Breakup Shayari in Hindi
मुझे मालूम है तुम बहुत खुश हो इस जुदाई से,
अब बस ख्याल रखना तुमको हम जैसे नहीं मिलेगा..!!
मोहब्बत मैं कुछ ऐसा कर जाना ही बनता है,
मैं जिन्दा हूँ मगर मेरा मर जाना बनता है..!!
हम तेरा हाल पूंछते भी कैसे,
सुना है मोहब्बत करने वाले बोलते कम रोतें ज्यादा हैं..!!
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो..!!
सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें,
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें,
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा,
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें..!!
दिन हुआ है, तो रात भी होगी,
मत हो उदास उससे कभी बात भी होगी,
वो प्यार है ही इतना प्यारा,
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी..!!
वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई,
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई,
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ,
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई..!!
जो नजर से गुजर जाते है,
वो सितारे अक्सर टूट जाते है..!!
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं,
होने देते बस चुपचाप बिखर जाते हैं..!!
रोने की सज़ा न रुलाने की सज़ा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सज़ा है..!!
ना किसी जिगर की तलाश है,
ना किसी के दर की तलाश है..!!
मेरे दिल का हाल जो जान ले,
मुझे उस नजर की तलाश है..!!
वो लोग जो तुमको कभी कभी याद आते है,
कभी हमको भी इन में शामिल करना..!!
मोहब्बत सूरत से नही होती मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी अच्छी लगने लगती जिनकी कद्र दिल में होती है..!!
वफ़ा का दरिया कभी रुकता नही,
मोहब्बत में प्रेमी कभी झुकता नही,
किसी की खुशियों के खातिर चुप है,
पर तू ये न समझना की मुझे दुःखता नही..!!
कैसा संगदिल है सनम मेरा,
प्यार सीखा कर वो जुदाई मांगते है..!!
मेरी ये चाहतें आप से अलग कब हैं,
दिल की बातें आप से छुपी कब हैं..!!
कभी रूठ ना जाना मुझे मनाना नहीं आता,
कभी दूर ना जाना मुझे पास बुलाना नहीं आता,
अगर तुम भूल जाओ तो वो तुम्हारी मर्जी,
हमें तो भूल जाना भी नहीं आता..!!
तेरे बिना ज़िंदगी अधूरी है यारा,
तुम मिल जाओ तो ज़िंदगी पूरी है यारा,
तेरे साथ ज़िंदगी की सारी खुशिया,
दुसरो के साथ हसना तो मज़बूरी है यारा..!!
रुक्सत यार का भी क्या मंजर था यारो,
हमने खुद को खुद से बिछडते देखा..!!
100 बार तलाश किया खुद को खुद मैं,
एक तेरे सिवा कुछ नहीं मिला मुझ को मुझ मैं..!!
जवानी में जनाजा उठने का मजा ही कुछ और है,
इनके भी आसूं आ जाते है जिनको हमारा जीना अच्छा नहीं लगता..!!
प्यार में मौत से डरता कोन है,
प्यार हो जाता है करता कोन है,
आप जैसे यार पर हम तो क्या सारी दुनियां फिदा है,
लेकिन हमारी तरह आप पर मरता कौन है..!!
माना कि तू नहीं है मेरे सामने पर तू मेरे दिल में बसता हैं,
मेरे हर दुख में मेरे साथ होता है और हर सुख में मेरे साथ हसता है..!!
चेहरे पर हँसी छा जाती है आँखों में सुरूर आ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो अपने आप पर ग़ुरूर आ जाता है..!!
हर पल साथ देने का वादा करते हैं तुझसे,
क्यों अपनापन इतना ज्यादा है तुझसे,
कभी ये मत सोचना भूल जायेंगे तुझे हम,
हर पल साथ निभाने का वादा है तुझसे..!!
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है..!!
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू भी नही देखा करता था,
अफसोस आज वही हमारी बहते आंसुओं की वजह है..!!
जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार..!!
जब वो लड़की मुझे पहली बार देख कर मुस्कुराई थी,
हम तो तभी समझ गये थे ये लड़की हमे उम्र भर रुलायेगी..!!
उदास नज़रो में ख़्वाब मिलेंगे,
कभी काटे तो कभी गुलाब मिलेंगे,
मेरे दिल की किताब को मेरी नज़रो से पढ़ कर तो देखो,
कही आपकी यादे तो कही आप मिलेंगे..!!
जानने की कोशिश की थी तुमको,
तुमने कभी मुझ पर ध्यान ना दिया,
गैरों पर तुम्हे गहरा विश्वास था,
जिसने अपना समझा उस पर विश्वास ना किया..!!