Love Shayari

Love Shayari Thumbnail

Love Shayari in Hindi

जी चाहे कि दुनिया की हर एक फ़िक्र भुला कर,
दिल की बातें सुनाऊं तुझे मैं पास बिठाकर..!!

तेरे ख्याल से खुद को छुपा के देखा है,
दिल-ओ-नजर को रुला-रुला के देखा है,
तू नहीं तो कुछ भी नहीं है तेरी कसम,
मैंने कुछ पल तुझे भुला के देखा है..!!

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे..!!

ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं..!!

जब तलक तेरा सहारा है मुझे,
गहरा पानी भी किनारा है मुझे,
ना भी चमके तो कोई बात नही,
तू तो वैसे भी सितारा है मुझे..!!

मुसाफिर इश्क़ का हूं मैं मेरी मंज़िल मुहब्बत है,
तेरे दिल में ठहर जाऊं अगर तेरी इजाज़त है..!!

कर दे नजरे करम मुझ पर,
मैं तुझपे ऐतबार कर दूं,
दीवाना हूं तेरा ऐसा,
कि दीवानगी की हद को पार कर दूं..!!

मिल जाओ ऐसे जैसे अंधेरे से उजाले में सवेरा हो जाऊं,
बस जाओ मुझ में रूह बन कर में सुनहरा हो जाऊं..!!

मेरी आंखों में यही हद से ज्यादा बेशुमार है,
तेरा ही इश्क़ तेरा ही दर्द तेरा ही इंतजार है..!!

तेरी अदाओं का मेरे पास कोई जवाब नही है,
अब मेरी आंखों में तेरे सिवा कोई ख्वाब नही है,
तुम मत पूछो, मुझे कितनी मोहब्बत है तुमसे,
इतना ही जानो, मेरी मोहब्बत का कोई हिसाब नही है..!!

बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी,
दिन रात इसी पर हम मरते रहें,
खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी,
हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें..!!

वक्त कितना भी बदल जाए,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!

मेरे दिल को अगर तेरा एहसास नही होता,
तू दूर रहकर भी यूं मेरे पास नही होता,
इस दिल में तेरी चाहत ऐसे बसा ली है,
एक लम्हा भी तुझ बिन खास नही होता..!!

मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं,
अपने जीने के वास्ते तेरी वफाएं खरीद लूं,
कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा,
सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं..!!

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफ़ा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती..!!

जीने की उसने हमे नई अदा दी है,
खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है,
ऐ खुदा उसको खुशियां तमाम देना,
जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है..!!

दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,
हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज..!!

तुम्हे देखा तुम्हे चाहा तुम्ही को दिल भी दे डाला,
अब अरमान है इतना कि तुम मेरे सामने आओ,
कुछ तुम कहो कुछ हम कहें इकरार हो जाए,
मिट जाएं सारी दूरियां और प्यार हो जाए..!!

मोहब्बत की कहूँ देवी या तुमको बंदगी कह दूँ,
बुरा मानो न गर हमदम तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ..!!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ..!!

अल्फाज़ की शक्ल में एहसास लिखा जाता है,
यहाँ पर पानी को प्यास लिखा जाता है,
मेरे जज़्बात से वाकिफ है मेरी कलम भी,
प्यार लिखूं तो तेरा नाम लिखा जाता है..!!

नज़ाकत तुम में है इबादत तुम में है,
शरारत तुम में है कशिश भी तुम में है,
मुझ में भी मैं कहां,
जो कुछ भी है तुम में है..!!

शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में,
मेरी लिखी हर कहानी में,
कभी होठों की हंसी में,
तो कभी आंखों के पानी में..!!

आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो,
आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो,
अपने इश्क में मुझे कैद कर लो,
आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो..!!

मैं बन जाऊं रेत सनम तुम लहर बन जाना,
भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना..!!

जान-ए-मन काम तो अच्छा है मोहब्बत लेकिन,
हमको इस काम के अंजाम से डर लगता है..!!

जागने की भी जगाने की भी आदत हो जाए,
काश तुझको किसी शायर से मोहब्बत हो जाए..!!

नहीं जो दिल में जगह तो नजर में रहने दो,
मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो,
मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ,
मेरे वजूद को ख़्वाबों के घर में रहने दो..!!

वो शमा की महफ़िल ही क्या,
जिसमे दिल खाक ना हो,
मज़ा तो तब है चाहत का,
जब दिल तो जले, पर राख ना हो..!!

याद ऐसे करो की हद्द न हो,
भरोसा इतना करो कि शक न हो,
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो..!!

कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो मेरे दोस्त,
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो हर कोई करता है..!!

काश वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे,
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे..!!

हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करतें हैं,
एक वो हैं जिन्हें ये सबकुछ मजाक लगता है..!!

दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,
हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज..!!

मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना,
उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं..!!

होंगी लाखों महफिलें दुनिया में,
मग़र तेरे दीदार जैसा सुकून कहीं और नहीं..!!

कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो,
मगर यू रूठा न करो हमसे..!!

पागल सा बच्चा हूँ, मगर दिल का सच्चा हूँ,
थोड़ा सा आवारा हूँ, मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..!!

प्यार उससे इस कदर करता चला जाऊं,
वो ज़ख्म दे और मैं भरता चला जाऊं,
उस की ज़िद है कि वो मुझे मार ही डाले,
तो मेरी भी ज़िद है कि उसपे मरता चला जाऊं..!!

बिन तेरे अधूरा हूँ मैं,
तू मिल जाए तो पूरा हूँ मैं..!!

दो चार दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते,
गाँव का आशिक हूँ यूही किसी से प्यार किया नहीं करते..!!

तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं,
तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं..!!

चाहत बन गए हो तुम,
कि आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यूं आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम..!!

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं,
उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं,
उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को,
कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं..!!

नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए,
हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए..!!

किताब-ए-दिल में भी रखा तो ताज़गी ना गई,
तेरे ख्याल का जलवा गुलाब जैसा है..!!

तेरे ख्याल में जब बेख्याल होता हूँ,
जरा सी देर को ही सही बेमिसाल होता हूँ..!!

तू हकीकत-ए-इश्क है या कोई फरेब,
ज़िन्दगी में आती नहीं ख़्वाबों से जाती नहीं..!!

तुम्हारा ज़र्फ़ है तुम को मोहब्बत भूल जाती है,
हमें तो जिस ने हँस कर भी पुकारा याद रहता है,
मोहब्बत में जो डूबा हो उसे साहिल से क्या लेना,
किसे इस बहर में जा कर किनारा याद रहता है..!!

बेवजह हम वजह ढूंढ़ते हैं तेरे पास आने को,
ये दिल बेकरार है तुझे धड़कन में बसाने को,
बुझती नहीं है प्यास मेरे इस प्यासे दिल की,
न जाने कब मिलेगा सुकून तेरे इस दीवाने को..!!

तेरा ज़िक्र तेरी फ़िक्र तेरा एहसास तेरा ख्याल,
तू खुदा तो नहीं फिर हर जगह क्यों है..!!

रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी..!!

Scroll to Top