Best Shayari for Crush in Hindi
गलत सुना था की इश्क़ आँखों से होता है,
दिल तो वो भी चुराते है जो पलक तक नहीं उठाते..!!
डरता हूं कहने से कि मोहब्बत है तुम से,
कि मेरी जिंदगी बदल देगा तेरा इकरार भी और इनकार भी..!!
मै उसका रिप्लाई ना करूँ तो,
वो मुझसे नाराज़ हो जाया करे,
ना जाने मेरा सपना कब सच्च होगा,
ना जाने मेरी क्रश को मुझपर कब क्रश होगा..!!
तेरी मोहब्बत मे एक बात सीखी है,
की तेरे साथ के बिना ये दुनिया फीकी है..!!
आज भी छुपकर हम, तेरा दीदार करते हैं,
तुमको कैसे बताऊं कि हम, कितना प्यार करते हैं..!!
कुछ यूँ उतर गए हो मेरी रग-रग में तुम,
कि खुद से पहले एहसास तुम्हारा होता है..!!
डिअर क्रश पूरी दुनिया को छोड़ सिर्फ तुझे चाहा है,
पहली नज़र में देखते ही तुम्हें दिल तुझ पर आया है..!!
बोल दिया जो मैने तुम मान लिया करो,
सीधा नहीं बोल सकता बातों से ही जान लिया करो,
मै चाहता हूँ तुझे यह मजाक मजाक में कहता हूँ,
तुम ऐसा करो मेरे मज़ाक को सच्च मान लिया करो..!!
साँसों की महक हो या चेहरे का नूर,
चाहत है आपसे इसमें मेरा क्या कसूर..!!
सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचूँ,
पर इसमे भी तो बस तुझे ही सोच रहा हूँ..!!
मेरे ख्वाबों की मल्लिका अब मेरे जीवन की रानी बन जाओ,
तुम सदियों जिसे जमाना दोहराए वह अटूट कहानी बन जाओ..!!
मेरी चाहत और मेरी वफा हो तुम,
मेरे दर्दे दिल के मर्ज की दवा हो तुम..!!
यह दिल ही जानता है मेरी पाक मोहब्बत का आलम,
की मुझे जीने के लिए साँसों की नहीं तेरी ज़रूरत है..!!
दिल कहता है कि बोल दूँ तुम्हे,
के कुछ दिन के लिए तेरा साथ चाहिए,
जब तक है इस जिस्म में जान,
तब तक हर वक़्त तू मुझे मेरे पास चाहिए..!!
आजकल हर पल मुझे यू सताते हो तुम,
ख्वाब हकीकत हर जगह बस नजर आते हो तुम..!!
जता भी नहीं सकते और तुमसे छुपा भी नहीं सकते,
हम तुमको चाहते हैं ये तुम्हें बता भी नहीं सकते..!!
लफ्जों से क्या मुकाबला नजरों के वार का,
असर अक्सर गहरा होता है बेजुबाँ प्यार का..!!
चलते चलते मुलाक़ात हो गयी उनसे राहों में,
मदहोश हो गए हम जब देखा उनकी निगाहों में..!!
तुमको देखकर ही दिल लगता है,
मेरी खुशियों का तुम ही सहारा,
जिंदगी जी लूंगा मैं खुशी से,
यदि मुझे साथ मिल जाए तुम्हारा..!!
यूं तो किसी चीज के मोहताज नही हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है..!!
मुश्किल भी तुम हो हल भी तुम हो,
होती है जो दिल में वह हलचल भी तुम हो..!!
क्या पता था की महोब्बत ही हो जाएगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था..!!
ना जाने मेरे साथ ऐसा क्यों होने लगा है,
तुझे देख कर मेरा दिल खोने लगा है,
हर वक़्त तेरा ख्याल दिल में आता है ऐसे,
जैसे मुझे तुम पर क्रश होने लगा है..!!
कैसे बयां करूं अपना हाल-ए-दिल तुमसे,
काश तुम समझाे कि कितनी चाहत है तुमसे..!!
अभी मैं हूं तो तुम मेरी चाहत को नहीं समझोगे,
जब मैं नहीं रहूंगा तब तुम मेरे प्यार को तरसोगे..!!
लोग पूछते है तुमने ऐसा उसमे क्या देखा,
मैने कहा उसको देखने के बाद कुछ और नही देखा..!!
दिल के एक कोने में तेरी, तस्वीर को छुपाकर रखा है,
तुम्हें पता नहीं लेकिन तुम्हें अपनी तकदीर बनाकर रखा है..!!
जब से तुम मिले हो तक से खो से गए हैं हम,
अब किसी और के नहीं हम तुम्हारे हो से गए हैं..!!
तेरे प्यार में हमें हद से गुजर जाना है,
अब मेरा एक मकसद बस तुमको पाना है..!!
क्यों मदहोश करती है मुझे मौजूदगी तेरी,
कहीं मुझे तुमसे प्यार तो नहीं हो गया..!!
दिल की तमन्ना इतनी है, कुछ ऐसा मेरा नसीब हो,
मैं जहाँ जिस हाल में रहुँ, बस तू ही तू मेरे करीब हो..!!
तुम साथ मेरा हर हाल में देते हो,
मुसीबत में मेरे साथ खड़े रहते हो,
इस दिल को तुझ पर क्रश है,
इस बात को मज़ाक में क्यों लेते हो..!!
तेरी आवाज़ पर मरते हैं तेरे हर अंदाज़ पर मरते हैं,
तुझे बताया नहीं कभी लेकिन एक तरफा इश्क़ तुमसे करते हैं..!!