Bhai Behan Status

Bhai Behan Status Thumbnail

Bhai Behan Status in Hindi

जीवन के भाग दौड़ में कुछ रिस्तें छूट जाते है,
लेकिन भाई बहन का रिश्ता कभी नहीं छूटता..!!

बहना तेरे हर गम को अपना बनाऊंगा मै,
खुद रोकर भी तुझको हंसाऊँगा मै..!!

रक्षा उसकी हमेशा करूँगा, कोई भी आंच उसे आने ना दूंगा,
प्यारी बहन तेरे लिए तो जान भी कुर्बान कर दूंगा..!!

भाई बहन की दोस्ती सबसे पहली,
और सबसे अलग होती है..!!

मेरे मस्त मस्त दो नैन,
तू मेरा भाई मै तेरी बहन..!!

भाई बहन का रिश्ता खास होता है,
हर मुश्किल में भाई बहन के साथ होता है..!!

जब एक बहन परेशान होती है तो,
दूसरी बहन उसकी परेशानी पर परेशान हो जाती है..!!

खुशनसीब होते है वो भाई बहन जिनके हिस्से में,
भाई और बहन दोनों का प्यार होता है..!!

भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा,
तब इस बात से जरुर घबराया होगा,
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का,
तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा..!!

मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है,
तो बड़ी बहन होती है..!!

भाई के नजरो मे अपनी बहन,
से अच्छी कोई लड़की नही..!!

अगर बचपन में शरारतें नहीं होती,
तो भाई बहन का रिश्ता इतना प्यारा नहीं होता..!!

अक्सर याद आजाता है वो बीता हुआ लम्हा,
तेरी प्यारी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना..!!

तेरा दामन खुशियो से भरा रहे ऐसी है कामना मेरी,
तू है प्यारी सी बहना मेरी..!!

खुश नसीब हैं वो बहन जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
चाहे कुछ भी हालात हो ये रिश्ता हमेशा साथ होता है..!!

मेरी बहन मेरी जान है,
उस पर सब कुछ कुर्बान है..!!

अपने भाई पर रख पूरा विश्वास भगवान् और खुदा पर आस्था,
मुश्किलें चाहे जैसी भी हो निकाल लेंगे कोई आसान रास्ता..!!

प्यार मे यह भी जरूरी है बहनो की,
लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी है..!!

रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई,
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन..!!

भाई बहन उतने ही करीब होते है,
जितनी हमारी दोनो आँखे..!!

भाई से ज्यादा ना कोई उलझ्ता है,
ना भाई से ज्यादा कोई समझता है..!!

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता..!!

ऐ ख़ुदा मेरी दुआओं में इतना असर रहें,
फूलों से भरा सदा मेरी बहना का घर रहें..!!

वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड ना हो तो चलता है,
लेकिन रक्षाबंधन पर बहन न हो तो बहुत फरक पड़ता है..!!

खुशनसीब है वो बहन जिसके सर पे भाई का हाथ होता है,
चाहे कुछ भी हालात हो ये रिश्ता हमेशा साथ होता है..!!

अपनी बहन को बहुत चाहते भाई है,
पर इनकी किस्मत में होती जुदाई है..!!

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करे वो उसी वक़्त पूरी हो जाए..!!

आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस पास हैं..!!

बचपन मे शरारत करने का इरादा न होता,
मेरी प्यारी बहन तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता..!!

बहन तुम मेरी वह दोस्त हो,
जिससे मै लड़ तो सकता हूँ,
पर कभी बिछड़ नहीं सकता..!!

याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज मे भाई कहकर बुलाना..!!

बहने होती है प्यारी, बातें करती है निराली,
खुशियां देती है बहुत सारी..!!

Scroll to Top