Best Family Status in Hindi
रोटी कमाना कोई बड़ी बात नही हैं,
लेकिन परिवार के साथ रोटी खाना बड़ी बात हैं..!!
वह परिवार जिसमें एकता होती है,
वह हर तरह से खुश और समृद्ध बनता है..!!
अच्छे संस्कार किसी मॉल से नहीं,
परिवार के माहौल से मिलते है..!!
हर ख़ुशी नही मिलती मोबाइल के पास,
कुछ वक्त बैठा करों माँ-बाप के साथ..!!
हमने जो दुनिया खोजी है,
वो आपको आपके परिवार की तरह प्यार नहीं करती है..!!
घर में साथ रहना ही सिर्फ एक परिवार नहीं कहलाता,
बल्कि एक साथ जीना और सभी की परवाह करना परिवार कहलाता है..!!
मैं हर दिन सोचता हूँ,
अपने परिवार के लिए और बेहतर क्या करूँ..!!
एक सुखी परिवार कुछ नहीं,
बस स्वर्ग से पहले का स्वर्ग है..!!
माँ-बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे..!!
हमारा परिवार ही हमारी असली ताकत होता है..!!
जिस व्यक्ति के परिवार में सौहाद्र होता है,
उस व्यक्ति का जीवन सबसे ज्यादा खुशहाल होता है..!!
जब परिवार साथ होता हैं तो बड़ी से बड़ी,
मुसीबतों का मुकाबला इंसान अकेले कर लेता हैं..!!
राष्ट्र की ताकत,
परिवार की अखंडता से प्राप्त होती है..!!
उनका कंधा खुदा ने ना जाने कितना मज़बूत बनाया है,
हमारी ख्वाहिशों को उठाते हुए माँ बाप ने कभी उफ़ तक नही की..!!
फॅमिली से जो सच्चा प्यार करता है,
वो लाइफ में कभी हार नहीं सकता..!!
धन तो हर कोई कमा लेता है लेकिन,
ख़ुशनसीब वो है जो परिवार कमा लेता है..!!
बेमतलब की जिन्दगी का अब सिलसिला खत्म,
अब जिस तरह की दुनिया उसी तरह के हम..!!
परिवार ही वो शक्ति है जो इंसान को,
ज़िन्दगी की ऊँचाइयों तक पंहुचा सकती है..!!
सांय हसीं और उस पर ऐतबार हो,
चाय की चुस्की साथ में परिवार हो..!!
जब एक व्यक्ति को अपने परिवार खातिर जहाँ से लड़ते देखा है,
तब मैंने हर डर को भी डरते हुए देखा है..!!
जिस व्यक्ति के दिल में अपने परिवार के प्रति,
आदर पूर्ण प्रेम होता हैं वह व्यक्ति जरूर सफल होता हैं..!!
जीवन को अच्छे से जीने का तरीक़ा आपको किसी पाठशाला में नहीं,
बल्कि एक परिवार के अच्छे माहौल से मिलता हैं..!!
पूरी दुनिया में एक परिवार ही ऐसी जगह है,
जहां पर इंसान शांति महसूस करता है..!!
मैं अपने परिवार के प्यार के कारण ही स्वयं को संभाल पाती हूँ..!!
माता-पिता की बातें कभी भी गलत नहीं होती,
वह आपको वही बताते हैं जो उन्होंने सहा और देखा होता हैं..!!
असल में रिश्ते एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए बनाए जाते है,
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नहीं..!!
ख़ुशी के दिन हो अथवा गम की रात,
जो सदा साथ निभाए वो है परिवार..!!
दौलतमन्द और फकीर का फैसला धन से नहीं,
बल्कि उनके परिवार से किया जाता है..!!
बड़े अनमोल है ये खून के रिश्तें, इनको तू बेकार ना कर,
मेरा हिस्सा भी तू ले ले मेरे भाई, घर के आँगन में दीवार ना कर..!!
वह परिवार जिसमें एकता होती है,
वह हर तरह से खुश और समृद्ध बनता है..!!
जो लोग पैसे को परिवार समझते हैं,
वो परिवार का सुख कहाँ पाते हैं..!!