Dard Bhare Status in Hindi (Gam Bhare Status)
जब कोई इंसान नज़र अंदाज़ करना शुरू कर दे तो,
समझ लेना उसकी ज़रूरतें पूरी हो गई है..!!
वो कहते हैं बता तेरा दर्द कैसे समझूँ ऐ सनम,
मैंने कहा इश्क़ कर बहुत कर और करके हार जा..!!
इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी चोट लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने मुझे दिया है..!!
एक बात सुनलो तुम्हारा तोह पता नहीं लेकिन,
दिल तरसता है तुमसे बात करने के लिए..!!
काश कोई होता हमारा भी जो गले से लगा कर,
पूछता क्यों इतने उदास रहते हो आजकल..!!
बहुत कुछ है कहने को पर न जाने क्यों,
अब कुछ न कहु वही बेहतर लगता है..!!
सोचा था की तुम औरो की तरह बेवफानहीं निकलोगे,
पर तुमने तो बेवफाई की हद ही पार कर दी..!!
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज़ बिजी होने का बहाना मत बनाओ..!!
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है..!!
हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है..!!
एक बात सिखाई है ताजुर्वे ने हमें,
एक नया दर्द ही पुराने दर्द की दवा है..!!
अब कोई दर्द दर्द नहीं लगता,
तेरे दिये हुए दर्द तो कमाल कर गए..!!
दर्द के एहसास दिल से मर गए,
जख्म अपने इतना असर कर गए..!!
चाहत है यह दिल्लगी या यूंही मन भरमाया है,
याद करोगे तुम भी कभी किसी से दिल लगाया है..!!
जिसके दिल पर भी क्या खूब गूजरी होगी,
जिसने इस दर्द का नाम मोहब्बत रखा होगा..!!
जख्म ही देना तो पूरा जिस्म तेरे हवाले था,
बे रहम तूने वार किया वो भी दिल ही वार किया..!!
सारे दर्द मुझे ही सौप दिए,
ऊपर वाले को इतना भरोसा था मुझ पे..!!
आजकल नहीं चलता प्यार जन्म जन्मों का,
लोग अपना मतलब निकाल कर मुँह फेर लेते हैं..!!
खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता..!!
दुआ करना की दम भी उसी दिन निकले,
जिस दिन तेरे दिल से हम निकले..!!
अब किसी से न करेंगे प्यार इस तरह,
अब न झेलना पड़ेगा जख्म इस तरह..!!
नंबर तो आज भी सेव है फोन में बस बात नही होती,
तुझे याद न करूं ऐसी कोई रात नही होती..!!
एक बात बोलूं कुछ दर्द ऐसे मिले हैं जिन्दगी में,
जिन्होंने जान भी ले ली और जिन्दा भी छोड़ दिया..!!
बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं, कभी रुला देती हैं..!!
इजाजत तो दी थी मैंने हर शरारत की तुमे,
पर तुमने जो तोडा वो दिल था मेरा..!!
इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी,
चोट लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी खामोशी ने मुझे दिया है..!!
एक दिन हमारी आँखों ने भी थक कर हमसे कह दिया,
ख्वाब वो देखा करो जो पुरे हो रोज रोज हमसे रोया नहीं जाता ..!!
ये दुनियाँ भी बड़ी अजीब है,
जीने को कहती है पर जीने नहीं देती..!!
सुना था कभी किसी से ये मोहब्बत की दुनिया है,
हमने भी दिल लगा के देखा तो ये जाना, मतलब की दुनिया है..!!
हम भी फूलों की तरह अक्सर तनह रहते है,
कभी टूट जाते है तो कभी कोई तोड़ देता है..!!
अँधेरा मिटा कर शहर छोड़ जाऊँगा,
एक रोज फिर तेरा शहर छोड़ जाऊंगा..!!
मरता नहीं कोई किसी के बगैर ये हकीकत है जिंदगी,
लेकिन सिर्फ सांस लेने को जीना तो नहीं कहते..!!
उसका मिलना तकदीर में था ही नहीं,
वरना मैंने क्या कुछ नहीं किया उसे पाने के लिए..!!