Heart Touching Status in Hindi
मोहब्बत में उस शख्स से हारे हैं,
जो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे हैं..!!
वादे का पता नहीं लेकिन जब तक,
ज़िंदगी रहेगी तब तक आपके साथ चलेंगे..!!
करीब सिर्फ उसके रहो,
जो आपसे दूर ना रह सके..!!
इस दो पल की जिंदगी में,
हज़ार बार मर चुके हैं हम..!!
आप अच्छे हैं तो आपके साथ अच्छा ही होगा,
ये सब बस कहने की बात है..!!
जो आपके जज्बातों की कदर ना करे,
उसके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवाकूफी है..!!
उस इंसान से दूर हो जाओ,
जिसको आपके होते हुए भी किसी और की जरूरत हो..!!
जब बहुत कुछ होता है कहने को,
तब इंसान अक्सर ख़ामोश रहने लगता है..!!
बहुत हँसने वाले लोग अक्सर,
अपने लिए दुआ में मौत माँगते हैं..!!
रंगों में वो रंग कहाँ,
जैसे रंग लोग बदलते हैं..!!
मोहब्बत में उस शख्स से हारे हैं,
जो कहता था कि हम सिर्फ तुम्हारे हैं..!!
काश तुम मेरी मोत होती ,
यकीन तो रहता की एकदिन आओगी जरूर..!!
गले लगाना है तो जीते जी लगा लो,
कफ़न में लिपटे को गले लगाया भी तो क्या लगाया..!!
कहीं ऐसा ना हो जब तक उन्हें एहसास हो,
वक़त मुझे उनसे बहुत दूर ले जा चुका हो..!!
मुझे छोड़ कर अगर बो खुश हैं तो शिकायत कैसी,
अब मैं उसे खुश भी ना देख सकूँ तो महोब्बत कैसी..!!
नींद आयेगी तो इस तरह सोयेंगे,
की लोग मुझे जगाने के लिए रोयेंगे..!!
कुछ पल के लिए अपनी सांसे रोक कर देखो,
बस इतनी ही तकलीफ देती है तुम्हारी जुदाई हमें..!!
किसी का दिल कभी इतना भी मत दुखाओ,
की खुदा के सामने वो तुम्हारा नाम लेकर रो पड़े..!!
जब तेरी याद आती है ना, ये आँखें तो मान जाती है ,
पर ये कम्बख्त दिल रो पड़ता है..!!
हम तो जिनदगी में पहले भी तनहा थे,
तुमने छोड़कर कौन सा कमाल कर दिया..!!
टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर,
चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में..!!
लिखना तो ये था कि खुश हूँ तेरे बगैर भी,
पर कलम से पहले आँसू कागज़ पर गिर गय..!!
ना चाहा था कभी कुछ तुम्हें चाहने से पहले ,
तुम मिल जो गए खवाइशें पूरी हो गई..!!
तुम मौत भी बन जाओ तो तुम्हारी क़सम,
हम फिर भी तुमसे मिलने की दुआ करेंगे..!!
हस् कर सेह लेता हूँ इस दर्द को,
क्योंकि देने वाले भी तो अपने ही है..!!
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं,
जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए..!!
मोहब्बत तो मैं भी बहत करता हूँ,
बस कभी दिखावा नहीं किय..!!
यूं तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू..!!
मोहब्बत है तो कबुल करो सरेआम,
वो जो बन्द कमरो मेँ होता है उसे हवस कहते है..!!
इश्क़ का तो कुछ ऐसा असर है दोस्तों,
उसकी दी हुई चॉकलेट का रेपर भी फेंकने का मन नहीं करत..!!
एक तरफ़ा ही सही Pyar तो Pyar है,
उससे हो या ना हो मुझे तो बेशुमार हैं..!!
बहुत दिन बाद आज उसे देखा,
दिल नहीं भरा लेकिन आँखें भर आई..!!
तेरी हालत से लगता है तेरा अपना था कोई,
वर्ना इतनी सादगी से बर्बाद कोई गैर नहीं करता..!!