Heart Broken Status in Hindi
लग रहा है फिर से दिल टूटने वाला है मेरा,
क्योंकि प्यार से बात कर रहे हैं कुछ लोग आजकल..!!
ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है,
नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है..!!
किसी ने कहा था महोब्बत फूल जैसी है,
कदम रुक गये आज जब फूलों को बाजार में बिकते देखा..!!
जख्म दे जाती है उसकी आवाज मुझको आज भी,
जो बरसों पहले कहती थी की बहुत प्यार करती हूँ तुमसे..!!
अच्छा हुआ जो मालुम हो गया की हम उनके दिल में नहीं है,
वरना हम तो अपना घर भी छोड रहे थे उनके दिल में बसने के लिये..!!
मोहब्बत में तेरे जब से टूटे हैं हम,
सच कहते हैं सनम टुकड़ो टुकड़ों में बिखर के जुड़े है हम..!!
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तो दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ..!!
जब भी वो उदास हो तो उसे मेरी कहानी सुना देना,
मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है..!!
रोने से पहले आंसू आ जाते है मेरे,
क्योंकि मेरे ख्वाब टूट जाते है पुरे होने से पहले..!!
बहुत ज़ालिम हो तुम भी मोहब्बत ऐसे करते हो,
जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो..!!
बहुत शातिर हो तुम इश्क में,
मालूम होता है की बहुत बार किया है..!!
सुना है आजकल तेरी मुस्कुराहट गायब हो गई है,
तू कहे तो फिर से तेरे करीब आ जाऊं..!!
छुपाने लगा हूँ आजकल कुछ राज अपने आप से,
सुना है कुछ लोग मुझको मुझसे ज्यादा जानने लगे है..!!
मेरे नजदीक आ के देख मेरे एहसास की शिद्दत को,
मेरा ये दिल कितना धड़कता है तेरा नाम आने पर..!!
बड़ी मुश्किल से समझाया है खुद को मैंने,
अपनी आंखों को तेरे ख़्वाब क़ा लालच दिखाकर..!!
ये दिल अजीब है अक्सर कमाल करता है,
नहीं जवाब जिनका वो सवाल करता है..!!
जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम..!!
कुछ दर्द ऐसे भी मिले ज़िन्दगी में जिन्होंने,
जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया..!!
कुछ पल निकाल लिया करो मेरे लिए भी,
दिल बहुत उदास रहता है जब तुमसे बात नहीं होती..!!
शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा,
पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था..!!
काश कोई होता हमारा भी जो गले से लगा कर पूछता,
क्यों इतने उदास रहते हो आज कल..!!
मैंने पहले ही कहा था की मुझसे प्यार मत करना,
देख लो अब न सो पाते है और न रो पाते है हम..!!
कैसे भुला दूँ उस भूलने वाले को मैं,
मौत इंसानों को आती है यादों को नहीं..!!
तुम पूछो और मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं..!!
बड़े नाज़ुक दौर से गुज़र रहे है मोहब्बत के रिश्ते,
अब शहर बदलते है तो प्यार भी बदल जाता है..!!
कई मिलो दूर कोई मुझे महसूस करता है,
एक दिल है जो मोहब्बत खूब करता है..!!
मेरी रूह गुलाम हो गई है तेरे इश्क़ में शायद,
वरना यूँ छटपटाना मेरी आदत तो ना थी..!!
एक नफरत ही है जिसे दुनिया पल भर में समझ लेती है,
वरना मोहब्बत का तो पता लगने में सालो निकल जाते है..!!
माना की बदल गये है मोहब्बत के अंदाज वक्त के साथ,
मगर दिल के चोरी होने का जरिया आज भी आँखे ही है..!!
हुनर-ओ-इश्क अब सीख कर आया हूँ,
चलो फिर से खेल दिल का खेलते है..!!
नफरत हो जाएगी तुम्हें भी दुनिया से,
मुहब्बत किसी से बेशुमार करके देखना..!!
एक बात सुन लो तुम्हारा तो पता नहीं,
लेकिन दिल तरसता है तुमसे बात करने के लिए..!!