Desh Bhakti Status

Desh Bhakti Status Thumbnail

Desh Bhakti Status & Quotes in Hindi

कर चले हम फ़िदा जान व तन साथियों,
अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों..!!

चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा,
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में..!!

आओ झुकर सलाम करे उनको जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है,
खुसनसीब है वो खून जो देश के काम आता है..!!

ना पूछो जमाने को कि क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ यह है कि हम हिंदुस्तानी हैं..!!

जो अब तक ना खौला वो खून नहीं पानी है,
जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है..!!

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगें,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें..!!

लड़े जंग वीरों की तरह जब खून खौल फौलाद हुआ,
मरते दम तक डटे रहे वो तब ही तो देश आजाद हुआ..!!

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!

कभी सनम को छोड़ के देख लेना कभी शहीदों को याद करके देख लेना,
कोई महबूब नहीं है वतन जैसा यारो देश से कभी इश्क करके देख लेना..!!

बहुत अज़ीज़ है अपने वतन की ख़ाक हमें,
जो ख़्वाब आँखों में आया वो मोतबर आया..!!

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा,
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा,
मज़हब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं,
हम वतन है हिन्दोस्ताँ हमारा..!!

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है,
उछल रहा है ज़माने में नाम ए आज़ादी..!!

आन देश की शान देश की देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान हैं..!!

आजादी की कभी शाम नही होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नही होने देंगे,
बची हो जो इस बूँद भी गर्म लहू की,
तब तक भारत के आंचल नेलाम नही होने देंगे..!!

दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त,
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू ए वफ़ा आएगी..!!

ना जन्नत मैंने देखी है ना जन्नत की तवक्क़ो है,
मगर मैं ख़्वाब में इस मुल्क का नक़शा बनाता हूँ..!!

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं..!!

ऐ वतन जब भी सर ए दश्त कोई फूल खिला,
देख कर तेरे शहीदों की निशानी रोया..!!

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा नशा ये हिन्दुस्तान की शान का हैं..!!

मर मिटे इस मिट्टी के लिये जो स्वर्ग से भी प्यारी हैं,
बाहें खोल ए मातृभूमि दुनिया में सबसे प्यारी हैं..!!

चलो फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
सुनहरा रंग है गणतंत्र का शहीदों के लहू से,
ऐसे शहीदों को हम सब सर झुकाते हैं..!!

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है..!!

मर मिटे इस मिट्टी के लिये जो स्वर्ग से भी प्यारी हैं।
बाहें खोल ए मातृभूमि दुनिया में सबसे प्यारी हैं..!!

चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले,
शहीदों के दिल में थी वो वाला याद करलें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर,
देशभक्तों के खून की वह धारा याद कर ले..!!

कुछ कर गुजरने की गर तमन्ना उठती हो दिल में,
भारत माँ का नाम सजाओ दुनिया की महफिल में..!!

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!

जो भी हिन्दुस्तान को मिटाना चाहेगा,
वो मिट्टी में मिल जाएगा..!!

अपनी आज़ादी को हम हरगिज़ मिटा सकते नहीं,
सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं..!!

मेरे देश तुझको नमन है मेरा,
जीऊं तो जुबां पर नाम हो तेरा,
मरूं तो तिरंगा कफन हो मेरा..!!

मन को खुद ही मगन कर लो,
कभी कभी शहीदों को भी नमन कर लो..!!

दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगें,
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें..!!

चाहता हूँ कोई नेक काम हो जाए,
मेरी हर साँस देश के नाम हो जाए..!!

Scroll to Top