Dabang Shayari, Status, Quotes in Hindi
ज़िन्दगी में अपनी कुछ इस तरह का अंदाज़ रखो,
जो कोई तुम्हें समझ ना पाए उसे नज़रंदाज़ रखो..!!
हथियार तो हम सिर्फ शौक के लिए रखते हैं,
वरना खौफ पैदा करने के लिए तो बस हमारा नाम ही काफी है..!!
इतना भी गुमान न कर अपनी जीत पर ओ बेखबर,
शहर में तेरी जीत से ज्यादा चर्चे तो मेरी हार के हैं..!!
मैं अपनी ज़िन्दगी को कुछ इस कदर शान से जीता हूँ,
मुझसे टकराने वालों को औकात दिखा देता हूँ..!!
जो दिल से उतर गया,
मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता फिर वो किधर गया..!!
तेरे पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा घुमकर देखें,
सिर्फ नाम ही काफ़ी है उनके जमाई का..!!
कमियाँ तो बहुत है मुझमें,
पर कोई निकाल कर तो देखे..!!
दूसरों की मानोगे तो मुझे बुरा ही पाओगे लेकिन,
खुद मिलोगे तो वादा रहा मुस्कुरा कर जाओगे..!!
कुछ भी करने का बस,
मेरा ईगो हर्ट नही करने का..!!
सिरफिरा लड़का हूँ,
मैं ज़रुरत पड़ने पर हर जगह भिड़ सकता हूँ..!!
हर किसी के हाथ में बिक जाने को हम तैयार नहीं,
ये हमारा दिल है तेरे शहर का अख़बार नहीं..!!
हीरो पंती दादागिरी और गुंडागर्दी,
अक्सर मैं समय आने पर ही दिखाता हूँ..!!
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर..!!
मिल सके आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है?
ज़िद तो उसकी है जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं..!!
हम समंदर हैं हमें खामोश ही रहने दो,
ज़रा मचल गये तो शहर ले डूबेंगे..!!
मै लोगो की तरह मिलावट नहीं करता,
मोहब्बत हो या नफ़रत जो भी करता हू 100% करता हूँ..!!
मैं ज़िन्दगी में नोटों का नहीं,
चेहरों का हिसाब रखता हूँ..!!
मुझे क्या डराएगा मौत का मंज़र,
हमने तो जन्म ही कातिलो की बस्ती में लिया हैं..!!
मुझे हरा कर कोई मेरी जान भी ले जाए मुझे मंजूर है,
लेकिन धोखा देने वालो को मै दोबारा मौका नहीं देता..!!
हम कोई ताबीज से कम नहीं,
गले लगते ही सारे गम को खींच लेते हैं..!!
जो बीत चुका है वो वक़्त का खेल था,
अब मैं खेलूंगा और वक़्त भी देखेगा..!!
मेरे अंदर कमी निकालने से पहले,
तुम खुद की सारीकमिया खत्म करके दिखाओ..!!
दिल तो आशिक तोड़ते है,
हम तो Record तोड़ते है..!!
तेरी अकड़ मै कुछ इस तरह से तोडूंगा,
यकींन मान कही का नहीं छोड़ूगा..!!
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्यूंकि मेरे बाल भी तेरी औकात से ज्यादालम्बे है..!!
अक्सर वही लोग उठाते है हम पर उंगलिया,
जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती..!!
तू ये मत सोच टूट जाऊंगी,
बहुत खूबसूरत हूँ तेरे से अच्छा पटाऊंगी..!!
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे..
अगर अकड़ के बात की तो मेरी Block List में नज़र आओगे..!!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा न हो..!!
वक़्त आने पेसवालो की जवाब दूंगा जरूर,
मुझे मालूम है जात और औकात सबकी..!!
आदमी तभी बड़ा बनता है,
जब बड़े लोग उससे मिलने का इन्तजार करें..!!
हर किसी के हाथ में बिक जाने को तैयार नहीं है,
ये मेरा दिल है तेरे शहर का अखब़ार नहीं..!!