Baat Nahi Karne Ki Shayari
उन्हें पता है उनके बिना एक पल भी नहीं रह सकते,
फिर भी उन्हें अच्छा लगता है रूठ कर चले जाना..!!
बात तो वो आज भी करती है बस फर्क़ इतना है,
कल हमसे करती थी आज किसी और से करती है..!!
बहुत उदास है कोई शख्स तेरे जाने से,
हो सके तो लौट के आजा किसी बहाने से,
तू लाख खफा हो पर एक बार तो देख ले,
कोई बिखर गया है तेरे रूठ जाने से..!!
कई रातो के बाद आज की रात आई है,
मेरे महबूब ने मुझसे बात ना करने की कसम खाई है..!!
एक बात मुझे अब सबसे कहनी है,
इस जिंदगी को अब अपने अंदाज़ से जीनी है..!!
ढूंढ तो लेते उन दोस्तों को हम भी,
शहर में भीड़ इतनी भी न थी साहब,
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि,
वो खोये नहीं थे बदल गये थे..!!
बात नहीं करना सिर्फ एक बहाना था उनका,
असली मंज़िल तो हमें रुलाना था उनका..!!
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे,
आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे,
ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया,
वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे..!!
तुम होशियार हो ये अच्छी बात है,
पर दूसरों को मूर्ख न समझना सबसे बड़ी बात है..!!
बातें करना अच्छा लगता है,
जब अपना कोई साथ हो,
बातें सुनना भी अच्छा लगता है,
जब अपना ही ज़िक्र और बात हो..!!
तरस गए हैं तेरे लब से कुछ सुनने को हम,
प्यार की बात न सही कोई शिकायत ही कर दे..!!
जिंदगी में दो चीज़े हमेशा टूटने के लिए ही होती हैं सांस और साथ,
सांस टूटने से तो इंसान एक ही बार मरता है,
पर किसी का साथ टूटने से इंसान पल-पल मरता है..!!
लोग जरूरत के मुताबिक हमारा इस्तेमाल करते है,
और हम ये समझते है कि वो हमें पसंद करते है,
यही तो भरम है जिंदगी का..!!
मुझे तुमसे बात ही नहीं करनी,
ऐसा कहकर वो call काट देते हैं,
मैं मनाऊं उनको ऐसा सोचकर,
मेरी कॉल का इंतजार करते हैं..!!
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए..!!
रोते हुए को हसाने की क्या सजा पा गया,
मेरी जिंदगी की खुशी उसको मिली,
और उसकी जिंदगी का हर गम,
मेरे हिस्से आ गया..!!
कुछ दिन बात ना करने से कोई बेगाना नहीं होता,
कोई भी दोस्त इतना पुराना नहीं होता,
दोस्ती में गिले-शिकवे तो चलते रहते हैं,
पर इसका मतलब दोस्तों को भुलाना नहीं होता..!!
तेरे मेरे दरमियां जो बात थी उसमें अब दूरियां आने लगी है,
गमो की बरसात इस दिल पर छाने लगी है..!!
सुना है वो जाते हुए कह गये कि अब तो,
हम सिर्फ़ तुम्हारे ख्वाबो मे आएँगे,
कोई कह दे उनसे के वो वादा कर ले,
हम जिंदगी भर के लिए सो जाएँगे..!!
दिल के दरिया में धड़कन की कश्ती है,
ख़्वाबों की दुनिया में यादों की बस्ती है,
मोहब्बत के बाजार में चाहत का सौदा है,
वफ़ा की कीमत से तो बेवफाई सस्ती है..!!
अंधेरी रात में अधूरी ख्वाहिशे लिए फिरता हूं,
दिल में तेरी यादे और बाते लिए फिरता हूं..!!
उल्फत में अक्सर ऐसा होता है,
आँखे हंसती हैं और दिल रोता है,
मानते हो तुम जिसे मंजिल अपनी,
हमसफर उनका कोई और होता है..!!
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..!!
तूने फैसले ही फासले बढाने वाले किये थे,
वरना कोई नहीं था तुझसे ज्यादा करीब मेरे..!!
जब भी हो थोड़ी फुरसत मन की बात कह दीजिये,
बहुत ख़ामोश रिश्ते ज़्यादा दिनों तक ज़िंदा नहीं रहते..!!
ना जाने ये कैसा तरीका है तुम्हारे प्यार करने का,
की तुम्हारा मन ही नहीं करता हमसे बात करने का..!!
वक़्त मिले तो याद करते हो,
दिल करे तो बात करते हो,
एक जमाना था के तुम हमारे बिना एक पल रहे नहीं पाते थे,
और अब ज़माने बाद तुम हमें याद करते हो..!!
तेरा ख्याल दिल से मिटाया नहीं अभी,
बेवफा मैंने तुझको भुलाया नहीं अभी..!!
इतर से कपड़ों का महकाना कोई बड़ी बात नहीं है,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबु आये…!!
निगाहें मिल जाती है तो इश्क़ हो जाता है,
पलके उठे तो इज़हार हो जाता है,
ना जाने क्या नशा है मोहब्बत में कि,
कोई अनजान भी ज़िन्दगी का हक़दार बन जाता है..!!
रास्ते कहां ख़त्म होते हैं जिंदगी के,
सफर में मंजिल तो वही है जहां ख्वाहिशें खत्म हो जाए..!!
नयनों से नैन मिलाकर महोब्बत का इजहार करूँ,
बन कर ओस की बुँदे जिन्दगी तेरी गुलजार करूँ,
संवर जाएगी तेरी मेरी जिन्दगी इश्क के सफर में ,
थाम ले तू हाथ मेरा मैं तेरे हर वादे पे ऐतबार करूँ..!!