Waqt Shayari in Hindi
वक्त रहते अगर बात हो जाती है तो,
बात ज्यादा नहीं बिगड़ती..!!
धोखा ना देना कि तुझपे ऐतबार बहुत है
ये दिल तेरी चाहत का तलबगार बहुत है
तेरी सूरत ना दिखे तो दिखाई कुछ नहीं देता
हम क्या करें कि तुझसे हमें प्यार बहुत है..!!
तू बस वक्त से दोस्ती कर बाकी,
सब तुमसे दोस्ती करेंगे..!!
रूठने मनाने में क्या होगा वक्त बर्बाद होगा,
और कुछ नहीं होगा..!!
अपने यादों को सम्भाल के रखो,
वो वक्त बेवक्त आ जाया करती है..!!
हम बड़े खुश नसीब है हमारे सामने वक्त बदले,
पर हमारे यार ना बदले..!!
जो वक्त पर नहीं सुधरते,
उन्हें फिर वक्त सुधरने का वक्त नहीं देती..!!
अगर जिंदगी में बुरा वक़्त ना आये,
तो हम अपनों में पराये और परायों,
में अपने कभी नहीं ढूंढ पाएंगे..!!
वक़्त सभी को मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए..!!
बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है,
जैसे ही ये आता है फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है..!!
समय हमेशा आपके साथ होता है,
वह बुरा या अच्छा यह आपके कर्म तय करते है..!!
हर सूरज वक्त के साथ ढल गए,
वो भी बड़े करीब थे वो भी बदल गए..!!
समय से बड़ा गुरु दानी बलवान,
इस संसार में कोई नहीं है..!!
वक़्त जैसे ही बुरा आया पता,
लग गया कौन अच्छा था और कौन बुरा था..!!
समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है..!!
वक़्त वक़्त का खेल है जो कल तक,
आप आप करते थे आज तू तू करते हैं..!!
बुरा वक़्त आने पर जब अपनों ने हमे गैर कर दिया
तब जाके गैरों ने हमे हमारे अपनों से ज्यादा अपनापन दिखाया..!!
किसीको भी कमजोर मत समझना,
क्युकी तक़दीर को बदलने में वक़्त नहीं लगता..!!
वक्त की यारी तो हर कोई कर लेता है,
मजा तो तब है जब वक़्त बदले और यार न बदले..!!
तुम जब कहोगे हम तब मिलेंगे,
लेकिन एक शर्त पर न घडी तुम पहनोगे न वक़्त हम देखेंगे..!!
जब किसी दर्द की तुम्हे कोई दवा ना मिले तो,
समझ लेना इसका इलाज अब वक़्त ही करेगा..!!
वक़्त तो असल में दिखाई नहीं देता,
पर वक़्त सभी की असलियत दिखा देता है..!!
रोने से किसी को पाया नहीं जाता,
खोने से किसी को भुलाया नहीं जाता,
वक़्त सबको मिलता है ज़िन्दगी बदलने के लिए,
पर ज़िन्दगी नहीं मिलती वक्त बदलने के लिए..!!
वक्त की सबसे अच्छी बात ये है की,
ये वक्त पर ही चलती है और बदलती है..!!
वक़्त का किसी से कोई बैर नहीं,
लोग ही खुद वक़्त से बातें बिगाड़,
कर बुरे वक़्त को न्योता देते हैं..!!
वक़्त एक एक ऐसा लूटेरा है,
जिस पर कोई क़ानून लागू नहीं होता है,
और जो वो चोरी करता है वो सबसे कीमती है..!!
आज वक्त बुरा है तो क्या हुआ अच्छा भी आएगा,
जो शक्श आज तुम्हारा मजाक बना रहा हैं,
वह खुद एक दिन मजाक बनकर रह जायेगा..!!
वक़्त के साथ वक़्त से ही लड़ रहें है,
वक़्त के ही खेल में वक़्त से आगे निकल रहें है..!!
समय वह स्कूल है जिसमे हम सीखते हैं,
समय वो आग है जिसमे हम जलते हैं..!!
जब वक्त बुरा आता हैं तो,
अक्सर लोगो का आपसे बात करने का ढंग अपने आप बदल जाता है..!!
समय का फैसला ही आखरी फैसला होता है,
फिर ना गवाहों की सुनी जाती है और ना अदालत की..!!
जिंदगी में कभी किसी को मत सतना,
इस वक़्त शायद आप ताकतवर हो,
पर वक़्त आप से ज्यादा ताकतवर है..!!