Ignore Status

Ignore Status Thumbnail

Ignore Status & Quotes in Hindi

इश्क तो उनको भी है हमसे लेकिन उनके पास,
गजब का हुनर है हमारी मोहब्बत को इग्नोर करने का..!!

नफरत हो गई है खुद से जबसे तुमसे मोहब्बत की है,
नजरअंदाज तुम करते हो हमें और सजा हमने खुद को दी है..!!

आज नजर में रखा कल नजरअंदाज कर दिया,
ऐसा नहीं चलता है यार जब मन किया तब इस्तेमाल कर लिया..!!

ऐसा नहीं है की मैं अब उन्हें और नहीं चाहता,
अब उनका हमे यूँ अनदेखा करना,
हम से और देखा नहीं जाता..!!

अब यूँ ना जा मेरे प्यार को अनदेखा कर,
मेरी जुबां झूठी लग रही है तो कम से कम,
एक दफा तो इन सच्ची आँखों में देखा कर..!!

मैं प्यार करता हूँ आपसे इसलिए भाव देता हूँ,
वरना Ignore करने में मैंने PhD कर रखी है..!!

नजरो के सामने मगर दिल से बहुत दूर था,
इन दूरियो में तुम्हे इग्नोर करना हमे मंजूर था..!!

आप अगर किसी को ज्यादा भाव दोगे तो,
वह आपको रद्दी के भाव समझने लगता है..!!

कुछ यूँ वो अपना प्यार बयां कर रहे है,
आजकल वो हमे नज़रअंदाज़ कर रहे है..!!

किसी को इतना भी इग्नोर मत करो,
कि वह तुम्हारे बिना जीना सीख जाए..!!

जिन रिश्तो में अपनापन और प्यार नही होता,
उन रिश्तो को इग्नोर करना ही अच्छा होता है..!!

जिन रिश्तों में मतलब होता है,
वहां आपके प्यार और फीलिंग्स को इग्नोर किया जाता है..!!

यह बहुत मज़ेदार है कि कैसे दोस्त,
हमें भूल जाते हैं जब उनका मतलब ख़तम हो जाता है..!!

इतनी हिम्मत मुझ में नहीं कि,
मेरा कोई ख़ास मुझे देख के अनदेखा कर दे..!!

भगवान करे कोई तुम्हें इतना Ignore करे,
और तुम्हें अकेलेपन से भी ज्यादा बुरा लगे..!!

जब आपको हमेशा नजरअंदाज किया जाता रहे,
तब आपकी आगे बढ़ने की हिम्मत टूट जाती है..!!

दुख तब होता है जब आप किसी के लिए खुद को बदल लेते हैं,
और फिर भी आपको नजरअंदाज किया जाता है..!!

हर बार जब आप मुझे अनदेखा करते हैं,
तो मुझे आपके साथ बिताये हुए हर पल पर पछतावा होता है..!!

मैंने तुम्हारे लिए सबको नजरअंदाज किया..!!
और तुमने दूसरों के लिए मुझे Ignore किया..!!

दूरी लोगों को अलग नहीं करती,
नजर अंदाज करने से दूरी बनती है..!!

रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कभी कभी,
छोटी छोटी गलतियों को Ignore करना पड़ता है..!!

किसी की आदत बन जाये गलती करना तो,
उसे इग्नोर नहीं किया जा सकता..!!

अपना बनाकर यूँ नजरअंदाज न कर,
गलती हो गयी हो तो माफ़ कर..!!

जो आपकी कमियों पर ज्यादा गौर करें,
कृपया करके उन्हें इग्नोर करें..!!

जब आपको कोई इग्नोर कर रहा है,
समज लेना उसका उसका मन आप से भर रहा है..!!

मैंने सब कुछ Ignore किया हैं,
वरना तुम तो मुझे कब का खो देते..!!

तू मुझे अपनी जगह रख के देख,
एक बारी जरा इग्नोर होक तो देख..!!

नजर अंदाज जितना करना है कर लो,
अन्दाजा उस दिन का भी कर लो,
जब हम नजर नहीं आयेगे..!!

ऑनलाइन होकर भी वो जवाब नहीं देती है,
मेरे मैसेज को पढ़कर भी इग्नोर कर देती है..!!

कभी किसी ऐसे सख्स को इग्नोर मत करना,
जो आपके लिए पूरी दुनिया को इग्नोर करता हो..!!

ज़िन्दगी जीने का कुछ यूँ अंदाज़ कीजिए,
जिनकी नज़र में खटकते हैं,
आप ऐसे लोगों को नज़रअंदाज़ कीजिए..!!

खुबसूरत लोग हमेशा अच्छे नहीं होते,
लेकिन अच्छे लोग हमेशा खुबसूरत होते है..!!

जो कभी डरी ही नहीं मुझे खोने से वो क्या,
अफसोस करती होगी मेरे ना होने से..!!

Scroll to Top