Husband Wife Shayari in Hindi (Pati Patni Shayari)
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है..!!
रखकर तेरे कांधे पे सर उम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ..!!
कुछ खाश मिला है आप से मेरे दिल को साथ मिला है आप से,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है वो प्यार मुझे मिला है आप से..!!
चाहे पूछ लो सूरज से या चांद से,
मेरा दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से..!!
तुम जैसा न कोई है न कोई हो पायेगा,
जो प्यार है हमें तुमसे वो किसी और से न हो पाएगा..!!
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर..!!
बेधड़क मोहब्बत की बात न कीजिए जनाब,
सदियां गुजार दी हमने इस प्यार को पाने के लिए..!!
जिंदगी में बार बार सहारा नही मिलता ,
बार बार प्यार से कोई प्यारा नही मिलता,
है जो पास उसे संभाल के रखना,
खोकर वो कभी दुबारा नही मिलता हैं..!!
तुमसे गले मिल कर जाना बस एक,
बात बतानी है तेरे सीने में जो दिल,
धड़कता है वो मेरी निशानी है..!!
मेरी जिंदगी से बस यही ख्वाहिश है,
हर जन्म आप जैसा हमसफ़र मिले यही मेरी फरमाइश है..!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!!
पति-पत्नी के रिश्ते की शान बन जाओ,
एक दूसरे के लबो की मुस्कान बन जाओ,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!!
मेरे दिल की धड़कन मै तुम बसे हो,
तुमसे रिश्ता जन्नत तक का चाहिए..!!
तेरी हर खुशी और गम से रिश्ता है मेरा मै तेरा इश्क,
और तू मेरी जिंदगी का अनमोल हिस्सा है मेरा..!!
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो..!!
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूरआ जाता है,
जब तुम मुझे अपना कहते हो मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है..!!
मेरी ज़िंदगी की कहानी तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा मेरी किस्मत बदल गई है..!!
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा की तकलीफ में,
हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है..!!
मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान,
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान..!!
हर वक़्त मुस्कुराना आपकी फितरत में है,
और ये मुस्कुराहट बनाये रखना हमारी किस्मत में है..!!
जब वो इश्क़ करते हैं, हर पल अच्छा सा लगता हैं,
शरारतें कुछ होती हैं और प्यार भी सच्चा सा लगता है..!!
साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है..!!
मोहब्बत को बयां करने का तरीका मुझे भी सिखा ऐ जिंदगी,
सुना है लोग अपने महबूब के लिए जान भी दे देते हैं..!!
ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी,
मेरे लबो पे आपके प्यार की चाहत होगी..!!
आपका साथ जब से हमने पाया है,
खुद को बेहद खुशनसीब पाया है..!!
यह वादा है तुमसे यह मोहब्बत का रिश्ता हर दम निभाएंगे,
रोज तुमसे लड़ेंगे और तुम्हे मनाएंगे..!!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है..!!
मेरी जिंदगी से बस यही ख्वाहिश है,
हर जन्म आप जैसा हमसफ़र मिले यही मेरी फरमाइश है..!!
बड़ा ही मीठा नशा है उनकीहर बात में,
हर वक़्त बस उन्हें सुनने का ही मन करता है..!!
तू हर चीज़ मांग ले मुझसे, तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना..!!
कभी कभी किसी से ऐसा रिश्ता बन जाता है,
कि हर चीज से पहले उसी का ख्याल आता है..!!
जिंदगी में कोई भी ख्वाइश न बाकी हो,
बस सुबह सुबह बिस्तर पर कॉफी देने वाली साथी हो..!!
सिर्फ कुछ ही महीनो में उनको हमारी आदत हो गयी,
लगता हैं शादी के कुछ ही दिनों में उन्हें हमसे मोहब्बत हो गयी..!!