Alone Status in Hindi
झूठे वादों और झूठे लोगों से,
तन्हाई सौ गुनी बेहतर है..!!
सभी लोग अकेले आते हैं अकेले जाते हैं,
और कुछ लोग ज़िन्दगी भी अकेले बिताते हैं..!!
अगर आपको हर किसी का साथ पसंद होता है,
तो दुनिया के सबसे अकेले व्यक्ति आप है..!!
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू..!!
दर्द दिलो के कम हो जाते,
मैं और तुम अगर हम हो जाते !
जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं..!!
कभी किसी को तो मेरी याद आएगी,
एक दिन मेरी तन्हाई मिट जायेगी..!!
हर लम्हा तेरे साथ त्यौहार सा लगता है,
और तेरे बिन ये दिल बीमार सा लगता है..!!
कभी खुद से बातें करो दिल दिमाग को,
और दिमाल दिल को काम से मिस कर रहा है..!!
कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं..!!
किसी का साथ भी अकेलापन दे कर जाता है..!!
अकेले रहकर जिसे अकेलेपन का एहसास ना हो,
उसने अपने भीतर खुद को ढूंढ लिया है..!!
आप खुद को भी अपने लायक नहीं समझते,
तभी तो खुद को अकेला पाते है..!!
अगर एक नज़रिये से देखें तो हर एक इंसान अकेला ही है,
जो साथ दिखते है वो दरअसल समझौता कर चुके है..!!
अकेले रहना इतना भी मुश्किल नहीं है,
कभी भीड़ से निकल कर उस भीड़ को जरा देखिये तो सही..!!
अकेलापन कोई बीमारी नहीं,
बल्कि मन की सर्वश्रेष्ठ अवस्था है..!!
अकेला रहने वाला इंसान किसी का दिल जीते या ना जीते,
किसी का दिल कभी नहीं दुखा सकता..!!
मुझे गिरे हुए पत्तों ने सिखाया है,
बोझ बन जाओगे तो अपने भी गिरा देंगे..!!
अगर मैं मर जाऊ तो रोना मत,
ये सोचकर खुश हो जाना कि जिन्दगी से एक Tension चला गया..!!
मैने आज तक हर रिश्ते दिल से और सच्चाई से निभाये हैं,
लेकिन मिला कुछ भी नहीं आंसुओ के सिवा..!!
बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है…!!
जो मेरे बिना खुश हैं,
मै उसे क्यों परेशान करू..!!
आखिर कैसे भुला दे हम उन्हें,
मौत इंसानो को आती है यादों को नहीं..!!
टूट कर चाहा था तुम्हे,
और तोड़ कर रख दिया तुमने मुझे..!!
दिल धोखे में है,
और धोखेबाज दिल में..!!
तेरे होने तक मैं कुछ ना था,
तेरा हुआ तो मैं बर्बाद हो गया..!!
इंसान का अकेलापन हर किसी से नहीं,
अपने ही जैसे किसी दूसरे का साथ पाकर खत्म होता है..!!
इंसान अकेलेपन का नहीं,
किसी के साथ का शिकार बनता है..!!
आपकी अच्छी आदतें ही,
आपके अकेलेपन की सच्ची साथी है..!!
अक्सर दो इंसान साथ आकर एक-दूसरे का अकेलापन नहीं,
सिर्फ अपना-अपना अकेलापन दूर करना चाहते है..!!
सच ये कड़वा है की अगर कोई आपके साथ है,
तो वह आपकी कीमत लगा चूका है..!!
अकेला वह नहीं जो अकेला दिख रहा है अकेला वह है,
जो किसी के साथ रहकर अकेलापन महसूस कर रहा है..!!
अगर आपका साथ हर किसी को पसंद आ जाता है,
तो हो सकता है की आप एक उम्दा अभिनेता है..!!
आप सबसे ज़्यादा अकेले तब होते है,
जब आप किसी का साथ पाने की कोशिश में होते है..!!