One Sided Love Shayari in Hindi
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है..!!
मैंने किसी को खो दिया जो मुझसे प्यार नहीं करता था,
लेकिन तुमने वो खोया है जो सिर्फ तुमसे ही प्यार करता था..!!
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता..!!
वो जिंदगी ही क्या जिसमे प्यार ना हो और,
वह मोहब्बत ही क्या जो एक तरफा ना हो..!!
जिनके दिल साफ़ होते हैं न,
वो अक्सर ठुकरा दिये जाते हैं..!!
खुशियों से नाराज़ है मेरी ज़िन्दगी,
बस प्यार की मोहताज़ है मेरी ज़िन्दगी,
हँस लेता हूँ लोगों को दिखाने के लिए,
वैसे तो दर्द की किताब है मेरी ज़िन्दग..!!
प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता ही नहीं चला,
साला हमारा प्यार भी एकतरफा निकलेगा..!!
तेरे दिल के किसी कोने में हम अपनी जगह बना लेंगे,
आज नहीं तो कल मगर एक दिन तुम्हें जरूर मना लेंगे..!!
मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क़ समझ बैठा..!!
यकीं हुआ की दिल का साफ़ हूँ मैं,
तभी तो शायद ठुकरा दिया तुमने मुझे..!!
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके,
प्यार क्या होता है हम पहचान न सके,
हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि,
जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके..!!
मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं..!!
एकतरफ़ा प्यार ने मुझे बहुत कुछ सिखला दिया,
डरता था पहले शब्दों से आज तूने मुझे शायर बना दिया..!!
सबके चेहरे में वो बात नहीं होती,
मोहब्बत यूं खैरात नहीं होती,
कुछ लोग बड़े सच्चे होते है दिल के,
पर मोहब्बत उनके भी पास नहीं होती..!!
कितना मनाऊं तुझे अब थक गया हूँ मैं,
केवल मुझे तुझसे प्यार था ये तूने बताया क्यों नहीं..!!
मैं भूलने चला था खुद को,
भूलते भूलते तुझसे एकतरफ़ा प्यार करना सीख गया..!!
झेल रहा था एकतरफ़ा इश्क को मैं,
झेलते झेलते अब आदत बन गई है वो..!!
कमाल है की नज़रें तुमने भी मिलाई,
मुझसे पर इश्क़ सिर्फ एकतरफा हुआ..!!
हर दुआ में तुम्हें माँगा फिर भी दुआ कबूल ना हुई,
हमारी तो चाहत बस एक तुम थी फिर भी चाहत कबूल ना हुई..!!
हरदम तेरा ही ख्याल आता है,
क्या तुझे भी इश्क है ये सवाल आता है,
थक ना जाऊं अकेले ही इश्क करने में,
अब दिल तेरा साथ चाहता है..!!
अब कोई ख्वाहिश नहीं रही जब से पता चला है कि,
हमारा प्यार एकतरफ़ा था..!!
एकतरफ़ा मोहब्बत का ऐसा भी अंजाम होता हैं,
जो नसीब में न हो उसी का दिल पर नाम होता हैं..!!
जिन्दगी से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी ना सही गम गले लगा लेना,
कोई कहे मोहब्बत आसान हैं,
तो उसे मेरा टूटा दिल दिखा दे..!!
इश्क़ की नासमझी में हम सब कुछ गंवा बैठे,
उन्हें खिलौनों की जरूरत थी और हम दिल थमा बैठे..!!
अब तुम्हारी आदत सी हो गई है क्या करें,
एकतरफा इश्क़ है झेलना ही पड़ेगा..!!
तेरे प्यार का सिला हर हाल में देंगे,
खुदा भी मांगे ये दिल तो टाल देंगे,
अगर दिल ने कहा तुम बेवफ़ा हो,
तो इस दिल को भी सीने से निकाल देंगे..!!
इश्क़ एकतरफा हो तो सामने,
वाले की यादें ही सब कुछ होती है..!!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है..!!
ये तलब इश्क़ की है या तुम्हे पाने का नशा है,
जो भी है कमबख्त सारा मन बस तेरी याद में लगा है..!!
सच्चा प्यार तो एक तरफा होता है,
जो दोनों तरफ से हो उसे किस्मत कहते है..!!
जब भी करीब आता हूँ बताने के लिए,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिए,
महफिलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो हँसता हूँ गम छुपाने के लिए..!!