Ghamand Shayari in Hindi
घमंड न कर बंदे अपने वक़्त का,
क्योंकि बदलता है ये हर शख्स का..!!
इतना घमंड किस बात का है तुम्हे,
तुम आज जो भी हो ना मेरी वजह से हो..!!
शीशा और घमंड जब भी टूट कर,
चूर होते है ना तो चुभते बहुत है..!!
फायदा नहीं इतना पढ़ कर कामियाब होने का,
अगर गर्व और गुरूर में फ़र्क़ ही न पता चले..!!
जो लोग मुझे समझ ना सके,
उन्हें हक़ है कि मुझे बुरा ही समझे..!!
वक़्त अच्छा आने पर कभी घमण्ड ना करना,
क्योंकि वक़्त का क्या है देखते ही गुज़र जाएगा..!!
मनुष्य अपने अहंकार से,
खुद के रिश्तों को नष्ट कर देता है..!!
उस जगह पे हमेशा खुश रहना,
जहाँ 2 कौड़ी के लोग,
अपनी हैसियत के गुण गाते है..!!
जीत किसके लिए हार किसके लिए,
जिन्दगी भर ये तकरार किसके लिए,
जो भी आया हैं वो जाएगा एक दिन,
फिर ये इतना अहंकार किसके लिए..!!
घमंड और पेट जब ये दोनों बढ़ते है,
तब इंसान चाह कर भी,
किसी को गले नहीं लगा सकता..!!
वक्त तो सबका बदलता रहता है,
इस पर घमंड क्या करना,
कुर्सी तो वही रहेगी बस,
आने जाने वाले लगे रहेंगे..!!
लोगो से कह दो हमारी तकदीर से,
जलना छोड़ दे हम घर से दवा नही,
माँ की दुआ लेकर निकलते है..!!
घमंड करु भी तो किस बात का,
मरने के बाद मेरे अपने ही,
मुझे छूने के बाद हाथ धोएंगे..!!
घमंड से कभी अपना सिर ऊंचा ना करे,
क्योंकि जीतने वाले भी अपना गोल्ड मैडल,
सिर झुका के हासिल करते है..!!
वक़्त और किस्मत पर कभी घमण्ड ना करना,
क्योंकि सुबह उनकी भी होती है,
जिन्हें कोई याद नही करता..!!
शख्शियत चाहे कितनी भी बड़ी हो,
औकात में रहोगे तो इज़्ज़त मिलेगी..!!
मुझे घमंड था की मेरे चाहने वाले बहुत है,
इस दुनिया में बाद में पता चला की,
सब चाहते है अपनी ज़रूरत के लिए..!!
गुरूर तो होना था हमारी मोहब्बत को देखकर,
मगर वो अपनी कदर देख कर हमारी कीमत भूल गए..!!
आपका व्यवहार तय करेगा,
आपसे बात कितनी करनी है..!!
मेरे दिल के दर्द को किसने देखा है,
मुझे बस मेरे खुदा ने तड़पते देखा है,
हम तन्हाई में बैठे रोते हैं,
लोगों ने हमे महफ़िल में हँसते देखा है..!!
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है..!!
जब काटने वाले भी चाटने लगे,
तो समझ जाना की वक़्त तुम्हारा है..!!
जो ये वक़्त सिखाता है,
वो किसी का बाप नही सीखा सकता..!!
अपनी बुराइयां तमाम होने दो,
वक़्त आने पर सलाम भी आएंगे..!!
हर किसी के दिल में रहना सीखो,
यहाँ घमंड में तो हर कोई रहता हे,
बात सीधे मुँह पर कहना सीखो,
पीठ पीछे तो कोई भी कह लेता हे..!!
वक्त और किस्मत पर कभी भी घमंड मत करना साहब,
क्योकि जब भी ये बदलते हे तो हमारा सब कुछ बदल कर रख देते है..!!
किसी भी चीज का घमंड करेंगे तो बाद में जरूर पछतायेंगे,
क्योकि घमंड सब कुछ चूर कर देता हे,
जिसका घमंड है उसको ही दूर कर देता हे..!!
जिसके पास कुछ नहीं होता,
उनके पास घमंड होता हे..!!
तुझसे अलग होने के बाद मुझे तेरे घमंड का पता चल गया,
लोग सिर्फ पैसे वाले इंसानों से ही बात करना पसंद करते हैं..!!
मत कर इतना घमंड बहुत पछताएगा,
एक दिन खुद ही अपनी नजरो में गिर जाएगा,,!!
गुरूर के भी अजब हैं किस्से
आज मिट्टी के ऊपर कल मिट्टी के नीचे..!!
मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे,
वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं..!!