Matlabi Paise Ki Duniya Hai Shayari
इंसान की तकलीफ किसी को नजर नही आती,
सबको पैसो से मतलब होता हैं..!!
इस दुनिया मे जिसके पास पैसा है,
उसे सब पूछते हैं भाई तू कैसा हैं..!!
फटी जेब देखकर सब साथ छोड़ देते हैं,
एक मोटी गडी दिखाते ही कुते की तरह दुम हिलाते आते हैं..!!
खुद को मतलबी पैसे की दुनियां से संभाल कर रखो,
यह मतलब निकाल, कंगाल करके तुम्हें छोड़ जाएंगे..!!
अंधा प्यार तो एक ज़माने में हुआ करता था,
आजकल तो प्यार पैसा देख कर होता है..!!
कभी पैसा देख कर किसी से दोस्ती ना करो,
जिससे दोस्ती करो हर हालात में उसके साथ रहो..!!
मतलबी पैसे की दुनिया है सबको समझा रहा हूँ,
मुझे पता चल गया इसलिए आपको भी बता रहा हूं..!!
जब तक पैसा तेरे पास है,
तब तक मतलबी लोगों का तू बाप है..!!
मतलबी दुनियाँ पैसे देख कर,
आपके आगे पीछे चलती है,
गर जैब खाली हो आपकी तो,
आपसे दूरी बना कर रखती है..!!
उनका मतलबी होना भी हमें पसन्द हैं,
मतलब से ही सही हमे याद तो करते हैं..!!
कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती हैं कोई कहता हैं,
दुनिया दोस्ती से चलती हैं लेकिन ये दुनिया पैसो से चलती हैं..!!
मैने खर्च कर दिया खुद को लोगो पर,
जो मतलब के लिए साथ थे..!!
जो कहता है कि पैसा सिर्फ कागज का टुकड़ा है,
तो मेरे दोस्त यह कागज का टुकड़ा कभी कूड़ेदान में नहीं मिलेगा..!!
अब ना कोई उम्मीद है ना किसी से शिकवा है,
जो अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा..!!
इंसान का घमंड भी सही हैं जनाब,
पैसे आने पर तो बटुआ भी फूल जाता हैं..!!
अगर भरोसा करना हैं तो खुद पर करो दोस्त ये मतलबी दुनिया हैं,
अपना मतलब निकलते ही आपको छोड़ देगी..!!
पैसे के पीछे भागते हैं लोग,
सच्चे प्यार को ठुकरा देते हैं,
जब तक मतलब होता है आपसे,
तब तक ही यह यार रहते हैं..!!
मतलबी दुनियाँ पैसे की हमने पैसों से इन्हें आज़माया है,
सब साथ छोड़ गए तबसे जब से खुद को गरीब बताया है..!!
में पैसा हु जो नई रिश्तेदारी बनाता हूं,
मगर असली और पुरानी बिगाड़ देता हूं..!!
जब जेब में रूपये हो तो दुनिया आपको औकात देखती हैं,
और जब जेब में रूपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती हैं..!!
सब कुछ नहीं होता पैसा बात तो सही हैं,
मगर इन्सान को बिकते हुए देखा है हमने चंद कुछ रुपयों में..!!
लोग खोजने है तो परवाह करने वालों को खोजिए,
यूज करने वाले तो आपको खुद ही खोज लेंगे..!!
सब मतलब की यारी है,
यह दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है..!!
पहले बस सुना था तुमसे मिलकर जाना,
दुनिया कितनी मतलबी है..!!
जब पैसा होता है तो लोग रिश्ते बनाने का बहाना ढूंढते हैं,
और जब पैसा नहीं होता तो लोग सगे रिश्ते भी बताने में कतराते हैं..!!
मतलब निकल जाने पर सब छोड़ देते हैं,
झूठे वादे करके फिर उन्हें तोड़ देते हैं..!!
पैसो के पीछे भागने वाली यह दुनिया हमारा साथ तब तक देती है,
जब तक आपके पास पैसा है..!!
इंसान की नजर में जो पैसा दे पाए वह रिश्तेदार है,
जो ना दे पाए वह बेकार है..!!
जिसे हम समझते थे कि हमारा यार है,
वो तो निकला मतलबी और गद्दार है..!!
हम दिल लगाते हैं जिससे उस पर जान भी देते हैं वार,
पर सब मतलबी धोखेबाज पैसा देख करते हैं झूठा प्यार..!!
धूप का नाम तो यू ही बदनाम हैं,
सच्च तो यह हैं कि ये दुनिया अपनो से ही जलती हैं..!!
कुछ ऐसे ही हो रहा है रिश्तों का विस्तार,
जिससे जितना मतलब, उससे उतना प्यार..!!
दरवाजें बड़े करवाने है मुझे अपने आशियाने के,
क्योकि कुछ दोस्तो का कद बड़ा हो गया है चार पैसे कमाने से..!!
सिर्फ पैसे से ही लोग हम से जुड़े होते हैं..!!
जब जेब मै पैसा होता है ना,
तो दुनिया सलाम करती है..!!
कोई समझे तो एक बात कहू साहब,
तनहाई सौ गुना बेहतर है मतलबी लोगो से..!!
अपना वक्त पैसा कामने में लगा दो,
दुनिया अपने आप पीछे आ जाएंगी..!!
पैसा बोलता नहीं है पर जब ये पास होता है ना,
तो बहूत कुछ बोलता है..!!
जो सामने मिलने पर भी भाई भाई करता हैं,
अक्सर पीठ पीछे वही गाली बकता हैं..!!
सच्चे दोस्त बहुत मुश्किल से मिलते हैं,
मतलबी लोग तो खुद चल कर आ जाते हैं..!!
जब तक पैसा मेरे पास रहा,
तब तक मैं सबका बाप रहा,
जब हो गयी जैब खाली तो,
तू कौन है यह सबने कहा..!!