Dil Shayari in Hindi
दिल बेशक मेरा तुमसे दूर है,
पर तुम मेरे दिल के अभी भी पास हो..!!
दिल से आपको याद करते है,
इंतज़ार में आपकी आहें भरते है,
कभी तो वो दिन आएंगे जब,
हम कह दे आपसे बहुत प्यार करते है..!!
आज कल के लोग अपनी, दिल की बात जुबां से नहीं,
FB और Whatsapp से करते है..!!
जब मिलेंगे तो खूब रोयेंगे,
एक दूजे की आँखों में खोएंगे,
दिल से दिल का मिलन तब होगा,
एक दूजे की बाहो में सोयेंगे..!!
साँसों में एक अंजाना सा करार है,
छायी मेरी ज़िन्दगी में बहार है,
मेरा दिल है भरा महकते जज़्बातो से,
क्यूंकि इसे तो तुमसे बहुत प्यार है..!!
मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है..!!
न पूछ दिल की हकीक़त मगर ये कहता है,
वो भी बेक़रार रहे जिसने बेक़रार किया..!!
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है..!!
तेरी खामोशी जला देती है इस दिल की तमन्नाओं को,
बाकी सारी बातें अच्छी है तेरी तस्वीर में..!!
जरूरी नहीं दिल को चुभे कोई बात ही,
बात ना होना भी दिल को चुभता है..!!
धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ खास तुम हो,
हर पल एहसास होता है इतना,
जेसे मेरे दिल के पास तुम हो।
कौन कहता है कि दिल सिर्फ सीने में होता है,
तुझको लिखूँ तो मेरी उंगलियाँ भी धड़कती है..!!
दिल भी वही है धड़कन भी वही हैं,
बस सुनने वाले की नीयत बदल गई है..!!
होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद ब खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है..!!
दिल मेरा भी कम खुबसुरत तो न था,
मगर मरने वाले हर बार सूरत पे ही मरे..!!
किसी के दिल को चोट पंहुचा कर माफ़ी मांगना बहुत आसान है,
लेकिन खुद चोट खाकर दुसरो को माफ़ करना बहुत मुश्किल..!!
मेरे दिल का दर्द किसने देखा है,
मुझे बस खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते है,
लोगो ने हमे महफ़िल में हस्ते हुए देखा है..!!
उदास हूँ पर तुझसे नाराज़ नहीं,
तेरे दिल में हूँ पर तेरे पास नहीं,
झूठ कहूँ तो सब कुछ है मेरे पास,
और सच कहूँ तो तेरे सिवा कुछ नहीं..!!
तेरा नाम था आज अजनबी की जुबान पर,
बात जरा सी थी पर दिल ने बुरा मान लिया..!!
तू ही बता ए दिल कि तुझे समझाऊं कैसे,
जिसे चाहता है तू उसे नज़दीक लाऊँ कैसे,
यूँ तो हर तमन्ना हर एहसास है वो मेरा,
मगर उस एहसास को ये एहसास दिलाऊं कैसे..!!
इश्क़ हारा है तो दिल थाम के क्यों बैठे हो,
तुम तो हर बात पर कहते थे कोई बात नहीं..!!
दिल से ख़याल ए सनम भुलाया न जाएगा,
सीने में दाग़ है कि मिटाया न जाएगा..!!
फिर नही बसते वो दिल जो,
एक बार उजड़ जाते हैं,
कब्रे जितनी भी सजा लो,
पर जिन्दा कोई नही होता..!!
उसके सिवा किसी और को चाहना,
मेरे बस में नहीं ये दिल उसका है,
अपना होता तो बात और थी..!!
धड़कते दिल की आवाज तुम हो,
सब से ज्यादा कुछ खास तुम हो,
हर पल एहसास होता है इतना,
जेसे मेरे दिल के पास तुम हो..!!
मेरे दिल की धड़कनो को,
तूने दिल बर धड़कना सीखा दिया,
जब से मिली है मोहब्बत तेरी मेरे दिल को,
गम में भी हंसना सीखा दिया..!!
तुम कभी भी मोहब्बत आज़माकर देखना मेरी,
हम जिंदगी से हार जायेंगे मोहब्बत से नहीं..!!
दिल एक है तो कई बार क्यों लगाया जाये,
बस एक इश्क़ ही काफी है, अगर निभाया जाये..!!
इस दिल की दास्ताँ भी बड़ी अजीब होती है,
बड़ी मुश्किल से इसे ख़ुशी नसीब होती है,
किसी के पास आने पर ख़ुशी हो न हो,
पर दूर जाने पर बड़ी तकलीफ होती है।
तुम चाहे बंद कर लो दिल के दरवाजे सारे,
हम दिल मे उतर आएंगे कलम के सहारे..!!
और क्या देखने को बाक़ी है,
आप से दिल लगा के देख लिया..!!
हर धड़कते पत्थर को लोग दिल समझते हैं,
उम्रें बीत जाती हैं दिल को दिल बनाने में..!!
न हम रहे दिल लगाने के काबिल,
न दिल रहा ग़म उठाने के काबिल,
लगे उसकी यादों के जो ज़ख़्म दिल पर,
न छोड़ा उसने मुस्कुराने के काबिल..!!
इस दिल की सरहद को पार न करना,
नाज़ुक है मेरा दिल इस पर वार न करना,
खुद से बढ़कर भरोसा किया है तुम पर,
इस भरोसे को तुम बेकार न करना..!!
इतना दिल से ना लगाया करो मेरी बातो को,
कोई बात दिल में रह गई तो हमे भुला नहीं पाओगे..!!