Attitude Shayari

Attitude Shayari Thumbnail

Attitude Shayari in Hindi

ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम..!!

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है..!!

सर से लेकर पैर तक ताकत लगा लेना,
साजिशे अगर मेरे खिलाफ़ हुई तो,
बीमा अपना भी करवा लेना..!!

जिसमें राज बहुत से दफन हैं,
एक ऐसा कब्रिस्तान हूं मैं,
मेरी शायरी पर यकीन मत करना,
एक बेवफा इंसान हूं मैं..!!

मत पूछ मेरे नाम की पहचान कहाँ तक है,
तू बदनाम कर तेरी औकात जहाँ तक है..!!

हम को मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं,
हमसे ज़माना खुद है ज़माने से हम नहीं..!!

न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे..!!

जो खानदानी रईस हैं वो रखते हैं मिजाज़ नर्म अपना,
तुम्हारा लहजा बता रहा है तुम्हारी दौलत नई नई है..!!

उसने पुछा कहाँ रहते हो,
मैने कहा अपनी औकात मे रहता हुं..!!

ख़त्म हो भी तो कैसे ये मंजिलो की आरजू,
ये रास्ते है के रुकते नहीं और इक हम के झुकते नही..!!

मेरा विरोध करना आसान है,
पर मेरा विरोधी बनना संभव नहीं,
क्योकि जब भी मैं बिखरा हूँ,
लोगों की हड्डीया तोड़ के निखरा हूँ..!!

जरूरी नहीं की सबकी नज़रों में अच्छे ही बनो,
कुछ लोगों की नज़रों में खटकने का मज़ा ही कुछ और है..!!

राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में..!!

कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया..!!

माना की औरो के मुकाबले कुछ ज्यादा पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की खुद को गिरा कर कुछ उठाया नहीं मैंने..!!

बढ़ती जिंदगी के साथ Problem का आना तो Compulsory है,
लेकिन Problem के साथ दुनिया की What लगा दे,
ऐसा Attitude रखना भी Necessary है..!!

धोखा मिला जब प्यार में,
ज़िंदगी में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ दें इस राह को,
कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी..!!

जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको कोई तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले..!!

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे..!!

जिनके मिज़ाज़ दुनिया से अलग होते है,
महफ़िलो में चर्चे उनके गज़ब होते है..!!

जो मेरे मुक्कदर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा..!!

मेरी तारीफ करें या मुझे बदनाम करें,
जिसे जो बात करनी हैं सरेआम करें..!!

आग लगाना मेरी फितरत में नही है,
मेरी सादगी से लोग जलें तो मेरा क्या कसूर..!!

लोग मुझे अपने होंठों से लगाए हुए हैं,
मेरी शोहरत किसी के नाम की मोहताज नहीं..!!

लाख तलवारे बढ़ी आती हों गर्दन की तरफ,
सर झुकाना नहीं आता तो झुकाए कैसे..!!

खुद से जीतने की जिद है मेरी,
मुझे खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नही हूं दुनिया की,
मेरे अंदर ही जमाना है..!!

अपनाना भी सीखो, ठुकराना भी सीखो,
जहां पर इज्जत नहीं, वहां से उठकर जाना भी सीखो..!!

रेस वो लोग लगाते है जिसे अपनी किस्मत आजमानी हो,
हम तो वो खिलाडी है जो अपनी किस्मत के साथ खेलते है..!!

जब चलना नहीं आता था तो लोग गिरने नहीं देते थे,
जब से संभाला है खुद को लोग पैर -पैर पर गिराने की कोशिश करते हैं..!!

प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे,
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नज़र आओगे..!!

परेशान ना हुआ करो लोगों की बातों से,
कुछ लोग पैदा ही बकवास करने के लिए हुए होते हैं..!!

बन्दे के पास अगर जिगर हो तो,
बिना ट्रिगर के भी दुश्मनो की Watt लगायी जा सकती है..!!

तेरे चेहरे के हजारों चाहने वाले पर,
BABY मेरे STATUS के लाखो दिवाने..!!

रूठे हुओ को मनाना,
और गैरो को हसाना हमे पसंद नही..!!

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त-बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं..!!

हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते..!!

डरती है दुनिया भी डराने वाला चाहिए,
पत्थर दिल है मेरा बस सामने टकराने वाला चाहिए..!!

हम भी नवाब है लोगों की अकड़ धूएँ की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट की तरह छोटी कर देते है..!!

मुझे समझना इतना आसान नहीं हैं,
मैं संस्कृत का अर्थात हूं गणित का सूत्र नहीं..!!

सर झुकाने की आदत नहीं है,
आँसू बहाने की जरूरत नहीं है,
हम गए तो पछताओगे बहुत,
क्योंकि लौट आने की आदत नहीं है..!!

खुद से ही जितने की जिद है,
खुद को ही हराना है,
मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की,
मेरे अंदर एक जमाना है..!!

रहते है आसपास ही लेकिन पास नहीं होते,
कुछ लोग मुझसे जलते है बस खाक नहीं होते..!!

तसल्ली से पढ़े होते तो समझ में आते हम,
ज़रूर कुछ पन्ने बिना पढ़े ही पलट दिए होंगे..!!

चर्चे हमेशा उन्ही के हुआ करते हैं,
जिनके अंदाज़ अलग हुआ करते हैं..!!

जो खोया है उससे बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख मेरे दोस्त अपने भी दिन आएँगे..!!

मैंने कुछ लोग लगा रखे हैं,
पीठ पीछे बात करने के लिए,
पगार कुछ नहीं है उनकी,
पर काम बड़ी ईमानदारी से करते हैं..!!

खून में उबाल आज भी खानदानी है,
दुनिया हमारे शौक की नहीं Attitude की दीवानी हैं..!!

घमंडी नहीं हूँ साहब बस जहा दिल ना करे,
वहाँ जबरदस्ती बात करने की आदत नहीं मेरी..!!

ज़रूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
जिंदगी ऐसे जियो की रब को पसंद आए..!!

जिंदगी की यही रीत है,
पीठ पीछे सब कमीने और आगे सब स्वीट है..!!

पैसे का तो पता नहीं पर कुछ जगह पर नाम ऐसा कमाया हूँ,
कि वहाँ पैसा नहीं मेरा नाम चलता है..!!

हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे..!!

Scroll to Top