Love Shayari in Hindi for Girlfriend
सुनो ना वो जो लाखों में एक होता है,
ना मेरे लिए बस वो ही हो तुम..!!
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!
सुबह शाम तुझे याद करते है हम,
और क्या बताएं की तुमसे कितना प्यार करते है हम..!!
बेबी तुम्हारा प्यार भी कोरोना की तरह है,
दिन पे दिन बढ़ता ही जा रहा है..!!
सिर्फ इशारों में होती महोब्बत अगर,
इन अलफाजों को खुबसूरती कौन देता,
बस पत्थर बन के रह जाता ताज महल,
अगर इश्क इसे अपनी पहचान ना देता..!!
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते,
जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं..!!
सुनो जान प्यार में सबसे ज्यादा ज़रूरी,
अपने पार्टनर की केयर करना होता है..!!
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे..!!
मोहब्बत कभी स्पेशल लोगो से नहीं होती,
जिससे होती है वही स्पेशल बन जाता है..!!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो..!!
तू मेरी जान है इसमें कोई शक नहीं,
तेरे अलावा मुझ पर किसी और का हक़ नहीं..!!
सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला हमसफ़र,
सिर्फ एक बार मिलता है इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना..!!
दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे,
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे,
और सांस बनकर हम आएँगे..!!
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है..!!
ज़िन्दगी में कुछ लम्हे खास बन गए,
मिले तो मुलाक़ात बन गए बिछड़े तो याद बन गए,
और जो दिल से न गए वो आप बन गए..!!
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..!!
गुस्सा होने के बाद भी केयर करना,
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान..!!
पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है..!!
खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है..!!
सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना मुझे तकलीफ देता..!!
दिल के कोने से एक आवाज़ आती हैं,
हमें हर पल उनकी याद आती हैं,
दिल पुछता हैं बार बार हमसे के जितना हम याद करते हैं उन्हें,
क्या उन्हें भी हमारी याद आती हैं..!!
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!
रब से आपकी खुशीयां मांगते है,
दुआओं में आपकी हंसी मांगते है,
सोचते है आपसे क्या मांगे
चलो आपसे उम्र भर की मोहब्बत मांगते है..!!
जाने लोग मोहब्बत को क्या क्या नाम देते है,
हम तो तेरे नाम को ही मोहब्बत कहते है..!!
अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे,
क्यू न करे याद तुझको जब खुदा ने हमारे लिए बनाया है तुझे..!!
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी..!!
तेरे बिना टूट कर बिखर जायेंगे,
तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे,
तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे,
तुम्हें जो पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे..!!
सच्ची मोहब्बत एक जेल के कैदी की तरह होती हैं,
जिसमे उम्र बीत भी जाए तो सजा पूरी नहीं होती..!!
किसी को नजरों में न बसाओ,
क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं,
बसाना ही हैं तो दिल में बसाओ,
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं..!!
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क़ मे मुझे क़ैद कर लो,
आज जान तुम पर लूटाने की इजाज़त दे दो..!!
प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही..!!
ये माना कि बड़े ही बदनाम है हम,
कर जाते है शरारत क्योंकि इंसान है हम,
लगाया ना करिए हमारी बातों को दिल से,
आपको तो पता है कितने नादान है हम..!!