Bhai Status (Brother Status in Hindi)
भाई ही होता है जिसका दिल इतना बड़ा होता है,
लाख गलतियां करने के बाद भी अपना लेता है..!!
मेरा भाई मेरा सबसे अच्छा दोस्त है,
कोई भी उसकी जगह नहीं ले सकता..!!
कभी-कभी भाई होने की फीलिंग,
सुपरहीरो होने की फीलिंग से भी बेहतर होती है..!!
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुःख में साथ देने वाले भाई अनमोल होते हैं..!!
दीवारें घर तो बांट सकती है,
लेकिन दो भाइयों का प्यार नहीं बांट सकती..!!
भाई के प्यार जैसा कोई दूसरा प्यार नहीं..!!
मैं बहुत भाग्यशाली हूँ क्यूंकि मेरे पास,
आप जैसा लाखों में एक भाई है..!!
दुश्मन की क्या औकात,
जब मेरा भाई है मेरे साथ..!!
चाहें कितनी भी पतली क्यों न हो जाऊ,
भाई हमेशा कहता हैं कम खाया कर मोटी..!!
दुश्मन भी थर-थर कापता है,
जब भाई का हाथ सर पर होता है..!!
मेरी वो हिम्मत है, मेरा वो सहारा है,
भाई मेरा मुझे मेरी जान से भी प्यारा है..!!
अपनी स्टाइल को देखकर सबकी जलती हैं,
क्योकि इस शहर में सिर्फ तेरे भाई की चलती हैं..!!
भगवान भी उसकी मदद करता है,
जो अपने भाई की मदद करता है..!!
हुकूमत वही करता है जिसके दिलो पे राज होता है,
यू तो गली के मुर्गे के सिर पे भी ताज होता है..!!
लड़की ने कहा मुझे ऐसे ना देख,
मेरे भाई ने देख लिया तो तेरी आँखें नहीं रहेगी,
मैंने कहा धीरे बोल पगली मेरे भाई ने सुन लिया तो,
तेरा भाई नहीं रहेगा..!!
जरूरत है मुझे कुछ नए नफरत करने वालों की,
पुराने वाले तो अब भाई को चाहने लगे हैं..!!
खुल के जीना सिखाता हैं और,
परेशानियों से कैसे निपटा जाये यह सिर्फ भाई ही सिखाता हैं..!!
जब मेरे पीछे मेरे भाई का साथ हैं तो,
मेरे हौसले किस प्रकार बुलंदियों को छूने से डर सकते हैं..!!
भाई पर रख विश्वास और ख़ुदा पर आस्था,
मुश्किले चाहें जैसी भी हो निकाल लेंगे कोई रास्ता..!!
पहनता है रंग-बिरंगी टाई,
तभी तो हीरो लगता है अपना भाई..!!
भाईयों में अक्सर दिल से दिल का रिश्ता होता हैं,
भाई बस भाई नहीं वो एक फ़रिश्ता होता हैं..!!
दुनिया में सब चीज मिल जाती हैं,
पर भाई वाला प्यार नहीं मिलता हैं..!!
भाई से नफ़रत करना आदत है ख़राब,
इसने कर दिया है कितनों को बर्बाद..!!
दुनियादारी अपनी जगह,
लेकिन भाई तेरी यारी की दिल में जगह..!!
भाई पर मुसीबत आये तो भाई संभाल लेता हैं,
दम इतना होता है कि पीछे हटने का नाम नहीं लेता हैं..!!
मेरा भाई है मेरी शान,
इस पर है सब कुर्बान..!!
LUCK तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन मेरा भाई तो GOOD LUCK है..!!
भाइयों के बीच अगर झगड़ा ही नहीं होगा,
तो उनके रिश्ते में और निखार किस प्रकार आ पायेगा..!!
इस बात से भले ही दुनिया जले,
मेरे हिस्से की ख़ुशी मेरे भाई तुझको मिले..!!
घर में जब कोई आपके साथ नहीं होता,
भाई तब भी आपके साथ खड़ा होता हैं..!!
मेरी आंखों का प्रकाश था, कर गया तू अंधेरा,
कभी ना हटेगा यह अंधकार, चाहे कितना भी हो जाए सवेरा..!!
रिश्तों से बढ़कर आज पैसा हो गया,
शायद इसलिय भाई-भाई का दुश्मन हो गया..!!