Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend Thumbnail

Sad Shayari in Hindi for Girlfriend

प्यार में धोखा देने के लिए शुक्रिया,
तुम ना मिलते तो दुनिया समझ में न आती..!!

सिर्फ सहने वाला ही जानता है,
कि दर्द कितना गहरा है..!!

मूड ठीक करने कोई नहीं आता,
खराब करने के लिए लोगों का मेला लग जाता है..!!

किसी को मनाने से पहले यह जरूरजान लेना,
कि वह तुमसे नाराज है या परेशान..!!

मुझे तेरे लिए रोते हुए सिर्फ,
मेरे खुदा ने देखा है..!!

खामोश हूं मैं कि कोई तमाशा ना हो,
और तुम्हें लगता है कि मुझे तुमस कोई शिकायत नहीं..!!

दुनिया में संभलना हम भी जानते थे,
पर ठोकर तो उस पत्थर से लगी जिसे हम अपना मानते थे..!!

खुद ही सीख जाओगे तो बहुत अच्छा होगा,
अगर जिंदगी ने सिखाया तो बहुत रोना होगा..!!

किस्सा बना दिया एक झटके में उसने,
मुझे जो कल तक मुझे अपना हिस्सा बताता था..!!

पत्तियां नहाई हुई हैं क्यों जमकर आज ओस में,
एक नीले रंग का फ़ूल ख़िला है मेरे पड़ोस में,
नशे में रहकर किसी को अग़र जन्नत नसीब हो,
वो कम्बख़्त क्या करेगा आकर होश में..!!

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे..!!

थी मोहब्बत हमे उनसे इतनी ना जाने क्या कमी पड़ गयी,
वो चली गयी ये बोलकर हमसे तेरी मोहब्बत में बेईमानी भर गयी..!!

इश्क़ करने का भुगता ख़ाम्याज़ा जा रहा है,
आज फ़िर किसी आशिक़ का जनाज़ा जा रहा है..!!

मेरा इल्ज़ाम है तुझ पर कि तू बेवफा था,
दोष तो तेरा था मगर तू हमेशा ही खफा था,
ज़िन्दगी की इस किताब में बयान है तेरी मेरी कहानी,
यादों से सराबोर उसका एक एक सफा था..!!

दिल मे आरज़ू के दिये जलते रहेगे आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे..!!

तू चाँद मैं सितारा होता आसमान में एक आशिया हमारा होता,
लोग तुझे दूर से देखा करते औरसिर्फ पास रहने का हक हमारा होता..!!

ज़िन्दगी हैं नादान इसलिए चुप हूँ,
दर्द ही दर्द सुबह शाम इसलिए चुप हूँ,
कह दू ज़माने से दास्तान अपनी,
उसमे आएगा तेरा नाम इसलिए चुप हूँ..!!

वोह खुश हैं पर शायद हम से नहीं,
वोह नाराज हैं पर शायद हमसे नहीं,
कौन कहता हैं उनके दिल में मोहब्बत नहीं,
मोहब्बत तो हैं पर शायद हमसे नहीं..!!

आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं..!!

आँखें भी मेरी पलकों से सवाल करती हैं,
हर वक़्त आपको ही बस याद करती हैं,
जब तक ना कर लें दीदार आपका,
तब तक वो आपका इंतज़ार करती हैं..!!

सारे दरख़्तों की कलम बनाकर भी,
समाई ना तू मोहब्बत मेरे पन्नों में..!!

आज जरूरत है जिनकी वो पास नही है,
अब उनके दिल मे वो एहसास नही है,
तड़पते है हम दो पल बात करने को शायद,
अब वक्त हमारे लिए उनके पास नही है.!!

करने लगा हूं मैं तो खुद से तेरी बातें,
होने लगी है देखो कैसी करामाते,
दुनिया जहां से मैं कटने लगा हूं,
तू ही मेरा दिन है तू ही मेरी रातें..!!

अभी इस तरफ़ न निगाह कर मैं ग़ज़ल की पलकें सँवार लूँ,
मेरा लफ़्ज़ लफ़्ज़ हो आईना तुझे आईने में उतार लूँ..!!

अपने दिल की बात उनसे कह नहीं सकते,
बिन कहे भी जी नहीं सकते,
ऐ खुदा ऐसी तकदीर बना कि वो खुद हम से आकर कहे,
कि हम आपके बिना जी नही सकते..!!

अब उनसे कोई बात नहीं होती,
जिनसे हर बात बताने की आदत हो गई थी..!!

क्या लिखूं तुझ पर कुछ लफ्ज नही हैं,
दूरी का एहसास लिखूं या बेपनाह मुहोब्बत की बात लिखू..!!

दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ,
बाज़ार से गुज़रा हूँ ख़रीदार नहीं हूँ..!!

मिल ही गया उसे कोई,
और अब उसने हमे बेवफा मान लिया है..!!

यूं तो तुझसे करने को बातें थी तमाम,
मगर आंख प्यासी थी तो तुझे देखती ही रही..!!

हम ना बदलेंगे वक्त की रफ्तार के साथ,
हम जब भी मिलेंगे अंदाज पुराना होगा..!!

जिंदगी में अपनापन तो हर कोई दिखाता है,
पर अपना कौन है यह तो सिर्फ वक्त ही बताता है..!!

कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नहीं देखा,
तुम्हारे बाद किसी की तरफ नहीं देखा,
ये सोच कर के तेरा इंतजार लाजिम है,
तमाम उम्र घडी की तरफ नहीं देखा..!!

क्यों वक़्त के साथ रंगत खो जाती है ,
हस्ती खेलती जिंदगी भी आम हो जाती है ,
एक सवेरा था जब हसकर उठा करते थे हम,
आज बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है..!!

हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथों में फूल लेकर इंतज़ार किया था,
भूल उनकी नहीं भूल तो हमारी थी,
क्योंकी प्यार उन्होने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!

Scroll to Top