Maa Status in Hindi
जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ..!!
कोई फर्क नहीं पड़ता आपकी उम्र कितनी है,
कभी कभी आपको सिर्फ माँ की ही जरूरत होती है..!!
अपनी माँ के लिए क्या लिखूं मैं,
माँ ने तो खुद मुझे लिखा है..!!
वो उतरने नहीं देती कोई भी परेशानी असमान से,
मेरी माँ की दुआओं ने उसे रोक के रखा है..!!
दुनिया में मेरी इतनी जो शौहरत है,
ये सब मेरी माँ की बदौलत है..!!
तेरे आँचल में मुझे बहुत सुकून मिलता है,
जिंदगी खुशनुमा लगती है जीने का जुनून मिलता है..!!
लोग चले हैं जन्नत पाने के खातिर,
बेखबरों को इत्तला कर दो की माँ घर पर ही है..!!
घर की माँ को खुश रखो,
मंदिर वाली माँ अपने आप खुश हो जाएगी..!!
दुनिया में सबसे अच्छी दवा एक माँ का गले लगाना है..!!
जज्बात अलग है पर बात तो एक हैं,
उसे माँ कहू या भगवान बात तो एक है..!!
मेरी दुनिया माँ पर ही शुरू होती है,
और माँ पर ही ख़त्म होती है..!!
इंसान वही बनता है,
जो माँ उसको सिखाती है..!!
वक्त बदला लोग बदले जो नहीं बदला,
वो थी सिर्फ मेरी माँ !!
लबों पे उसके कभी बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती..!!
माँ के लिए कोई दिन खास नहीं होता,
माँ है तो जिंदगी का हर दिन खास है..!!
मुझे पूरा भरोसा है की अगर सारे देशों की माएं मिल पातीं,
तो और युद्ध नहीं होते..!!
माँ की दुआ इस दुनिया की सबसे बड़ी दौलत है,
जो समझा नहीं वो फ़क़ीर आज तक है..!!
साथ छोड़ देती है दुनिया पर वो कभी नहीं बदलती है,
हालात कैसे भी क्यों न हो माँ हमेशा अपने बच्चों के साथ चलती है..!!
मैं जो कुछ भी हूँ या होने की आशा रखता हूँ,
उसका श्रेय मेरी माँ को जाता है..!!
मुझे तो अपने हाथ की हर एक ऊँगली से बहुत प्यार है,
नाजाने माँ ने कौनसी ऊँगली पकड़ कर..!!
अगर किसी बच्चे को सफलता मिलती है,
तो उससे पहले उसकी माँ सफल हो जाती है..!!
माँ वो है जो अपने आप से ज्यादा अपनों को संभालती है..!!
भगवान से भी बड़े माँ बाप होते है,
क्युकी भगवन सुख दुःख दोनों देता है,
परन्तु माता पिता सिर्फ दुःख देते है..!!
हजार के नोटों से तो बस अब जरूरत पूरी होती है,
मजा तो माँ से मांगे एक रूपये के सिक्के में था..!!
माँ का होना भी किसी खजाने से कम नहीं है..!!
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी..!!
दवा गर काम ना आये तो नजर भी उतारती है,
ये माँ है साहब हार कहाँ मानती है..!!
एक ऐसा डॉक्टर जिसे डिग्री की ज़रुरत नहीं होती,
वो है माँ..!!
माँ तो वो फरिश्ता है जिसकी कोख से,
जन्म लेने के लिए भगवान भी तरसते हैं..!!
हर कामयाब शख्स के पीछे उसकी मां की दुआ होती है..!!
घुटनों से रेंगते-रेंगते जब पैरों पर खड़ा हो गया,
माँ तेरी ममता की छाँव में जाने कब बड़ा हो गया..!!
दुनिया मे सच्चा प्यार तो केवल माँ-बाप ही करते है,
बाकी सब तो प्यार का दिखावा करते है..!!