिली कमाल हो गया,
मेरा तो जैसे बुरा हाल हो गया,
तुझे चाहने वाले तो हज़ार हैं यहाँ,
तू मेरा कैसे होगा ये सवाल हो गया..!!

तुम्हें चाँद भी तो कहना गलत होगा ना,
तुम में तो कोई दाग़ ढूंढने पर ना मिले..!!

तरीके से निकलने ऐ इश्क़ के सूरज,
मुझे बाद में अँधेरे में ना छोड़ देना..!!

गुलाब हैरान है ये कैसा मंज़र है,
एक शख़्स में खुशबु मुझसे बेहतर है..!!

मुझे नहीं पता की तुम्हारी जिंदगी में वह कौन सा पल है,
जो सिर्फ मेरे लिए हो पर मेरी जिंदगी का हर एक पल तुम्हारे लिए है.!!

आता नही था मुझे इकरार करना,
ना जाने कैसे सिख गए प्यार करना,
रुकते ना थे दो पल कभी किसी के लिए,
ना जाने कैसे सिख गये इंतजार करना..!!

मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,
मैंने कहा बहुत प्यार आता है तुम पर,
वो मुस्कुरा कर बोले तुम्हे और आता ही क्या है..!!

एक हमसफ़र वह होता है जो पूरी जिंदगी साथ निभाए,
और एक हमसफर वह होता है जो चंद लम्ह्वो में पूरी जिंदगी दे जाए..!!

प्यार का बदला कभी चूका ना सकेगे,
चाह कर भी आपको भुला न सकेगे,
तुम ही हो मेरे लबो की हँसी,
तुमसे बिछरे तो फिर मुस्कुरा न सकेगे..!!

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए..!!

सड़क कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है,
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है..!!

अपने दोस्तों से हमेशा हमारी बात करते हो,
सीधे सीधे क्यों नहीं कह देते हम से प्यार करते हो..!!

हसरतें दिल की जुबां पर अब आने लगी,
तुमने देखा तो ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
मोहाब्बत की थी इन्तहा या दीवानगी थी मेरी,
हर सूरत में मुझे तेरी ही सूरत नज़र आने लगी..!!

मेरी मात लफ़्ज़ों से मुमकिन ना थी,
सो उसने जज़्बातों पर वार किया..!!

तलब उठती है बार बार तेरे दीदार की,
ना जाने देखते देखते कब तुम आदत बन गए.!!

उसके हाथ की गिरफ्त ढीली पड़ी तो महसूस हुआ मुझे,
शायद ये वही जगह है जहाँ रास्ते बदलने हैं..!!

हम तो रोज़ खुद को पड़ते हैं और रोज़ छोड़ देते हैं,
हमतो हर रोज़ जिंदगी का एक पन्ना मोड़ देते हैं..!!

Scroll to Top