Best Motivational Shayari in Hindi
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब, कल बदल कर दिखलाऊंगा..!!
ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो..!!
काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाये,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाये,
यहाँ ज़िन्दगी तो हर कोई काट लेता है,
ज़िन्दगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाये..!!
डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी ,
मेरी मंज़िल मेरा हौसला देखकर..!!
ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है,
और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हज़ारो कांटो के बीच,
रहकर एक फूल मुस्कुराता है..!!
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं..!!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले..!!
ये ज़िन्दगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतज़ार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक़्त पर एतबार करो..!!
अपने गमो की तू नुमाइश ना कर,
यूँ क़ुदरत से लड़ने की कोशिश ना कर,
जो हे कुदरत ने लिखा वो होकर रहेगा,
तू उसे बदलने की आज़माइश ना कर..!!
जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते,
हासिल उन्हे होती है सफलता,
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते..!!
नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं..!!
सपने और लक्ष्य में एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की नींद चाहिए,
और लक्ष्य के लिए बिना नींद की मेहनत..!!
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं बनता,
पत्थर पर जब तक चोट ना पड़े,
तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता..!!
परिंदों को मंज़िल मिलेगी यकीनन,
ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं,
अक्सर वो लोग खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं..!!
पानी को बर्फ में बदलने में वक्त लगता है,
ढले हुए सूरज को निकलने में वक्त लगता है,
थोड़ा धीरज रख थोड़ा और जोर लगाता रह,
किस्मत के जंग लगे दरवाजे को खुलने में वक्त लगता है..!!
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं..!!
सीढ़ियां उन्हें मुबारक हों,
जिन्हें सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है..!!
जीत निश्चित हो तो कायर भी लड़ सकते हैं,
बहादुर वह कहलाते है, जो हार निश्चित हो,
फिर भी मैदान नहीं छोड़ते..!!
कामयाब होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता हैं,
लोग तो पीछे तब आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं..!!
खुद को कमजोर समझ के यूं नाकाम न कर,
जिल्लत भरी जिंदगी जीते जीते उम्र तमाम न कर,
अपनी ताकत से हवा का रुख बदलना है तुझे,
आदमी होकर आदमियत को बदनाम न कर..!!
बेवज़ह दिल को ना भारी रखिए,
ज़िंदगी जंग है जंग को जारी रखिए,
कितने दिन जिएगे इसकी ना फ़िक्र कीजे,
आज कैसे जिए बस इसकी शुमारी रखिए..!!
ना थके हैं कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है,
जज्बा है कुछ बनने का ज़िंदगी में इसलिये सफर जारी है..!!
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना कि,
कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में..!!
जो मुस्कुरा रहा है उसे दर्द ने पाला होगा,
जो चल रहा है उसके पाँव में छाला होगा,
बिना परेशानिओ के इन्सान चमक नही सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा..!!
जो लोग फ़कीरी मिजाज रखते हैं,
वो ठोकर में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं,
वो मुटठी में आज रखते हैं..!!
जीत की ख़ातिर बस जूनून चाहिए,
जिसमें उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
ये आसमान भी आ जाएगा ज़मीन पर,
बस इरादों में जीत की गूँज चाहिए..!!
सपने उनके सच होते हैं,
जिनके सपनों में जान होती है,
पँखो से कुछ नहीं होता,
हौंसलो से उड़ान होती है..!!
यूँ ही नहीं मिलती राही को मंज़िल,
एक जूनून सा दिल में जगाना होता है,
पूछा चिड़िया से कैसे बनाया आशियाना,
बोली-भरनी पड़ती है उड़ान बार बार तिनका-तिनका उठाना होता है..!!
उसूलों पे जहाँ आँच आये वहां टकराना ज़रूरी है,
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है..!!
तकदीर के खेल से निराश नहीं होते,
जिंदगी में ऐसे कभी उदास नहीं होते,
हाथों की लकीरों पर क्यों भरोसा करते हो,
तकदीर उनकी भी होती है जिनके हाथ नहीं होते..!!
रात नहीं ख़्वाब बदलता है,
मंजिल नहीं कारवाँ बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का क्यूंकि,
किस्मत बदले न बदले पर वक्त जरुर बदलता है..!!