Dhoka Status in Hindi
छोड़ दी किसी बेवफा की आस,
जो रूठ सकते हैं वो भूल भी सकते हैं..!!
कितने झूठे होते हैं मोहब्बत के वादे,
तुम भी ज़िंदा हो और मै भी ज़िंदा हूँ..!!
इश्क में इसलिए भी धोखा खानें लगें हैं लोग,
दिल की जगह जिस्म को चाहनें लगे हैं लोग..!!
अब जरूरत नहीं किसी की भी,
अब उदासी से ही मेरी बनती है..!!
यह एक रिश्ता है परीक्षा नहीं,
फिर अगर कोई रैंक नहीं है तो धोखा क्यों..!!
ऐ खुदा तू ईश्क ना करना वरना बड़ा पछताएगा,
हम तो मर के तेरे पास आ जाते हैं तू कहां जाएगा..!!
किसी ने मुझे ये सिखा दिया कि,
हद से ज्याद किसी को चाहना बुरी बात है..!!
मेरे न हो सके तो ऐसा कर दो,
मैं जैसा पहले था मुझे वैसा कर दो..!!
कोई भी धोखा गलती से नहीं देता,
जान बूझ कर देता है..!!
यदि आपके पास धोखा देने के लिए पर्याप्त समय था,
तो आपके पास सोचने के लिए पर्याप्त समय था..!!
मेरा अपराध उस पर भरोसा करना था,
मेरी सजा उसका धोखा है..!!
ना जाने कितने दर्द है जो सब्र बन कर नहीं,
कब्र बन कर उभर रहे है ज़िन्दगी में..!!
जब मैंने आपको पहली बार देखा तो मेरा दिल,
मुझे Dhoka दे गया और उस दिन से आपका हो गया..!!
जब तक आप पकड़े नहीं जाते,
तब तक यह धोखा नहीं है..!!
अगर आप किसी से सच्चा प्यार करते हैं,
तो धोखा आपके लिए कोई विकल्प नहीं है..!!
जिन जख्मो से खून नहीं निकलता,
समझ लेना वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है..!!
आप अपने जीवन को धोखा दे सकते हैं,
लेकिन कभी अपने प्यार को धोखा नहीं दे सकते..!!
हर लड़की औरत बनना चाहती है,
पर दूसरी औरत नहीं..!!
एक तरफ़ा ही सही पर प्यार मेरा सच्चा है,
ये भी एक राज है राज रहे तो अच्छा है..!!
उसे किस्मत समझ कर सीने से लगाया था,
भूल गए थे के किस्मत बदलते देर नहीं लगती..!!
याद आयेगी हर रोज मगर तुझे आवाज न दूंगा,
लिखूंगा तेरे ही लिये हर लब्ज़ मगर तेरा नाम न लूंगा..!!
बिखर गया हूँ और कई सवाल है,
तब भी साथ हो ये भी तो कमाल है..!!
तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
अफसोस तो ये हे की मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही..!!
खामोशियाँ करदे बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द ऐसे हैं जो लफ़्ज़ों में उतरे नहीं जाते..!!
उस इंसान को धोखा मत देना जो,
आपके लिए अपनी आदतें बदले..!!
धोखा दिया था जब तूने मुझे जिंदगी से मैं नाराज था,
सोचा कि दिल से तुझे निकाल दूं मगर कंबख्त दिल भी तेरे पास था..!!
साथ रहना था ही नहीं तो तुमने हमसे नाता क्यों जोड़ा,
हमे धोका देकर तुमने हमे कही का नहीं छोड़ा..!!
तुम्हे खो कर इतना तो जान गया हूँ,
तुम्हे पाने वाला पछताएगा..!!
आवाज़ नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बोहोत होती है..!!
ज़रा सा खुश क्या होता हूँ,
किस्मत को बुरा लग जाता है..!!
मोबाइल में कुछ नंबर ऐसे भी होते है,
जो ना ही डायल होते है और न ही डिलीट..!!
आजकल लोग कही और बिजी होके कहते है,
बेबी नेट स्लो है..!!
खेलना अच्छा नहीं होता किसी के नाज़ुक दिल से,
दर्द जान जाओगे जब कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से..!!
एक वो है जो अपनी मर्ज़ी से बात करते है,
और एक हम है जो उनकी मर्ज़ी का इंतज़ार करते है..!!
मोहब्बत हो या इज़्ज़त किसी को उतनी मत दो,
की वो तुम्हारी कदर करना ही भूल जाये..!!