Dil Todne Wali Shayari in Hindi
टूटा दिल लेकर मोहब्बत खोज रहा हूं,
एक बेवफा की यादो में मैं रो रहा हूं..!!
कितनी मुश्किल के बाद टूटा होता है ये रिश्ता,
जो कभी था ही नही तेरे मेरे दरमियां..!!
ये जो तुम गुस्से में,
आंखें दिखा रही हो मुझे,
इन्ही कातिल निगाहो,
ने इश्क में लुटा है मुझे..!!
दिल का टुकड़ा जिनको बनाया था हमने,
उन्होने ही दिल के टुकड़े कर दिए..!!
ना मैं टूटा ना मेरे हौसले टूटे,
मुझे तोड़ने वाले सौ बार टूटे..!!
उनके इश्क में नीलाम क्या हुए हम,
उसने ही बाजार में सबसे सस्ती बोली लगाई हमारी..!!
तूने अपनी बाहों का सहारा,
ही क्यों दिया जब मुझे इस,
तरहा बेसहारा ही करना था..!!
मोहब्बत के बाद मोहब्बत करना तो मुमकिन है,
लेकिन किसी को टूट कर चाहना,
वो ज़िन्दगी में एक बार ही होता है..!!
अरे छोड़ो हसीनों में बनावट के सिवा क्या है,
अदाएँ ही अदाएँ हैं सजावट के सिवा क्या है..!!
चलो दिल की अदला बदली कर ले,
तड़प क्या होती है समज जाओगे..!!
जिससे उम्मीद हो और वो ही दिल दुखा दे,
तो पूरी दुनिया से ही भरोसा उठ जाता है..!!
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर है हम,
चाहा था सिर्फ उसे और उस से ही दूर है हम..!!
सुनो वक्त निकाल लो थोड़ा सा मेरे लिए,
मैं जिंदगी से निकल जाऊँ उससे पहले..!!
ये अलग बात है मैंने कभी जताया नहीं,
मगर तू यह ना समझ तूने दिल दुखाया नहीं..!!
छोड़ो ना यार,
क्या रखा है सुनने और सुनाने में,
किसी ने कसर नहीं छोड़ी दिल दुखाने में..!!
दिल के सागर में लहरें उठाया ना करो,
ख्वाब बनकर नींद चुराया ना करो,
बहुत चोट लगती है मेरे दिल को,
तुम ख्वाबो में आकर,
यु तडपाया ना करो..!!
कुछ लोग आपकी कदर,
इसलिए नहीं करते क्योंकि आप उन्हें,
एहसास दिला चुके होते है,
कि आप उनके बगैर नहीं रह सकते..!!
और कितनो से दिल लगाओगे,
और कितनो के दिल दुखाओगे,
किसी रोज़ किसी के खातिर,
तुम भी तरसते रह जाओगे..!!
दिल से दूर जिन्हें हम कर ना सके पास भी उन्हें हम कभी पा ना सके,
मिटा दिया प्यार जिसने हमारे दिल से हम उनका
नाम लिख कर भी मिटा ना सके..!!
हमेशा याद रखना किसी का दिल दुखा कर,
अपने लिए खुशियों की उम्मीद मत रखना..!!
ऐ खुदा हमेशा प्यार करने वालो को,
क्यों अपना दिल दुखाने पड़ता है,
वो भी किसी और की ख़ुशी के लिए..!!
दुनिया से अपना हर दर्द छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले लगा लेना,
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा हुआ दिल दिखा देना..!!
टूटे हुए दिल ने भी उसके लिए दुआ मांगी,
मेरी साँसों ने हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
न जाने कैसी दिल्लगी थी उस बेवफा से,
के मैंने आखिरी ख्वाहिश में भी उसकी वफ़ा मांगी..!!
दिल टूटा है मेरा पर अश्क नहीं,
उस का एहसास है पर वह पास नहीं,
जुदाई का दर्द ज़रूर है हम को,
लेकिन इतना भी ख़ास नहीं..!!
हम आपके प्यार में कुछ कर न जायें,
बन के रूह बिछड़ ना जायें,
भूलना मुमकिन नहीं है आपको,
मरने से पहले कही मर ना जायें..!!
मैं हूँ बेवफ़ा सबको बताया उसने,
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया..!!
कभी ग़म तो कभी तन्हाई मार गयी,
कभी याद आ कर उनकी जुदाई मार गयी,
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने,
आखिर में उनकी ही बेवफाई मार गयी..!!
ये तो बता किस बात की सजा दी तूने ओ बेवफा,
हम तो तेरे दर्द को अपना दर्द बनाने आए थे..!!
एक बार तो मुझसे प्यार से बात की होती,
एक बार तो मुझे गले से लगाया होता,
तूने हर वक्त तोड़ा है मेरा दिल,
कभी तो मुझे प्यार से समझा होता..!!
सारे कसमे सारे वादे को,
एक पल में तोड़ कर चली गई,
मेरा दिल तोड़ दिया उसने शीशे की तरह,
मुझे छोड़ कर चली गई..!!