Whatsapp Shayari

Whatsapp Shayari Thumbnail

Best Whatsapp Shayari in Hindi

हर बार संभाल लूँगा गिरो तुम चाहो जितनी बार,
बस इल्तजा एक ही है कि मेरी नज़रों से ना गिरना..!!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं..!!

याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तिसरी बेपनाह कर ली..!!

गम की परछाईयाँ यार की रुसवाईयाँ,
वाह रे मुहोब्बत तेरे ही दर्द और तेरी ही दवाईयां..!!

तेरी ख़ुशी की खातिर मैंने कितने ग़म छिपाए,
अगर मैं हर बार रोता तो तेरा शहर डूब जाता..!!

इश्क़ में कोई खोज नहीं होती,
यह हर किसी से हर रोज नहीं होती,
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह मत समझना,
क्योंकि पलके कभी आँखों पर बोझ नहीं होती..!!

मैं ख़ामोशी तेरे मन की तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा तू रूठा हालात मेरा..!!

वो अक्सर देता है मुझे मिसाल परिंदों की,
साफ़ साफ़ नहीं कहता के मेरा शहर छोड़ दो..!!

हम ने जब कभी भी खुशी महसूस की,
हर कदम पे आप की कमी महसूस की,
दूर रह कर भी आप की चाहत कम ना हुई,
यह बात हम ने दिल से महसूस की..!!

होते अगर पास तो कोई शरारत करते,
लेकर तुम्हे बाहों में मोहब्बत करते,
देखते तेरी आँखो में नींद का खुमार,
अपनी खोई हुई नींदो की शिकायत करते..!!

खूबसूरत सा कोई पल एक किस्सा बनजता है,
ना जाने कब कोई ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है,
ज़िंदगी मैं कुछ लोग ऐसे भी मिलते है,
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बनजता है..!!

मेरी खामोशी मेरी आदत है इन दूरियों में भी मेरी चाहत है,
मेरी ज़िंदगी अगर खूबसूरत है तो उसकी वजह आपकी मुस्कुराहट है..!!

हर बदले हुए लोगों ने वक्त को बहुत करीब से बदलते देखा है,
अपनों को अमीर और अपने आप को गरीब होते देखा है,
तू किसी की दशा पर मत हस दुनियां ने बहुत अमीरों का दुर्दशा होते देखा है..!!

एक लम्हें में सिमट आया सदियों का सफ़र,
ज़िन्दगी तेज़ बहुत तेज़ चली हो जैसे..!!

हर चीज का जवाब मिलता यहां,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए..!!

ज़माने बीत गए जब हम अपने गांव से निकले,
लेकिन आज तक गांव हम से नहीं निकल पाया..!!

मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है,
जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है..!!

उसने हमें सज़ा दी कुछ तो हम भी उसे सज़ा दें,
दिल ने कहा तस्वीर जो कैद है तेरे सीने में उसे हटा दे..!!

साथ बैठने की काबिलियत अब रही नहीं हम में,
इसलिए दूर से खैरियत पूछ लिया करते है..!!

अगर तुम किसी को आसानी से मिल जाओगे तो,
वो तुम्हें सस्ता समझ लेंगे..!!

कुछ नई सी एहसास है, थोड़ा नया सा खुमार है
ना जाने किसकी तलाश है,
अब खुद पर पहले से ज्यादा एतबार है..!!

तेरी खुशबू मेरे ज़हन में ऐसे समां गई है,
की एक जन्म काफी ना होगा इसे भुलाने के लिए..!!

तुम से दूर जाने की कोशिश में और नजदीक आया हूँ मै,
तुम्हारे चाँद से चेहरे के लिए तारों से झुमके लाया हूँ मैं..!!

ये इश्क़ वाली सर्दी से अब मै नहीं डरता हूँ,
मै जिम्मेदारीयों का एक स्वेटर पहने रहता हूँ..!!

कह दूँगा इश्क़ नहीं तुमसे तुम यकीन मत कर लेना,
मै गुस्सा भी करूँगा तुमपे तुम प्यार से गले लगा लेना..!!

मोहब्बत तो करता हैं पर ना जाने किससे डरता हैं,
इकरार का पता नहीं पर इनकार भी नहीं करता हैं..!!

बहुत दिनों बाद मिला हूँ उससे,
थोड़ा थोड़ा खामोश सा लगता हैं,
कह दूँ उसे या रोक लूँ मै खुद को,
मुझे थोड़ा थोड़ा डर भी लगता हैं..!!

एक सवाल हैं कुछ सवालों से मुझे,
कैसे लगता हैं बिन जवाबों के तुम्हे..!!

वो लौट जाने के इरादे से आती हैं,
लहरें किनारों को कितना तड़पाती हैं..!!

आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक..!!

वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
इश्क़ में प्रेमी कभी झुकता नही,
खामोश हैं हम किसी के खुशी के लिए,
ना सोचो के हमारा दिल दुःखता नहीं..!!

याद है मुझे मेरी हर एक गलती,
एक तो मोहब्बत कर ली,
दुसरी तुमसे कर ली,
तिसरी बेपनाह कर ली..!!

Scroll to Top