Instagram Shayari in Hindi
जब अपने बदल सकते है,
तो किस्मत क्या चीज है..!!
धन भी रखते है गन भी रखते है,
और सुन बेटा थोड़ा हटके रहियो,
वरना ठोकने का ज़िगर भी रखते है..!!
नज़रअंदाजी का बड़ा शौक था उनको,
हमने भी तोहफे में उनको उन्ही का शौक दे दिया..!!
कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूं,
जब बोलती हूँ तो धज्जियां उड़ा देती हूं..!!
मैं सीख नहीं पा रहा हूं मीठे झूठ बोलने का हुनर,
इस कड़वे सच ने न जाने मुझसे कितने लोग छीन लिये..!!
अपने लिए नहीं तो उन लोगो के लिए कामयाब बनो,
जो आपको नाकामयाब देखना चाहते है..!!
जब तक शांत हू शोर कर लो,
क्यू की जब मेरी बारी आयेगी,
आवाज़ भी नही निकाल पाओगे..!!
हमें शादी का कोई शौक नहीं है कसम से,
ये तो आने वाले बच्चों की ज़िद है कि मम्मी चाहिए..!!
घमंडी लड़किया मुझसे दूर ही रहे,
क्यूंकि मनाना मुझे आता नहीं और,
भाव में किसी को देता नही..!!
फूल जब कभी उसने छू लिया होगा,
होश तो ख़ुशबू के भी उड़ गए होंगे..!!
छोङ देता लेकिन जीत मेरी जिद है,
और जिद का मै बादशाह हूँ..!!
हम जैसे सिरफिरे ही इतिहास रचते हैं,
समझदार तो केवल इतिहास पढ़ते हैं..!!
बदमाश तो हम जन्म से है पर कभी कोई बदमाशी दिखाई नही,
जिस दिन बदमाशी दिखा दी उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैं..!!
हारने में बुराई नहीं लेकिन,
हार मान लेने में बुराई है..!!
जली को आग और बुझी को राख कहते है,
और जिसका status तुम पढ़ रहे हो,
उसे attitude का बाप कहते है..!!
क़ानून तो सिर्फ बुरे लोगों के लिए होता है,
अच्छे लोग तो शर्म से ही मर जाते हैं..!!
औकात का पता तो वक्त आने पर चलता है यारो,
रात को गिदड कितना भी चिल्ला ले,
सुबह को दबदबा तो शेर का ही होता है..!!
हथियार तो हम शौक के लिए रखते हैं,
खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है..!!
अब मैं कुछ नहीं हूँ मैंने माना,
कल को मशहूर हो जाऊ,
तो कोई रिश्ता मत निकाल लेना..!!
आजकल मेरे आँखों को देख लोग नशेबाज़ कहते हैं,
जो लोग खुद धोखेबाज़ है वो मुझे धोखेबाज़ कहते हैं..!!
जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था..!!
पुरे शहर में नाम चलता है फोटो छपे है थाने में,
शेर जैसा जिगरा चाहिये हमको हाथ लगाने में..!!
Attitude तो बचपन से है जब पैदा हुआ तो,
डेढ़ साल तक मैंने किसी से बात नही की..!!
वक्त ने फसाया है लेकिन मैं परेशान नही हूँ,
हालातों से हार जाऊँ मैं वो इंसान नही हूँ..!!
आज भी हम हारी हुई बाज़ी खेलना पसन्द करते हैं,
क्योंकि हम अपनी किस्मत से ज़्यादा खुद पर भरोसा करते हैं..!!
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!!
हमारी शराफत का अंदाज़ा तुम कैसे लगाओगे,
हम तो बदला भी बड़ी शराफत से लेते है..!!
कैस किया मैंने सबके दिमाग मे यही सवाल आयेगा,
मेरा वक्त आयेगा ना तो देख लेना एकदम बवाल आयेगा..!!
शरीफ तो हम बचपन से थे पर क्या करें,
दिल तोड़ना लड़कियों ने सिखाया हड्डी तोड़ना यारों ने सिखाया..!!
साजिश कर ए दुश्मन,
जो लिखा है वो तो होना ही है..!!