Maa Shayari

Maa Shayari Thumbnail

Maa Shayari in Hindi

जो मांगू वो दे दिया कर ऐ ज़िन्दगी,
तू बस मेरी माँ की तरह बन जा..!!

माँ बिना ज़िन्दगी वीरान होती है,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िन्दगी में माँ का होना ज़रूरी है,
माँ की दुआओ से ही हर मुश्किल आसान होती है..!!

उम्र भर खाली यूं ही मकान हमने रहने दिया,
तुम गए तो दूसरे को कभी यहां रहने ना दिया,
मैंने कल सब चाहतों की किताबे फाड़ दी,
सिर्फ एक कागज पर लिखा मां रहने दिया..!!

घुटनों से रेंगते रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया..!!

कुछ लोग कहते है जन्नत से खूबसूरत कुछ भी नहीं,
शायद उन्होंने कभी अपनी माँ को खुल के मुस्कुराते हुए नहीं देखा होगा..!!

मैने बिना मतलब निकाले रिश्ते निभाने वाला इंसान देख है,
इस जहान में केवल माँ ही है,
जिसकी नज़र से मैने यह आसमान देखा है..!!

आँखे खोलू तोह चेहरा माँ का हो,
आँखे बंद हो तो सपना माँ का हो,
में मर भी जाऊ तोह कोई गम नहीं,
बस कफ़न मिले तोह दुपट्टा मेरी माँ का हो..!!

बलाएं आकर भी मेरी चौखट से लौट जाती हैं,
मेरी माँ की दुआएं भी कितना असर रखती हैं..!!

वो उजला हो के मैला हो या मँहगा हो के सस्ता हो,
ये माँ का सर है इस पे हर दुपट्टा मुस्कुराता है..!!

हैरान हो जाता हूँ मैं अक़्सर देखकर खुदाओं के दर पे हुजूम,
माँ तेरी गोद में मुझे जन्नत का एहसास होता है..!!

कोई दुआ असर नहीं करती जब तक वो,
हम पर नज़र नहीं रखती,
हम उसकी खबर रखे या ना रखे,
वो कभी हमें बेखबर नहीं रखती..!!

इस दुनिया में जितने रिश्ते सारे झूठे बेहरूप,
एक माँ का रिश्ता सबसे अच्छा माँ है रब का रूप..!!

हालातों के आगे जब साथ ना जुबान होती है,
पहचान लेती है खामोशी में हर दर्द वो सिर्फ माँ होती है..!!

किसी ने भगवन को माना तो किसी ने,
अल्लाह लिखा मैने कलम उठाई अदब से
और सबसे पहले माँ लिखा..!!

मुझे माफ़ कर मेरे या खुदा झुक कर करू तेरा सजदा,
तुझसे भी पहले माँ मेरे लिए ना कर कभी मुझे माँ से जुदा..!!

यु तो ज्यादा पड़ी लिखी नहीं है मेरी माँ मगर फिर भी,
वो मेरा चेहरा पढ़ लेती है जमाना बहुत कोशिश करता है,
मुझे गिराने की मगर गिरने से पहले ही,
मेरी माँ मुझे पकड़ लेती है..!!

पहाड़ो जैसे सदमे झेलती है उम्र भर लेकिन,
इक औलाद की तकलीफ़ से माँ टूट जाती है..!!

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
माँ बहुत ग़ुस्से में होती है तो रो देती है..!!

मां तुम्हारे पास आता हूं तो सांसें भीग जाती है,
मोहब्बत इतनी मिलती है की आंखें भीग जाती है..!!

माँ तो जन्नत का फूल है प्यार करना तो उसका उसूल है,
दुनिया की मुहब्बत फज़ूल है,
माँ की हर दुआ क़ुबूल है माँ का नाराज़ करना,
माँ के कदमो की मिटटी जन्नत की धुल है..!!

हर घड़ी दौलत कमाने में इस तरह मशरूफ रहा मैं,
पास बैठी अनमोल मां को भूल गया मैं..!!

मुसीबतों ने मुझे काले बादल की तरह घेर लिया,
जब कोई राह नजर नहीं आई तो मां याद आई..!!

जज्बात माँ के संग माँ जिक्र तुम्हारा मेरे,
ख्यालों में मेरी ही अधूरी परछाई बनकर,
आता है बिना तुम्हारे मेरी शख्सियत को,
ज़िन्दगी का नज़राना भी नहीं देख पता है..!!

दुआ है रब से वो शाम कभी ना आए,
जब माँ दूर मुझसे हो जाए..!!

जमाने ने इतने सितम दिए की रूह पर भी जख्म लग गया,
मां ने सर पर हाथ रख दिया तो मरहम लग गया..!!

किसी भी मुश्किल का अब किसी को हल नहीं मिलता,
शायद अब घर से कोई मां के पैर छूकर नहीं निकलता..!!

तेरे क़दमों में ये सारा जहां होगा एक दिन
माँ के होठों पे तबस्सुम को सजाने वाले..!!

लोगों ने अक्सर मुझ से पूछा की,
भाई तुमने जन्नत देखी है क्या,
मेने भी मुस्कुरा कर जबाब दिया की,
कभी तुमने घर में अपनी माँ देखी है..!!

सीधा साधा भोला भाला मैं ही सब से सच्चा हूँ
कितना भी हो जाऊं बड़ा माँ आज भी तेरा बच्चा हूँ..!!

सख्त राहों में भी आसान सफ़र लगता है,
ये मेरी माँ की दुआओं का असर लगता है..!!

सब ने कहा अच्छे से जाना,
लेकिन मेरी माँ ने कहा बेटा जल्दी घर बापस आना..!!

माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिस के कदमो में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा..!!

Scroll to Top