Miss You Status in Hindi
नींद तो ठीक ठाक आईं पर जैसे ही आँखें खुली,
फिर वहीं जिन्दगी और फिर वहीं पगली याद आईं..!!
जब भी तुमको याद करते हैं खुदा कसम,
हम अपने आसुओं को नहीं रोख पाते हैं..!!
जागकर रातो में तुम्हे हर पल याद करते है,
हम तुमसे बेइंतहा प्यार करते है..!!
तेरे दीदार का नशा भी अज़ीब हैं,
तुना दिखे तो दिल तडपता हैं,
और तु दिखे हैं तो नशा और चढता हैं..!!
याद तो हमें बहुत लोगो की आती हैं,
पर सच बताये तो तुम्हारी सबसे ज्यादा आती हैं..!!
पलको पर रूका है समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का..!!
ढेर सारी तस्वीरे तो नही है तेरे साथ,
पर मैंने हर ख्वाब में तुम्हे ही देखा है..!!
फिकर में भी तुम हो और जिकर में भी तुम हो,
बस एक ही कमी हैं जो मेरे पास नहीं हो तुम..!!
इंतज़ार भी है उमीद भी है वफ़ा भी है,
बस तुमसे मिलने का नसीब नहीं..!!
कहीं का मुकाबला हो तो बताना यारो,
मेरे पास भी कीसी की यादें बेहीसाब होती जा रही है..!!
मेरे मुकद्दर में तो तेरी याद है,
लेकिन तू जिसके मुकद्दर में है उसे दिल से सलाम..!!
कभी यादें कभी बातें कभी पिछली मुलाकाते,
बहुत कुछ याद आता है तेरी एक याद आने से..!!
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है..!!
नींद तो ठीक ठाक आईं पर जैसे ही आँखें खुली,
फिर वहीं जिन्दगी और फिर वहीं, पगली याद आई..!!
रात भर जागता हूँ एक ऐसे शख्स की यादों में,
जिसे दिन के उजाले में भी मेरी याद नहीं आती..!!
इतनी तो तेरी सूरत भी नहीं देखी मैने,
जितना तेरे इंतज़ार में घड़ी देखी है..!!
कभी किसी का जो होता था इंतज़ार हमें,
बड़ा ही शाम-ओ-सहर का हिसाब रखते थे..!!
मजबूरियों के नाम पर दामन चुरा गये,
वो लोग जिन की मोहब्बतों में दावे हजार थे..!!
तनहा रहना तो सिख लिया, पर कभी खुश ना रह पाएंगे,
तेरी दूरी तो सह लेगा ये दिल, पर तेरे प्यार के बिना जी ना पाएंगे..!!
क्या मंज़र हो अगर ऐसा हो जाए,
तुम याद आते आते खुद ही आ जाओ..!!
साथ लम्हो का और याद बरसों की,
अच्छे लोगों की बस यही बात बुरी लगती है..!!
खुल जाता है तेरी यादों का बाजार सुबह सुबह,
और इसी रौनक में मेरा दिन गुज़र जाता है..!!
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती हैं..!!
कभी बादल सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना,
उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना..!!
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे..!!
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर कि,
तेरे नाम का भी कोई मिल जाए तो भी दिल धड़क जाता है..!!
बारिश के बाद तार पर टंगी आख़री बूंद से पूछना,
क्या होता है अकेलापन..!!
माना कि तुझसे दूरियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं,
पर तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है..!!
चाहे तुझसे बाते हो या ना हो,
पर तेरी फिक्र मुझे हर पल होती रहती है..!!
रोज़ एक नई तकलीफ रोज़ एक नया गम,
ना जाने कब ऐलान होगा की मर गए हम..!!
यादों में थोङे कमजोर हो गए है लेकिन,
ताल्लूक दिल से नहीं टूटेगा यकीन रखना..!!
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती हैं..!!
सब कुछ है लेकिन तेरे बिना ज़िन्दगी ही नहीं है..!!
कहा खो गये है आप या सो गये है आप,
बेवफा तो लगते नही थे पहले क्या अब हो गये है आप..!!