Love Attitude Shayari & Status in Hindi
वक़्त खराब है तो झुकता जा रहा हूँ,
जब दिमाग खराब होगा तो हिसाब पल पल का लूँगा..!!
जब मैं प्यार करता हूँ तो बेहिसाब करता हूँ,
हिसाब से तो मैंने कभी नफ़रत भी नहीं की..!!
प्यार है इसलिये तेरी इतनी फ़िक्र करता हूँ,
जिस दिन तू दिल से उतर गई तेरा जिक्र भी नहीं करूँगा..!!
हर बात का जवाब मैं दूंगी जरूर,
बस यही वक़्त तो आने दीजिए..!!
मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं,
मेरी गली से गुजरते हैं छुपा के खंजर,
रुबरू होने पर सलाम किया करते हैं..!!
हक़ से दो तो नफरत भी कुबूल है,
खैरात में तो हम मुहब्बत भी नहीं लेते..!!
अगर मुझसे नफरत ही करनी है तो इरादे मजबूत रखना,
जो तुम जरा सा भी चूके तो मोहब्बत हो जायेगी हमसे..!!
अब तुम लौट कर आने की तकलीफ मत करना,
हमें एक मोहब्बत को दो बार करने की आदत नहीं..!!
हालात के कदमों पर समंदर नहीं झुकते,
टूटे हुए तारे कभी ज़मीन पर नहीं गिरते,
बड़े शौक से गिरती हैं लहरें समंदर में,
पर समंदर कभी लहरों में नहीं गिरते..!!
जहाँ कोई कदर न करे वहाँ जहाँ है फ़िज़ूल,
चाहे हो किसी का घर हो या हो किसी का दिल..!!
उन्हें खुद पर गुरूर है बहुत तो इस में कोई हैरत की बात नहीं,
अब जिसे हम चाहते हैं वो कोई आम तो हो नहीं सकता..!!
तेरी दीवानगी में तेरी गली में आते हैं,
आवारगी ही करनी हो तो पूरा शहर पड़ा है..!!
तुमने पूछा था न कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं..!!
मेरी तकदीर में जलना है तो जल जाऊँगा,
मैं कोई तेरा वादा तो नहीं जो बदल जाऊँगा,
मुझको न समझाओ मेरी ज़िन्दगी के उसूल,
मैं खुद ही ठोकर खा के संभल जाऊँगा..!!
माचिस तो यूँ ही बदनाम है हुजुर,
हमारे तेवर तो आज भी आग लगाते है..!!
प्यार, इश्क, मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!!
एक बार Click करके तो देख,
बिना Laoding लिए सीधे Dil मे उतर जाऊंगा..!!
ज्यादा Smart बनने की कोशिश मत कर पगले,
क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है..!!
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती..!!
उसका रुप भले ही लाखो मे एक हो,
पर मेरा कमीनापन करोडो मे एक है..!!
एक लड़की आकर बोलती है मुझे आपसे मिलना है,
मैने बोला ये ले पगली टोकन और लाइन मे लग जा..!!
जितना दिमाग लड़कियाे में होता है,
उतना तो मेरा खराब रहता है..!!
हमारी हैसियत का अंदाज़ा तुम ये जान के लगा लो,
हम कभी उनके नही होते जो हर किसी के हो जाए..!!
प्यार इश्क मोहब्बत सब धोखेबाजी है,
अपनी लाइफ में तो सिर्फ Attitude ही काफी है..!!
ये तो हम है जो अपना प्यार निभा रहे है,
जिस दिन छोड़कर चले गए, औकात पता चल जायगी तुझे..!!
गन सिर्फ रखते ही नहीं बल्कि चलाना भी जानते है,
तू अपनी औक़ात में रह वरना उडाना भी जानते है..!!
कुछ जानना हो मेरे बारे में तो मुझसे रूबरू हो जाना,
बिना कुछ जाने यु वहम ना पाल लेना..!!
देख पगली मेरे स्टेटस नशें की तरह होते है,
एक बार आदत पड़ गई तो बिना पढ़े रह पाना मुश्किल है..!!
अरे स्टेटस डाल के तू क्या मुझे Impress करेगी,
तू जिस Page से Status Copy करती है ना,
उसका Admin भी हमारे ही Status Copy करता है..!!
तेरे कॉलेज में इतनी लङकियाँ नही आती होंगी,
जितनी मुझे रोज I Love u कह जाती है..!!
मेरे AttiTude पर मत जाना तुम्हारे समझ नही आयेगा,
दिल से मत समझना वरना दिल ही निकल जायेगा..!!
वैसे तो मेरी कोई Girlfriend नही है,
लेकिन जब शायरी लिखता हूँ तो ऐसा लगता है,
जैसे पाँच छ छोड़कर चली गयी हो..!!
इतना Attitude मत दिखा पगली वरना जैसे रोज स्टेटस चेँज करता हुँ,
वैसे ही तुझे भी Change कर दुँगा..!!
ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर क्योंकि,
मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है..!!