Maa Quotes in Hindi
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है..!!
मेरे हर एक आहट का एहसास होता है,
जिसके पास माँ होती है उसके ऊपर,
ऊपर वाले की महर होती है..!!
समुद्र में उतना पानी नहीं है, वायु में उतनी शक्ति नहीं है,
जितनी मेरी मां के आंचल में ममता है..!!
जब जब कागज पर लिखा मैंने मां का नाम,
कलम अदब से बोल उठी हो गए चारों धाम..!!
हर छोटी चीज भी पता नहीं क्यों लगती ख़ास है,
माँ के साथ रहने में ज़िंदगी में अलग ही मिठास है..!!
सबसे अच्छी नींद माँ के गोद में ही आती है..!!
जब एक रोटी के चार टुकडे हो औरखाने वाले पांच,
तब मुझे भूख नहीं है ऐसा कहने वाली इंसान है – माँ..!!
तुम क्या सिखाओगे मुझे प्यार करने का सलीका,
मैंने माँ के एक हाथ से थप्पड़और दुसरे हाथ से रोटी खाई है..!!
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है..!!
माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है..!!
दुनिया की हर चीज बिक सकती है पर माँ की ममता नहीं,
माँ तेरे प्यार से अनोखा इस दुनिया में कुछ और है ही नहीं..!!
हाथ किसी के सामने फैलाऊं यह उसे मंजूर नहीं,
मां का अगर सर पर हाथ हो तो मंजिल दूर नहीं..!!
तकलीफों में उसके सिवा कोई खड़ा नहीं होता,
इसीलिए तो खुदा भी मां से बड़ा नहीं होता..!!
आसान नहीं मां होना,
दर्द में भी नौ महीने एक जिस्म दो जान होना..!!
हर पल तेरी याद आती है,
माँ तेरे बिना अब मुझे नींद नहीं आती है..!!
माँ तो सिर्फ माँ ही होती है,
जो हर हाल में पहचान लेती है,
कि आंख सोने से लाल हुई है या रोने से..!!
जिसके सिर पर माँ का आँचल होता है,
उसे दुनियां में किसी छत की ज़रूरत नहीं होती है।
ये लाखों रूपए मिट्टी हैं उस एक रुपये के सामने,
जो माँ हमें स्कूल जाते समय देती थी..!!
हालत कैसे भी हो,
लेकिन माँ अपने बच्चों को खाना देती ही है..!!
जिंदगी जीने के लिए हमारे साथ कोई मैनुअल नहीं आता,
पर माँ का साथ जरूर आता है..!!
माँ वो है जो हर किसी की जगह ले सकती है,
लेकिन माँ की जगह कोई नहीं ले सकता..!!
हर बच्चे की पहली टीचर उसकी माँ ही होती है..!!
एक माँ अपने बच्चे का हाथ भले ही कुछ समय के लिए थामती है,
पर उसका दिल हमेशा के लिए थामती है..!!
माँ का दिल इतना बड़ा है कि,
उसमें आपको हमेशा माफ़ी ही मिलेगी..!!
इस शहर में भीड़ बहुत है,
एक तेरे बिना माँ पूरा शहर वीरान लगता है..!!
खुद से पहले मुझे खाना खिलाती थी वो माँ थी,
मेरे कुछ न कहने पर भी सब समझती थी..!!
सबसे जरूरी चीज जो एक पिता अपने बच्चों के लिए कर सकता है,
वो है उनकी माँ को प्यार करना..!!
माँ की ममता,
सभी प्यार यहीं से शुरू हैं और यही पर ख़तम हैं..!!
मां की ममता के सामने फीका यह जहां है,
मां तू मान या ना मान तू खुदा से भी महान है..!!
आज मैं जो कुछ भी हूँ और जो कुछ बन सकता हूँ,
उसके लिए मैं अपनी माँ का एहसानमंद हूँ..!!
मां ना हो तो जिंदगी से मुझे भी अलविदा कहना है
मां मेरी जिंदगी है तू मुझे पूरी उम्र तेरे साथ रहना है..!!
मैं नींद में था मुझे तेरी याद आई थी,
मेरे सपनों में भी माँ तूने मुझे लोरी सुनाई थी..!!
भगवान और रब से बढ़ कर है,
मेरी माँ मेरे लिए सब कुछ है..!!