Maa Baap Shayari in Hindi
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ बाप को जानता हूँ..!!
चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार,
अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब ही हैं बेकार..!!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत हैं,
मेरी माता पिता की बदौलत हैं..!!
माता पिता के बिना दुनिया की हर चीज कोरी हैं,
दुनिया का सबसे सुंदर संगीत माँ की लोरी हैं..!!
ना ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ बाप की..!!
जिस घर में माँ बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ बाप के लिए क्या शेर लिखूं,
माँ बाप ने मुझे खुद शेर बनाया हैं..!!
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने माता पिता से सीखा हैं मैंने..!!
कोई कहता है अच्छे कर्म करोगे तो मरने के बाद स्वर्ग मिलेगा,
मैं कहता हूँ माँ बाप की सेवा करोगे तो जीते जी स्वर्ग मिलेगा..!!
बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती,
जो झुक जाए माँ बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी खाली नही होती..!!
जिस दिन तुम्हारे कारण माँ बाप की आँखों में आँसू आते हैं,
याद रखना उस दिन तुम्हारा किया सारा धर्म कर्म आँसुओ में बह जाते हैं..!!
वो तरक्की किस काम की,
जो बुढापे में माँ बाप का सहारा ना बन सके..!!
टुकड़ों में बिखरा हुआ किसी का जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे..!!
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी..!!
घर आके माँ बाप बहुत रोये अकेले में,
मिट्टी के खिलौने भी सस्ते ना थे मेले में..!!
ना गिन के दिया ना तोल के दिया,
मेरी माता पिता ने जो भी दिया दिल खोल के दिया..!!
भगवान से बड़े माता पिता होते हैं,
क्योंकि भगवान सुख दुख दोनों देते हैं,
परंतु माता पिता सिर्फ सुख देते हैं..!!
बस अपनी माँ पिता की मुस्कुराहट देखकर,
समझ जाता हुँ की मेरी तकदीर बुलँद हैं..!!
सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते..!!
कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ बाप को पाया है ये क्या कम है..!!
किसी का दिल तोड़ना आज तक नही आया मुझे,
प्यार करना जो अपने माता पिता से सीखा हैं मैंने..!!
औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में,
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली..!!
मेरे बच्चे तुझे और क्या चाहिए,
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी हैं..!!
जिनके अपने माँ बाप से रिश्ते गहरे होते है,
उनके कल और आज दोनों अच्छे होते है..!!
घर की इस बार मुकम्मल में तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ बाप कहाँ रखते थे..!!
आपको कोई ज़रूरत नहीं है किसी पूजा पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ बाप की..!!
चाँद से ज्यादा चांदनी अच्छी लगती हैं,
आपसे ज्यादा आपकी मुस्कान अच्छी लगती हैं माँ..!!
जिदगी की पहली गुरु माँ,
ज़िन्दगी की पहली दोस्त भी माँ,
ज़िन्दगी भी माँ क्योंकि ज़िदगी देने वाली भी माँ..!!
मां पहले आंसू आते थे,
तो तुम आ जाती थी,
ओर अब तुम याद आती हो ,
तो आंसू आ जाते हैं..!!
अपने माता पिता को खुश नहीं रखोगे तो याद रखो,
एक दिन आप भी किसी के माँ बाप बनोगे..!!
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है..!!