Emotional Status in Hindi
मासूम की मासूमियत रहती नहीं,
कोई न कोई रोज़ समझदार बनाने में लगा हुआ है..!!
गलत रिश्ते सिर्फ दर्द ही देते हैं,
उन्हें निभाने से बेहतर है अकेले ही रहो..!!
मेरी चुप्पी मेरे दर्द के लिए सिर्फ एक और शब्द है,
जो फीलिंग्स वापिस आती हैं वो फिर कभी वापिस नहीं जाती..!!
अब तो दिन में भी चेहरे धुंधले नजर आते हैं,
लगता है उजालों में अँधेरे की मिलावट है..!!
कई बार ख़ामोशी ही बेहतर होती है क्यूंकि,
कई बार बातों से ही बातें बिगड़ जाती है..!!
आज एक चेहरे को मुस्कुराते देखा तो याद आया,
कि ऐसे ही एक चेहरे ने बर्बाद किया है मुझे..!!
कई अपनों ने मुझे छोड़ दिया तो,
कई गैरों ने मुझे अपना लिया..!!
जब आप अपनी गलती को पहचानते हैं तो,
आप अपनी विफलताओं से लड़ने के लिए तैयार हो जाते हैं..!!
जिंदगी एक ऐसी ड्राइंग बुक है जिस पर,
चित्र आपको बिना eraser का उपयोग किए बनाने हैं..!!
मैं तुम्हारा इलाज था और तुम मेरी बीमारी थे,
मैं तुम्हें बचाता रहा और तुम मुझे मारते रहे..!!
कुछ दिन तो ऐसे होते हैं, जब सब कुछ गलत ही लगता है,
और कुछ भी सही नहीं लगता..!!
कभी कभी ज़िन्दगी में ऐसा समय भी आता है,
जब हमारे पास कहने को कुछ नहीं होता..!!
ना आपसे पहले कोई था और,
न आपके बाद कोई आया..!!
मैं ड्रामेबाज नहीं हूं,
मैं सिर्फ अपनी भावनाओं को छुपा नहीं पाता हूं..!!
हम तो यारा इतने इमोशनल हैं की,
स्टेटस में भी अपना दर्द बयां नहीं कर सकते..!!
जिंदगी में एक चीज कभी डिलीट नहीं होती,
और वो है किसी की यादें..!!
हमने अपनी कदर खुद गवाई है,
कसूर ये था कि उसे हद से भी ज्यादा प्यार किया..!!
गिरे हुए पत्ते जानते हैं,
इसका मतलब है यादों के साथ जीना,
शायद मेरे मन में समय की लय में आ जाऊं..!!
भावना एक मोमबत्ती है जो थोड़ी देर बाद बुझ जाती है,
और विवेक वह सूरज है जो कभी नहीं निकलता..!!
आप चिल्लाकर कभी भी अपनी बेगुनाही साबित नहीं कर सकते,
कभी-कभी चुप रहना पड़ता है..!!
धोखा देने वाला चालाक हो सकता है,
लेकिन जो धोखा खाता है, वह मूर्ख नहीं है वह आस्तिक है..!!
चेहरे कई मिल जाएंगे आप से और भी हसीं,
शख्सियत आप जैसी कहाँ मिलेगी..!!
अगर मगर से परे रहो,
तभी ज़िंदगी खुलकर जी पाओगे..!!
दाना डालोगे मेहनत का,
तभी मुकाम उसे चुगने आपके पास आएगा..!!
बहुत दर्द देती है वो सजा,
जो बिना खता के मिली हो..!!
कभी किसी के प्यार में इतना मत डूब जाना की,
बाहर आना मुस्किल हो जाये क्यूँकि,
लोग कभी भी बदल सकते है..!!
मैं जिंदगी के उस पड़ाव पे हूँ,
जब मुझे किसी के आने और जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
सबका साथ हमें प्यार सिखाता है और,
अकेलापन हमें प्यार करना सिखाता है..!!
जिंदगी एक जंग है दिल दर्द से तंग है,
फिर भी यह बंदा खड़ा दबंग है..!!
शीशा मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
क्योंकि जब भी मैं रोता हूं तो यह कभी नहीं हंसता है..!!
हमें अच्छा इंसान बनना चाहिये मगर,
अपनी अच्छाई किसी को साबित न करें..!!