Good Evening Status, Shayari & Quotes in Hindi
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती हैं ,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं..!! Good Evening
हर दिन ढलते वक़्त एक वादा चाहता है,
अगली सुबह फिर वही आज सा,
जीत का इरादा चाहता है..!! शुभ संध्या
बागों में फूल खिलते रहेंगे, रात में दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको मिस करते रहेंगे..!! Good Evening
शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनों के सिवा ना कुछ पास होता है,
आप को बहुत याद करते हैं,
हम यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है..!!
पूछ लो बेशक परिन्दों की हसीं चेहकार से ,
तुम शफ़क़ की झील हो और शाम का मंज़र हूँ मैं..!!
तू बस मेहनत करता जा ना सुबह देख,
ना शाम देख, छोड़ दे मुक़द्दर का पीछा,
करना तू बस अपना मुकाम देख..!!
शाम का समय है कीर्तन में रम जाओ,
सास बहू की धारावाहिक छोड़ो,
ढलती उम्र में ईश्वर के भजन सुनाओ..!!
एक सवेरा ऐसा था जब हँस कर उठते थे हम,
और आज मुस्कुराये बिना शाम हो जाती है..!! Good Evening
शाम में एक बात होती थी,
जब पंछी अपने घौसले में आते थे।
और आज के शाम में एक बात है
जब टीवी सीरियल हमारे घरो में आते हैं..!!
तेरे दूर जाने का दर्द दिल को और तड़पाती है,
तेरी याद लिए खिड़की पर देखता हूं तो शाम हो जाती है..!!
शाम का ये खूबसूरत समा है, सूरज भी अब छुपने लगा है,
अंधेरा हो चला है, पर तू न जाने कहां घूम रहा है..!!
मुझे तेरी मासूमियत तेरी याद दिलाती है,
शाम की यह सुहानी हवा तेरी और खींचे जाती है..!!
अभी तो आसमान से उतरे चाँद से बादल रोशन हो गए,
और उसी रोशनी में आपके नाम एक खूबूरत शाम हो गए..!!
आँधी में भी दीये जला करते हैं,
कांटो में ही गुलाब खिला करते हैं,
खुशनसीब होती है वो शाम,
जिसमें आप जैसे लोग मिला करते हैं..!!
चेहरे पर सितारों सी चमक हो और होटों पर मुस्कान,
दुख का कहीं नाम भी ना हो दुआ है बस,
आप इसी तरह हंसती रहो, सूरज ढलने का शाम ना हो..!!
काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं..!! Good Evening
शाम का ये बहतरीन नज़ारा है,
क्योंकि सूरज जो ढलने लगा है,
तेरा इंतज़ार कर रहा हूं यार,
पर ना जाने तू अब कहां है..!!
दिन की कठोर रोशनी और रात के मृत अंधेरे के बीच,
शाम सबसे प्यारी जगह है आपकी शाम अच्छी बीते..!!
शाम का वक्त होता है सुकून का,
जहां थमने का टेंशन ना हो,
आज की शाम को मैं दुआ करना चाहता हूं,
कि आपकी शाम मंगलमय हो..!!
शाम एक कप चाय के साथ आराम करने,
और कल के लिए खुद को तैयार करने के लिए है..!!
शामें भी आपकी तरह हैं, रंगों और नई आशाओं से भरी हैं,
मैं आपको शुभ संध्या की कामना करता हूं..!! Good Evening
आपका दिन अच्छा रहा या बुरा अब खत्म हो गया है,
शुभ संध्या और कल के लिए शुभकामनाएँ..!!
आपके दिल की धड़कन मेरे कानों को संगीत की तरह लगती है,
मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं..!!
मेरे लिए तुम्हारा प्यार शाम के समय ठीक होने जैसा है,
यह बिना शर्त है और जीवन को आसान बनाता है..!!
शाम शांति का समय है,
जहां रुकने का कोई तनाव नहीं है..!! शुभ संध्या
शाम हुई उनका ख्याल आ गया,
वही जिन्दगी का सवाल आ गया..!! Good Evening
एक शुभ संध्या बहुत छोटी है आपके लिए एक शुभकामनाएं,
मैं आपके शानदार जीवन की कामना करता हूं..!! शुभ संध्या
सूरज ढल रहा है मूड बहुत बढ़िया है,
अपने विचारों को शांत करो सब खिल जाओ,
शाम एक सुखद समय है..!! Good Evening
खुशी एक आभारी दिल,
और एक शांतिपूर्ण दिमाग के पीछे नहीं हो सकती है..!! शुभ संध्या
आज मेरा चुंबन तुम्हारे पास जाता है,
सुंदर व्यक्ति जो अब तक हमेशा खुद को प्रस्तुत करता है..!!
थक गया है सूरज अपने घर को चला जायेगा,
अब तू भी आजा मेरे प्रियतम, कल से सूरज फिर आ जायेगा..!! शुभ संध्या