Happy Mothers Day 2024 Quotes, Status & Shayari in Hindi
एक ऐसा डॉक्टर जिसे डिग्री की ज़रुरत नहीं होती,
वो है माँ..!! Happy Mothers Day
ऐ अँधेरे देख ले मुँह तेरा काला हो गया,
माँ ने आँखें खोल दीं घर में उजाला हो गया..!! Happy Mothers Day
सबने बताया कि आज मां का दिन है,
कौन बताएगा कि वो कौन सा दिन है जो मां के बिन है..!!
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर,
जन्म लेने के लिए केवल माँ है..!! Happy Mothers Day
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती..!! हैप्पी मदर्स डे
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..!!
कोई कहता है अच्छे से जाना, कोई कहता है खाना टाइम पर खाना,
एक माँ ही है मेरी जो कहती है कि बेटा जल्दी से घर आ जाना..!!
मेरी ख्वाहिश है की मैं फिर से फरिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपटूँ की बच्चा हो जाऊँ..!! हैप्पी मदर्स डे
माँ के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ ने मुझे खुद शेर बनाया है..!!
बूढी हुई मां तो हाथ पकडने को शरमाते हो,
भूल गये बचपन मे गोद मे बेठ के रोटी खाई है..!!
सारी रौनक देख ली दुनिया की,
मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है..!!
एक तेरा ही प्यार सच्चा है मां,
औरो की तो शर्तें बहुत है..!! Happy Mothers Day
मां की तरह कोई और ख्याल रख पाए,
ये तो बस ख्याल ही हो सकता है..!! हैप्पी मदर्स डे
मां बिना जिंदगी वीरान होती है..!!
खुद को संवारने की उसे कहां फुर्सत होती हैं,
फिर भी बहुत खुबसूरत होती है..!!
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था,
माँ तूने गोद में उठा कर जब प्यार किया था..!!
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता..!!
इश्वर हर जगह नहीं हो सकते,
इसलिए उन्होंने माँ को बनाया..!! हैप्पी मदर्स डे
माँ का प्यार सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे बच्चो की किलकारियां एक संगीत बनकर गूंजती है..!!
नाम बहुत है मतलब वही एक है,
कोई राम बुलाता है, कोई अल्लाह तो कोई माँ..!! Happy Mothers Day
मेरी माँ आज भी अनपढ़ ही है,
रोटी एक मांगता हूँ लाकर दो देती है..!! हैप्पी मदर्स डे
अपनी जुबान की ताकत उन माता पिता पे कभी मत आजमाओ,
जिन्होने तुम्हें बोलना सिखाया है..!!
माँ के लिये क्या लिखूं दोस्तों,
माँ ने मुझे खुद लिखा है..!!
हजार के नोटों से तो बस जरूरतें पूरी होती हैं,
मजा तो माँ से मांगे एक रुपये के सिक्के में था..!!
सब पूछते है मुझसे मौहब्बत है क्या?
मुस्करा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ..!!
जन्नत का दूसरा नाम माँ है..!! Happy Mothers Day
लबों पे उसके कभी बददुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो मुझसे खफा नहीं होती..!! हैप्पी मदर्स डे
सीधा साधा भोला भाला मै ही सबसे अच्छा हूँ,
कितना भी हो जाऊ बड़ा माँ, मै आज भी तेरा बच्चा हूँ..!!
वो मेरी माँ है त्रिलोक उस की मुठ्ठी में हैं,
मरजाना भी कहती है तो मेरी उम्र बढ़ जाती है..!!
कौन कहता कि बचपन वापस नही आता,
दो घड़ी माँ के पास तो बैठ कर देखो,
बच्चा ना महसूस करो फिर कहना..!!
हालात बुरे थे मगर अमीर बनाकर रखती थी,
हम गरीब थे ये बस हमारी माँ जानती थी..!! हैप्पी मदर्स डे
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं..!!
बुलंदियों के हर निशान को छुआ,
जब मां ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ..!!
स्याही खत्म हो गयी मां लिखते-लिखते,
उसके प्यार की दास्तान इतनी लंबी थी..!!
रुके तो चांद जैसी है, चले तो हवाओं जैसी है,
वह मां ही है जो धूप में भी छांव जैसी है..!! Happy Mothers Day
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता..!!
उसकी डांट में भी प्यार नजर आता है,
मां की याद में दुआ नजर आती है..!! हैप्पी मदर्स डे
चीनी से भी स्वीट है मेरी मां, फूलों से भी सुंदर है मेरी मां,
दुनिया में सबसे बेस्ट है मेरी मां..!!
किसी ने रोज़ा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने मां-बाप को अपने पास रखा..!!
चलती फिरती हुई आंखों से अज़ां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है..!! हैप्पी मदर्स डे
अभी ज़िंदा है मां मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं घर से जब निकलता हूं दुआ भी साथ चलती है..!!
जिस घर में माँ होती है,
वहां सब कुछ सही रहता हैं..!! Happy Mothers Day
माँ तेरे दूध का कर्ज मुझसे कभी अदा नहीं होंगा,
अगर कभी रही तू नाराज तो खुश वो खुदा मुझसे क्या होंगा..!!
इस दुनिया में बिना किसी स्वार्थ से प्यार सिर्फ माँ ही कर सकती हैं..!! हैप्पी मदर्स डे
कहते है पहला प्यार भुलाया नहीं जाता,
फिर भी पता नी लोग मां बाप का प्यार क्यों भूल जाते हैं..!! Happy Mothers Day
इज्जत भी मिलेगी तुम्हे दौलत भी मिलेगी,
खिदमत करो मां बाप की जन्नत भी मिलेगी..!! हैप्पी मदर्स डे
वह माँ ही है जो हमे दुनिया से 9 महीनों ज्यादा जानती है..!!
हम एक शब्द हैं तो वह पूरी भाषा है,
हम कुंठित हैं तो वह एक अभिलाषा है,
बस यही माँ की परिभाषा है..!! Happy Mothers Day