Hindi Status (Best Status in Hindi)
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की आप सही राह पर हैं..!!
जीवन में गिरना भी अच्छा है औकात का पता चलता है,
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को तो अपनों का पता चलता है..!!
किसी को चाह कर छोड़ना बहुत आसान है,
लेकिन छोड़ कर चाहना इश्क कहलाता है..!!
जो इंसान अपने दिल का दर्द नही बता पाता,
उसे ही गुस्सा सबसे ज्यादा आता है..!!
आप जितना कम बोलोगे,
लोग आपको उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे..!!
कुछ तारीखें बीतती नहीं,
तमाम साल गुज़रने के बाद भी..!!
जितना बदल सकते थे बदल लिया खुद को,
अब जिसको तकलीफ है वो अपना रास्ता बदले..!!
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे है हम,
जिसके कभी हो ही नही सकते उसी के हो रहे है हम..!!
आसमां पर नजर बेशक टिकाए रखिए,
पर जमीं पर पैर भी जमाए रखिए..!!
माचिस को तो लोग यूं ही बदनाम कर रहे हैं,
असली आग तो आज भी हमारे टशन से लगती है..!!
वो कहते हैं नादानियां करने लगा है तू,
बचपन को फिर से जीने की चाहत में..!!
वो कहते हैं किसी ने बदल दिया है तुझको,
मैं कहता हूँ दो अक्षर नाम के आगे लगाने की चाहत ने..!!
पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती,
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं..!!
हजारों अपने हैं पर,
याद सिर्फ तुम आते हो..!!
बहुत खूबसूरत है मेरे ख्यालों की दुनिया,
बस तुमसे शुरू और तुम पर ही खत्म..!!
तुम मेरी जिंदगी हो,
और मुझे मेरी जिंदगी से मोहब्बत है..!!
मत पूछो कैसे गुजरता है हर पल तुम्हारे बिना,
कभी बात करने की हसरत कभी देखने की तमन्ना..!!
तुम्हे कम बताया जा रहा है,
मैं बहुत ज्यादा बुरा हूं..!!
हमारे बारे में अंदाजा मत लगाओ,
हमने खामोश रहकर भी कांड बहुत किए हैं..!!
सबसे बड़ा हथियार तो दिल है,
प्रधान अगर ये ना कांपा तो पूरी दुनिया कांपेगी..!!
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत के गुण गाते हैं..!!
दुनिया की कोई परेशानी,
आपके साहस से बड़ी नहीं है..!!
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी..!!
यदि किसी काम को करने में डर लगे,
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है..!!
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा..!!
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना,
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते..!!
जब तक शिक्षा का मकसद नौकरी पाना होगा,
तब तक समाज में नौकर ही पैदा होंगे मालिक नहीं..!!
किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो..!!
अगर सफलता पानी है दोस्त तो कभी वक़्त और हालात पे रोना नहीं,
मंजिल दूर ही सही पर घबराना मत दोस्तों,
क्योंकि नदी कभी नहीं पूछती कि समन्दर अभी कितना दूर है..!!
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना अच्छे दिन नही आते..!!
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो बंद होने पर दोनों बोझ लगते है..!!
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल,
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊंगा..!!
जिंदगी में जो भी हासिल करना हो उसे वक़्त पर हासिल करो,
क्यूंकि जिंदगी मौके कम और धोके ज्यादा देती हैं..!!
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छिन लेती है..!!
हमें समझने के लिए आपका,
समझदार होना बहुत जरूरी है..!!
प्यार से भी बढ़कर एक चीज होती है,
जनाब जिसे दोस्ती कहते है दोस्त..!!
ना किसी से बराबरी ना किसी की होड,
अपनी जिंदगी और अपनी मौज..!!
जहाँ दिल लगता है
वहाँ हम जान लगा देते है..!!
पानी अगर शांत है तो,
गहराई से मजाक नहीं करते..!!
हम खराब लोगों में एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम आते हैं..!!
किस्मत में तुम हो या ना हो,
दिल में हमेशा तुम रहोगे..!!
तुम मानो या ना मानो लेकिन जो मोहब्बत तुमसे की है,
वो ना किसी से की थी और ना करेंगे..!!
किसी के बिना जी तो सकते हैं,
पर खुश कभी नही रह सकते..!!
सबसे मुश्किल है समेटना,
बाते हो, रिश्ते हो या फिर टूटा दिल..!!
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं..!!
हम थोड़े से बारूद क्या हुए जनाब,
पूरा मोहल्ला माचिस बना फिरता है..!!
किसी के रहते हुए कदर कर लेना,
उसके जाने के बाद किए पछतावे से कहीं बेहतर है..!!
गलती करने पर मिली सजा से सिख मिलती है
पर दर्द वो सजा देती है जो बिना कोई गलती के दी जाती है..!!
कोई तो कह देता है दुनिया प्रेम से चलती है,
तो किसी से सुना है हमने दुनिया दोस्ती से चलती है,
पर असल में तो यही पाया है,
दुनिया तो मतलब से चलती है..!!
जिंदगी में पैसे चाहे कम कमा लो पर रिश्ते भरपूर बना के चलो,
मुसीबत के समय पैसा भी अपनो के साथ से ही काम आता है..!!
जब तक सांसे है तब तक किसी चीज का अंत नहीं है
आपकी हर मेहनत एक नई शुरुआत को जन्म देती है..!!
एक लम्हा ही है जो दिल में ठहर जाता है,
समय तो हर पल के साथ बदल जाता है..!!
ATTITUDE तो बच्चे दिखाते है,
हम तो लोगो को उनकी औकात दिखाते है..!!
तेरे पापा से कह दे कभी हमारा इलाक़ा घुमकर देखे,
सिर्फ नाम ही काफ़ी है उनके जमाई का..!!
थोड़ी मोहब्बत तो तुझे भी होगी मुझसे रना
इतना वक़्त बर्बादना करती सिर्फ एक ल तोड़ने में..!!
कुछ तो हूँ मैं तेरे लिए चाहे गैर ही सही,
मुझे तो लगा अपना कोई रिश्ता ही नहीं..!!
अब तेरी बातों से लगने लगा है,
की अब तू किसी और की बातो में आ गया है..!!
किसी ने धूल क्या झोखी आँखों में,
कम्बख्त पहले से अच्छा दिखने लगा..!!