Emotional Shayari in Hindi
हो सकती है जिंदगी में मोहब्बत दोबारा भी,
बस हौसला चाहिए फिर से बर्बाद होने का..!!
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा,
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है..!!
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी को क्योंकि,
अब प्यार दिल देखकर नहीं फायदा देखकर किया जाता है..!!
जहर भी अजीब इंसान है मरने के लिए जरा सा,
जिंदा रहने के लिए बहुत सारा पीना पड़ता है..!!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नही,
बस कोई था जिससे यह उम्मीद नही थी..!!
टूट गया दिल अब सवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद तो बवाल क्या करे..!!
उसको मालूम है कि उसके बिना हम टूट जाते है,
फिर क्यो वह आजमाते है..!!
अगर आपकी मोहब्बत किसी और की हो,
तो बेहतर है कि उसे भुला दिया जाए..!!
इस नजर ने उस नजर से बात कर ली,
खामोश रही मगर फिर भी मोहब्बत कर ली..!!
किसी इंसान को दर्द देना इतना आसान होता है,
जितना समुद्र में पत्थर फेकना..!!
वो मौसम की तरह बदल गए,
और मै फसलो की तरह बर्बाद हो गया..!!
एक वो वक़्त था जिसने मुझे घाव दिया था,
और एक आज का वक़्त है जो मेरे घाव भर रहा है..!!
तुम्हारे बाद न तकमील हो सकी अपनी,
तुम्हारे बाद अधूरे तमाम ख्वाब लगे..!!
थक गयी हूँ मै दर्द छुपाते छुपाते,
और लोग कहते है मै मुस्कुराती बहुत हूँ..!!
मेरी कोशिश कभी कामयाब ना हो सकी,
न तुझे पाने की न तुझे भुलाने की..!!
हम पर जो गुजरी है तुम क्या सुन पाओगे,
नाजुक सा दिल रखते हो रोने लग जाओगे..!!
यही सोचकर सफाई नही दी हमने,
इल्ज़ाम भले ही झूठे है पर लगाए तो तुमने है..!!
ना गम से खिलवाड़ किया ना दर्द से इंकार किया,
अपने ही जिगर को जख्मी तेरी यादो से बार बार किया..!!
जिन्दगी में कुछ ऐसे लोग भी मिलते हैं,
जिन्हें हम पा नही सकते सिर्फ़ चाह सकते हैं..!!
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं,
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं..!!
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से लोग,
आपको गिरा हुआ समझने लगते है..!!
इस दिल को थी जिससे सबसे ज्यादा आस,
वही निकला सबसे ज्यादा धोखेबाज..!!
मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया,
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई के सिवा कुछ और नही दिया..!!
मुझे खबर ही ना हुई मैं ख्वाब बुनती रही,
वो आकर मेरे ख्यालो में चला भी गया..!!
जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मै बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो..!!
जरुरत से ज्यादा वक़्त और इज़्ज़त देने से,
लोग आपको गिरा हुआ समझने लगते है..!!
किसी ने पूछा इतना अच्छा कैसे लिख लेते हो,
मैने कहा दिल तोड़ना पड़ता है लफ़्ज़ो को जोड़ने से पहले..!!
किसी के प्रभाव मे आकर,
अपना अच्छा स्वभाव मत छोड़ना..!!
चलो अब जाने भी दो क्या करोगे दास्ताँ सुनकर,
ख़ामोशी तुम समझोगे नही और बयाँ हमसे होगा नही..!!
खामोशियाँ वही रही ता उम्र दरमियाँ,
बस वक़्त के सितम और हसीन होते गए..!!
कई बार ये सोचकर दिल मेरा रो देता है,
की मुझे ऐसा क्या पाना था जो मेने खुद को भी खो दिया..!!
दुनिया का यही दस्तूर है साथ,
वह तक मतलब जहा तक..!!
दम तोड़ जाती है हर शिकायत लबों पे आकर,
जब मासूमियत से वो कहती है मैंने क्या किया है..!!
अगर मोहब्बत सच्ची हो तो,
आखरी सांस तक निभा सकती हूँ..!!
वो रिलेशनशिप ज़्यादा दिनों तक नहीं चलती,
जिनमें अंडरस्टैंडिंग ना हो..!!
कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है,
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है..!!