Best Shayari for Wife in Hindi
सूखे हुए पत्तो की तरह मुरझाये बैठे थे हम,
तुम बारिश बनकर आई और ज़िन्दगी में खुशहाली भर दी..!!
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई..!!
तेरी खुशी से नही गम से भी रिश्ता है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अनमोल हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत सिर्फ़ लफ़ज़ो की मोहताज़ नही,
तेरी रूह से रूह का रिश्ता है मेरा..!!
ये मत कहना कि तेरी याद से रिश्ता नहीं रखा,
मैं खुद तन्हा रहा मगर दिल को तन्हा नहीं,
रखा तुम्हारी चाहतों के फूल तो महफूज़ रखे हैं,
तुम्हारी नफरतों की पीर को ज़िंदा नहीं रखा..!!
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
तुझे पलकों पे बीता के रखूँ मैं,
करके हद से ज्यादा प्यार सीने से लगा के रखूँ मैं,
बेहद कीमती हो तुम मेरे लिए,
तुम्हें दिल में छुपा कर अपनी जान बना कर रखूँ मैं..!!
इश्क है वही जो हो एक तरफा,
इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है,
है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ,
जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है..!!
उसकी प्यारी मुस्कान होश उड़ा देती हैं,
उसकी आँखें हमें दुनिया भुला देती हैं,
आएगी आज भी वो सपने मैं यारो,
बस यही उम्मीद हमें रोज़ सुला देती हैं..!!
अपना बनाकर हमें अपनी आग़ोश में भर लो,
होंगे नहीं कभी जुदा हम आज ये वादा कर लो,
बिखर जायेंगे तुमसे अगर दूर जो हो गए,
कल हो या न हो सके आज चंद बातें कर लो..!!
सारी उम्र आँखों में एक सपना यद् रहा,
सदियों बीत गयी पर वो लम्हा याद रहा,
न जाने क्या बात थी उनमे और हम में,
सारी महफ़िल भूल गए बस वह चेहरा याद रहा..!!
खफा भी रहते हैं और वफ़ा भी करते हैं,
इस तरह अपने प्यार को बयान भी करते हैं,
जाने कैसी नाराज़गी है मेरी उनसे,
खोना भी चाहते हैं और पाने की दुआ भी करते हैं..!!
सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर..!!
अरे आप क्यों नहीं समझते हो सनम,
दिल का दर्द दबता नहीं है दबाने से,
आपको मोहब्बत का इज़हार करना ही पड़ेगा,
क्योंकि मोहब्बत छुपती नहीं छुपाने से..!!
इत्तेफ़ाक़ से ही सही मगर मुलाकात हो गयी,
ढूंढ रहे थे हम जिन्हें उन से बात हो गयी,
देखते ही उन को जाने कहाँ खो गए हम,
बस यूँ समझो वहीं से हमारे प्यार की शुरुआत हो गयी..!!
मेरी दिल की धड़कन तुझसे है,
मेरे सांसों की तड़पन तुझसे है,
मुझे खुद पता नहीं मेरा मुझमें क्या है,
मेरी हर चीज तुझसे है..!!
मेरा हर एहसास हर खुशी तेरी है,
आंखों में छुपी ये आस तेरी है,
दो पल भी ना रह सके तेरे बिन,
धड़कनों में धड़कती हर आवाज़ तेरी है..!!
तेरे पलकों के काजल को देख सीख गया हूँ मैं,
कि हर पलकों का काजल तुम्हारे जैसा सच्चा नहीं होता..!!
हमारे प्यार का अंदाज़ कुछ ऐसा है,
हम क्या बताये ये कैसा है,
सब कहते है आप चांद जैसे हो,
सच तो यह है चाँद आप जैसा है..!!
ना जाने कैसे गुजरेंगे ये पल तुम्हारे बिन,
बस इतना सोचकर तुमसे लिपटने का दिल करता हैं..!!
बिल्कुल एक जैसे है हम दोनों,
ना गुस्सा उनका खत्म होता है,
और ना ही मेरा प्यार..!!
सिर्फ दो ही वक़्त में तेरा साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक आने वाले कल में..!!
तुम शब्द हो मैं अर्थ हूं,
तुम्हारे बिन मैं व्यर्थ हू..!!
किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती हो,
लेकिन जब साथ देती है तो जिन्दगी बदल जाती है..!!
साँसों की तरह तुम भी शामिल हो मुझमें,
साथ भी रहते हो और ठहरते भी नहीं..!!
आँखों में नमी तुझसे होठों पे हंसी तुझसे,
दिल में धड़कन तुझसे साँसों में साँसे तुझसे..!!
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिली,
मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिली,
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिली..!!
मुझ में मोहब्बत के सिवा कुछ भी नही,
यकीन ना हो तो हर धड़कन की तलाशी ले ले..!!
जो ना मिला था अब तक ज़िन्दगी गवा के,
वो सब मैने पा लिया एक तुझे पाके..!!
अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन,
हम भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे..!!
हजारो महफिल है,लाखो मेले है,
पर जहां तुम नही, वहां हम अकेले है..!!
तुम्हारी ये निशानी प्यार की,
कीमती है उन राजाओं के खजाने से..!!