Desh Bhakti Shayari in Hindi
अब दो ही बात होगी मुहब्बत से पहले माँ,
और माँ से पहले वतन की बात होगी..!!
आन देश की शान देश की देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान हैं..!!
न पूछो ज़माने को क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है कि हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं..!!
खून से खेलेंगे होली अगर वतन मुश्किल में है,
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है..!!
गुमनाम बहुत हैं आज भी वतन पर जान देने वाले,
कुछ लोग वतन को कोस कर मशहूर हुए जा रहे हैं..!!
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है..!!
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में..!!
चैन ओ अमन का देश है मेरा इस देश में दंगा रहने दो,
लाल हरे में मत बांटो इसे शान ए तिरंगा रहने दो..!!
अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं..!!
वतन की सर बुलंदी में हमारा नाम हो शामिल,
गुजरते रहना है हमको सदा ऐसे मुकामो से..!!
मझहब नही सीखाता आपस मे बैर रखना,
हिन्दी हैं हम वतन है हिन्दोस्तान हमारा..!!
सीने में ज़ुनू ऑखों में देंशभक्ति की चमक रखता हुँ,
दुश्मन की साँसें थम जाए आवाज में वो धमक रखता हुँ..!!
उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल सूत्र उतारे हैं..!!
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा,
हम बुलबुले हैं इसकी ये गुलसिता हमारा..!!
लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा..!!
हम आजादी तभी पाते हैं,
जब अपने जीवित रहने के अधिकार का पूरा मूल्य चुका देते हैं..!!
पगली तेरी याद तो बहुत आती है,
मगर वतन की मोहब्बत में दम ज्यादा है..!!
भूख गरीबी लाचारी को इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें,
आओ सब मिलकर नये रूप में गणतंत्र मनायें..!!
वतन हमारा ऐसा कोई ना छोड पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है जान एक है हमारी,
हिन्दुस्तान हमारा है यह शान हैं हमारी..!!
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक जिन्दा रहूं इस मातृ भूमि के लिए,
और जब मरुँ तो तिरंगा कफ़न चाहिये..!!
आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे,
बची है जो एक भी बूंद लहू की तब तक,
भारत का आँचल नीलाम ना होने देंगे..!!
दिन रात गुरु कि पूजा करो,
वही है जो हमें इस संसार के पालनहार परमपिता पमेश्वर के समीप पहुंचता है..!!
भारत माता से गुजारिश कि तेरी भक्ति के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम मिले हिन्दुस्तान की पावन धरा पर या फिर कभी जिंदगी न मिले..!!
आओ झुक कर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुशनसीब है वो खून जो देश के काम आता है..!!
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है,
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है..!!
जिंदगी जब तुझको समझा,
मौत फिर क्या चीज है ऐ वतन तू हीं बता, तुझसे बड़ी क्या चीज है..!!
मैं भारत का शांति प्रिय सिपाही हूँ,
किसी कुत्ते की मौत आयी है तो शांति भंग करके देखो..!!
सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं,
देखना हैं जोर कितना बाजू ए कातिल में हैं,
वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां,
हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं..!!
वतन की खाक को चंदन समझकर सर पे रखतें है,
कब्र में भी खाके वतन कफन पे रखते हैं..!!
चलो चलते हैं मिलजुल कर वतन पर जान देते हैं,
बहुत आसान है कमरे में वंदेमातरम कहना..!!