True Love Shayari in Hindi
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ..!!
मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है..!!
कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं, दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं..!!
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं..!!
हमेशा के लिए रख लो ना पास मुझे अपने,
कोई पूछे तो बता देना किरायेदार है दिल का..!!
वो लम्हा बना दो मुझे…
जो गुजर कर भी तुम्हारे साथ रहे..!!
क्या क्या तेरे नाम लिखूं,
दिल लिखूं की जान लिखूं,
आंसू चुराके तेरी प्यारी आंखों से,
अपनी हर खुशी तेरे नाम लिखूं..!!
बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें..!!
वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है,
उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो,
आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ,
हम बस सुने ऐसे बे जुबान कर दो..!!
तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है,
अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है..!!
चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम..!!
मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम,
वो जो आखिरी में मिल जाता है न,
हां वही वाला प्यार हो तुम..!!
तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल ओ नज़र को रुला रुला के देखा है,
तू नही तो कुछ भी नही है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है..!!
मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता..!!
जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है..!!
तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला,
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ,
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए,
मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाए..!!
दिल में राज छुपा है दिखाऊं कैसे,
हो गया है प्यार आपसे बताऊं कैसे,
दुनिया कहती है मत लिखो नाम दिल पर,
जो नाम है दिल में उसे मिटाऊं कैसे..!!
दिल में कुछ नही आज यादों के सिवा,
आंखों में कुछ नही आपकी तस्वीर के सिवा,
मत साथ छोड़ना हमारा,
जिंदगी में कुछ नही आपके प्यार के सिवा..!!
ना दुआ मांगी ना कोई गुज़ारिश की,
ना कोई फ़रियाद ना कोई नुमाइश की,
जब भी झुका सर खुदा के आगे,
हमने ऐ जान बस आपकी खुशी की ख्वाहिश की..!!
कुछ दौलत पे नाज करते हैं,
तो कुछ शौहरत पर नाज़ करते हैं,
हमारे पास तो आपकी मोहब्बत है,
इसलिए हम अपनी किस्मत पर नाज़ करते हैं..!!
मेरे प्यार की पहचान तू ही तो है,
मेरे जीने का अरमान तू ही तो है,
कैसे बयां करें हाल इस दिल का,
मेरी आशिकी मेरी जान तू ही तो है..!!
मेरे दिल का दर्द भी तुम ही हो,
और दवा भी तुम ही हो,
चाहत भी तुम ही हो,
और चाहत की राहत भी तुम ही हो..!!
करूं तेरा ज़िक्र या एहसासों में रहने दूं,
करूं तुझे महसूस या धड़कन में बहने दूं,
तुझे लफ्जों में करूं बयां या इबादत में रहने दूं..!!
हो जाऊं तुमसे दूर फिर मोहब्बत किससे करूं,
तुम हो जाओ नाराज़ फिर शिकायत किससे करूं,
इस दिल में कुछ भी नही तुम्हारी चाहतों के सिवा,
अगर तुम्हे भी भुला दूं तो फिर प्यार किससे करूं..!!
कभी हंसाता है ये प्यार कभी रुलाता है ये प्यार,
हर पल की याद दिलाता है ये प्यार,
चाहो या न चाहो पर आपके होने का एहसास दिलाता है ये प्यार..!!
वो मेरे हाल पर रोया भी मुस्कुराया भी,
अजीब शख्स है अपना भी है पराया भी..!!
एक सपने की तरह सजा कर रखूं,
अपने इस दिल में हमेशा छुपा कर रखूं,
मेरी तकदीर मेरे साथ नही वरना,
जिंदगी भर के लिए उसे अपना बना कर रखूं..!!
मीठी मीठी यादें पलकों पे सजा लेना,
एक साथ गुजारे पल को दिल में बसा लेना,
नजर न आऊं हकीकत में अगर,
मुस्कुराकर मुझे सपनो में बुला लेना..!!
काश मैं पानी होता और तू प्यास होती,
न मैं खफा होता और न तू उदास होती,
जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते,
मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती..!!
मुमकिन नहीं है किसी और से दिल लगना,
तुमसे प्यार ही इतनी शिद्दत से करते हैं..!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आयेगी,
साथ गुजारी वो मुलाकात याद आयेगी,
पल भर के लिए वक्त ठहर जायेगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आयेगी..!!
दिल उदास हो तो बात कर लेना,
दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना,
हम रहते हैं आपके दिल में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना..!!
होठों ने तेरा जिक्र न किया,
पर तेरी आंखे मुझे पैगाम देती हैं,
हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाएं कैसे,
मेरी हर शायरी तेरा ही नाम लेती है..!!