Badmashi Status in Hindi
शान से जीने का शोक है वो तो हम जियेंगे बस,
तूं अपने आप को संभाल हम तो युही चमकते रहेंगे..!!
शराफत का जमाना ही नहीं रहा साहिब,
किसी को इज़्ज़त दो तो वो कमजोर समझने लगते है..!!
अखबार वाला भी हजार बार सोच कर ये खबर छापता है,
क्यों कि मिया भाई से तो सारा शहर कांपता है..!!
अकेला आया था अकेला ही जाऊंगा,
हाँ हारा हूँ एक ना एक दिन जीत के दिखाऊंगा..!!
मेरा कुछ ना ऊखाड सकोगे तुम मुझसे दुश्मनी करके,
मुझे बर्बाद करना चाहते हो तो मुझसे मोहब्बत कर लो..!!
हमारी दुनियां अलग है साहब,
यहां सिक्का नही हमारा नाम चलता है..!!
प्यार से बात करोगे तो प्यार ही पाओगे अगर,
अकड़ के बात की तो मेरी BLOCK LIST में नजर आओगे..!!
मेरी बदमाशी मेरी निशानी है,
आओ कभी हवेली पे अगर कोई परेशानी है..!!
तजुर्बे ने शेर की तरह खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता..!!
अगर तुम उन्हें हद से ज्यादा Attention दोगे,
तो भाई साहब अकड़ तो बड ही जाएगी ना..!!
हम बदमाशी के स्टूडेंट है हम समझते नहीं है,
अपने दुश्मनो को सीधा जान से मर देते है..!!
मेरी औकात से बड़े मेरे सपने है,
मेरे खिलाफ खड़े मेरे अपने है..!!
ये इश्क़ करना छोड दिया यारो वरना हम तो,
आज भी पलट के देख ले तो,
लडकियाँ सोमवार के व्रत शुरू कर दे..!!
हुकूमत तो हमारी आज भी होती साहब,
अगर हमारी कौम में कुछ लोग दलाल ना होते..!!
जो भूल गए उन्हें भूल जाने दो,
सब याद करेंगे मतलब के दिन तो आने दो..!!
जो कल तक मुझे बदमाश कहती,
थी आज वही मुझसे प्यार करती..!!
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अन्दाजा,
वो मुझे सलाम करते है, जिन्हे तू सलाम करता हैं..!!
मान लिया कि तु शेर है पर जादा उछल मत,
हम भी शिकारी है ठोक देंगें..!!
कहाँ तक साथ चल पाओगे,
मुसाफिर नही आवारा हु मैं..!!
वक़्त का पासा पलट भी सकता है,
जो तू भी सह सके वही सितम कर..!!
हमारे सामने आवाज़ नीची ही रखना,
बच्चे गोद लेने से कोई बाप नही बन जाता..!!
कुछ लोग मिल के कर रहे है मेरी बुराई,
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही..!!
अगर लड़ना हो तो मैदान में आना,
तलवार भी तेरी होगी और गर्दन भी..!!
भाई बोलने का हक़ मैंने सिर्फ दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते हैं..!!
नफरत करके क्यों किसी की एहमियत बढ़ानी,
माफ़ करके उसको शर्मिंदा कर देना भी बुरा नहीं..!!
दादागिरी तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधो पर..!!
हम डर के नही,
सब कुछ कर के बैठे है !!
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए..!!
जब ज़िन्दगी तुम्हे दुबारा मौका दे,
तो पुरानी गलतियों को दोहराने की गलती कभी मत करना..!!
न ही तो गाडी है न ही तो बुलेट और न ही कोई हथियार है,
सीने में मेरा जिगरा और दुसरे मेरे जिगरी यार है..!!
तेरा Attitude मेरे सामने चिल्लर है,
क्योकि मेरा style ही उतना Killer है..!!
तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मुहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो..!!
मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना,
पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ..!!