Dhoka Shayari in Hindi
धोखा खाकर इंसान जो सीख लेता है,
वो सीख उसे दुनिया के किसी किताब से नहीं मिल सकती..!!
मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मज़े से दिया..!!
धोखेबाज़ को एक बार धन्यवाद तो जरूर ही बोलियेगा,
क्योंकि आप उससे वक्त रहते बच गए..!!
ज़िन्दगी में एक पल भी सुकून न पाया ,
दुनिया की इस भीड़ में खुद को तनहा न पाया,
तेरे दिए ज़ख्मो को प्यार समझते रहे,
तेरे धोके में आके किसी से दिल न लगाया..!!
धोखा मिले कोई बात नहीं,
लेकिन आप उन गलतियों से जरूर सीख लें..!!
एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया..!!
दोस्त थोड़े कम ही बनाये,
लेकिन धोखेबाज़ दोस्तों से दूर रहें..!!
कर्ज़दार हूँ मैं कुछ लोगों का,
क्योंकि उनके दिये धोखे के बाद ही मेरी अक्ल ठिकाने आई है..!!
दिल के करीब लोगों से सावधान रहा कीजिए,
क्योंकि उन्होंने अगर धोखा दिया तो आप बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे..!!
गैरों से बदतर होते है वो,
जो अपनों को ही धोखा देते है..!!
अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा ऐसी तकदीर बना कि वो खुद हम से आकर कहे कि,
हम आपके बिना जी नही सकते..!!
बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज़ होना ही पड़ता है..!!
पहचानने में भूल हुई मुझसे,
धोखा देना शायद तुम्हारी फितरत ही थी..!!
बड़ी धोखेबाज़ी की तुमने इश्क़ में,
खुशियां अपने हिस्से और गम मेरे नाम कर दिया..!!
ज़िंदगी सँवारने के लिए,
ज़िंदगी में धोखा खाना बहुत जरुरी है..!!
जिसने भी किसी अपनों से धोखा खाया है,
उसने अपनी तकदीर अपने हाथों से बनाया है..!!
अक्सर धोखा वही खाते है,
जो जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा करते है..!!
तेरी दोस्ती ने दिया सकूँ इतना की तेरे बाद कोई भी अच्छा न लगे,
तुझे करनी हो बेवफाई तो इस अदा से करना की
तेरे बाद कोई भी बेवफा न लगे..!!
हर धोखा देने वाला धोखेबाज़ नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है..!!
कई किरदार निभाए है इस छोटी सी जिंदगी में,
लेकिन दुःखी होकर भी खुश दिखाना सबसे मुश्किल था..!!
हम जिनको हर दिन याद करते है,
वो किसी और को खुश करने में लगी हुई है..!!
एक इंसान पूरी दुनिया को धोखा दे सकता है,
अपने आप को नहीं..!!
याद का पता नहीं,
पर शर्म तो आती होगी उसको..!!
रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर हम बात बदल देते है..!!
प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे..!!
वो मुझसे ज्यादा चाहेगा इसे कुछ दिनों में ये भरम टूट जायेगा,
मैं ज़रूर याद आऊंगा उस बेवफा को,
जब उसका साथ बेवजह उस से रूठ जायेगा..!!
रिश्ते टूट कर चूर चूर हो गए,
धीरे धीरे वो हमेसा दूर हो गए,
हमारी ख़ामोशी हमारे लिए गुन्हा बन गयी,
और वो गुन्हा कर बेकसूर हो गए..!!
एक तरफ़ा ही सही पर प्यार मेरा सच्चा है,
ये भी एक राज है राज रहे तो अच्छा है..!!
किसी इंसान के लिए इतना भी नहीं रोना चाहिये,
कि तुम खुद को ही खुश रखना भूल जाओ..!!
सुबह ही रात हो गयी जाने क्या बात हो गयी,
क्यों रूठ गए अचानक मुझसेlक्या फिर किसी से मुलाकात हो गयी..!!