Rishte Matlabi Shayari & Quotes in Hindi
मतलबी लोग कुछ ऐसा हुनर रखते हैं,
दिल मे जहर और जुबान से रस रखते हैं..!!
मतलब बड़े भारी होते हैं,
निकलते ही रिश्तों का वज़न कम कर देते हैं..!!
कहते है की मतलब तो इंसान के चेहरे पर साफ दिख जाता है,
लेकिन हम तो बस सभी पर भरोसा करने की गलती कर बैठते है..!!
जो थोड़ी फुरसत मिले दिल की बात कह दीजिये,
बहुत खामोश रिश्ते ज्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते..!!
हालात चाहे कैसे भी हो साहब जिन्दगी में,
हमने तो जीना सीख लिया था लेकिन,
बात जिन्दगी की तब बदल गयी,
जब किसी ने हमें उसके मतलब के लिए याद किया..!!
भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए,
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा..!!
रिश्ते कम बनाओ मगर उन्हें दिल से निभाओ,
क्योंकि लोग अक्सर बहतर की तलाश में बहतरीन को खो देते हैं..!!
लोग इतने बुरे नहीं होते हैं,
मगर जब मतलब के नहीं होते,
तब बुरे लगने लग जाते है..!!
रिश्तों में कभी कभी हाथ छूङाने की ज़रूरत नहीं पङती,
लोग साथ रह कर भी बिछङ जाते हैं..!!
गुलाम तो हम किसी के न कल थे और न आज है,
बस मतलबी लोग और उनके रिश्ते ही हमें जकड़े हुए है..!!
हम नही है गुनाहगार हमारी फितरत के,
बल्कि मतलबी लोग गुनाहगार है खुद की मतलबी नियत के..!!
लोग बडे शौक से कहते हैं,
कि कोई किसी का नही होता मगर,
खुद से पूछना भूल जाते हैं खुद किसके हैं..!!
जिन्दगी है साहब यहा तो हर मोड़ देखने को मिलता है,
आज जो खुद को आपका भाई बता रहा है,
कल वही आपसे मतलब की बात करने लग जाता है..!!
कोई नहीं किसी का यहाँ,
सबको फायदे की लगी बीमारी है,
लालच से चल रही ये दुनिया,
सब मतलब की रिश्तेदारी है..!!
कई वर्ष के टूटे रिश्ते भी जुड़ जातें हैं,
अगर सामने वाले बैठे व्यक्ति को आपकी जरुरत हैं तो..!!
मतलबी दुनिया दुनिया का उसूल है,
जब तक काम है तेरा नाम है, वरना दूर से ही सलाम है..!!
इस दुनिया ने सिर्फ हमें मतलब के लिए ही आज़माया है,
मतलब निकल जाने के बाद हमें अजनबी बनकर ठुकराया है..!!
सब मतलब की दुनिया है साहब यहा हर,
कोई अपने मतलब के लिए चिकनी चुपड़ी बाते करता है,
हालात कैसे भी हो किसी के जीवन में बस लोग अपने मतलब देखते है..!!
बस यादें ही है जो बेवजह साथ देती है,
इंसान तो सब मतलबी होते है..!!
जिन्दगी गुजर रही है साहब अब तो उस,
हवा की तरह जिसकी कोई दिशा है न ही कोई ठिकाना है,
लेकिन हम अपनो के जैस इन्ही है,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए चलते है..!!
मतलबी लोग भी ना जाने कैसे,
अपना मतलब निकल लेते है,
अक्सर अपने मतलब के लिए ये,
खून के रिश्ते भी भुला देते है..!!
हर कोई बदल जाता है मेरे दोस्त जब,
मतलब की बात आती है, जो यार आज आपको,
जिगरी बोलते है कल वही आपसे अपने,
मतलब के लिए बहस करने लग जायेंगे..!!
मतलबी रिश्तो की बस इतनी सी कहानी है,
अच्छे वक़्त में मेरी खूबियां,
और बुरे वक़्त में मेरी कमियां गिननी है..!!
किसी से उम्मीद मत रखना मेरे दोस्त,
इस दुनिया में एक बारी को,
परायो से मदद की गुंजाईश भी होती है,
लेकिन अपनों पर तो भरोसा करना ही बेकार है..!!
हर किसी से उम्मीद मत रखो साहब तुम,
मदद के मिलने की क्योकि बार पराये भी बिन,
कहे मदद कर देते है और कई बार अपने पूछते तक नही है..!!
मतलबी दुनिया के झूठे फ़साने है,
लोग भी मक्कार और मतलबी ज़माने है,
पीड़ा ही मिलती कदम कदम यहाँ,
जहाँ देखों भीड़ ही है मगर सब बेगाने है..!!
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दे,
तो समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी होगी है..!!
पक्के रिश्ते तो बचपन में बनते थे,
अब तो लोग बात भी मतलब से करते है..!!
बाद जब अपने स्वार्थ की आती है,
तो लोग रिश्तो को भी भूल जाते है,
मेरे दोस्त एक इस दुनिया में मेने अच्छे अच्छे,
रिश्तो को मतलब की बलि चढ़ते देखा है..!!
हालातो के सहारे जे ही रहे थे साहब हम तो,
अपनी जिन्दगी लेकिन किसी अपने ने हमें,
अपने मतलब का शिकार बना लिया है..!!
रिश्ते की सिलाई अगर भावना से हुई है तो टूटना मुश्किल है,
और अगर स्वार्थ से हुई है तो टिकना मुश्किल है..!!
ज़िन्दगी तो तभी बदल गयी थी,
जब वो लोग बदल गए, जिन्हे हम अपनी ज़िन्दगी मानते थे..!!
बदलते लोग, बदलते रिश्ते और बदलता मौसम,
चाहे दिखाई ना दे मगर महसूस जरूर होते है..!!
मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह ये तो सिर्फ,
एक दिखावा है चाहे आप भी उन्हें आजमालो,
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है..!!
हम तो अकेले ही चलना,
पसंद करते है साहब इन रास्तो पर,
लेकिन न जाने मतलबी लोग,
क्यों हमारी बाहे थाम लेते है..!!
मतलबी दुनिया में लोग खड़े हैं हातो में पत्थर लेकर,
मैं कहां तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर..!!