Friendship Shayari

Friendship Shayari Thumbnail

Friendship Shayari in Hindi

दोस्त ऐसे बनाओ जो दुख में साथ देता हो,
ख़ुशी में तो हिजड़े भी नाचते हैं..!!

साथ रहते यूँ ही वक़्त गुजर जायेगा,
दूर होने के बाद कौन किसे याद आयेगा,
जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों,
कल क्या पता वक़्त कहाँ ले के जायेगा..!!

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में,
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा,
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में..!!

यार हर मुखड़े की चमकान होती है,
यारी ही सुख-दुःख की पहचान होती है,
कोई रूठ भी जाये तो दिल पे मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा-सी नादान होती है..!!

ताज़ी हवा में फूलों की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी आप अपनी पल्खें खोलो,
उन पलखो में खुशियों की झलक हो..!!

कितने खुबसूरत हुआ करते थे दोस्ती के वो दिन,
कि सिर्फ दो उंगलिया जुडने से दोस्ती फिर से शुरू हो जाती थी..!!

अपनी जिंदगी के अलग असूल है,
यार‬‬ की खातिर तो कांटे भी कबूल है..!!

कौन किस से चाहकर दूर होता है,
हर कोई अपने हालातों से मजबूर होता है,
हम तो बस इतना जानते है,
हर रिश्ता मोती और हर दोस्त कोहिनूर होता है..!!

देना हो साथ तो जिंदगी भर का देना ऐ दोस्त,
लम्हों का साथ तो जनाजा उठाने वाले भी दिया करते है..!!

दोस्ती एक एहसास है,
जरुरत है बिना दोस्त के ज़िन्दगी बेकार है..!!

शुक्रिया ए दोस्त मेरी जिंदगी में आने के लिए,
हर लम्हों को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर खुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुश नसीब बनाने के लिए..!!

एक दोस्त ने दोस्त से पूछा दोस्त का मतलब क्या होता है,
दोस्त ने मुस्कुराकर जवाब दिया,
पागल एक दोस्त ही तो है जिसका कोई मतलब नहीं होता,
और जहां मतलब वहां कोई दोस्त नहीं होता..!!

अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त अजीज रखो,
क्योंकि एक अच्छा दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है..!!

याद करते हैं हम यारो की दोस्ती,
यादों से दिल भर जाता है,
कल साथ जिया करते थे मिलकर,
आज मिलने को दिल तरस जाता है..!!

जब पता लगता है कि हम दोस्तों की दोस्ती से कोई जलता है,
फिर तब तक शूकुन नहीं आता,
जब तक हम अपनी हरकतों से,
उसे थोड़ा और ना जला लें..!!

थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू दोस्तो से भी करते रहिए,
जाले लग जाते है अक्सर बंद मकानों में..!!

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की ज़रूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की ज़रूरत नही होती है..!!

दम नहीं किसी में की मिटा सके हमारी दोस्ती को,
जंग तलवारों को लगता है जिगरी यार को नहीं..!!

जिंदगी रही तो दोस्ती निभाएंगे,
दिल की बात तुम्हें ही बताएंगे,
साथ रहेंगे हर सुख दुख में,
लेकिन अगर कभी भूले हमें तो कान के नीचे दो लगाएंगे..!!

दिल से ख्याल-ए-दोस्त भुलाया न जायेगा,
सीने में दाग है की मिटाया न जायेगा।

हमसे दोस्ती निभाते रहना,
हर मोड़ पर आजमाते रहना,
लेकिन दूर कभी मत जाना,
चाहे सारी उम्र भर सताते रहना..!!

वो मेरा दोस्त भी है और दुश्मन भी,
वही मेरा दिल भी है और धड़कन भी..!!

वह मौत भी कितनी सुहानी होगी,
जो यारो की यारी में आनी होगी,
खुदा करे हम पहले मर जाएं,
क्योंकि यारो के लिए जन्नत भी तो सजा नहीं होगी..!!

किसी से रोज मिलकर बातें करना दोस्ती नहीं,
बल्कि किसी से बिछड़ कर याद रखना दोस्ती है..!!

खुदा करे मेरी और मेरे दोस्त की दोस्ती इतनी खुश हो,
जब लोग हमें साथ में देखे तो कहे,
काश ऐसा दोस्त भी मेरे पास हो..!!

जो दिल को अच्छा लगता है उसी को दोस्त कहता हूँ,
मुनाफ़िक़ बनकर रिश्तों की सियासत मैं नहीं करता..!!

उनकी दोस्ती का हर लम्हा बहुत खूबसूरत है,
दोस्ती में यादों का सिलसिला बहुत खूबसूरत है,
वो हमे हमेशा तन्हाइयो में याद आया करते है,
इसलिये तन्हाइयां हमे महफ़िलो से भी ज़्यादा खूबसूरत हैं..!!

सफर है दोस्ती का जिसका कभी अंत नही होता,
दोस्ती है हमारी सबसे प्यारी जो कभी खत्म नहीं होता..!!

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी,
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा,
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी..!!

ज़िन्दगी हर पल कुछ खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तक़दीर में था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती इत्तेफाक नहीं होती..!!

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में,
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी,
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये..!!

ज़िन्दगी के तूफानों का साहिल है दोस्ती,
दिल के अरमानों की मंज़िल है दोस्ती,
ज़िन्दगी भी बन जाएगी अपनी तो जन्नत,
अगर मौत आने तक साथ दे दोस्ती..!!

Scroll to Top